बिना प्रूफ तुरंत लोन देने वाले सुरक्षित मोबाइल Apps, देखें तुलना

Bina proof loan app
Bina proof loan app: इस पोस्ट में हम आपको ऐसी सुरक्षित और विश्वसनीय ऐप के बारे में बताएँगे जिनसे आप बिना इनकम (आय) प्रूफ दिए, आवश्यकतानुसार लोन पा ले सकते हैं. वैसे तो हमें इंस्टेंट लोन लेने से बचना चाहिए क्योंकि इनके इंटरेस्ट रेट यानी ब्याज दरें बहुत जादा होती हैं. हालाँकि कभी कभी ऐसी सिचुएशन हो जाती है जब हमें पैसों की बहुत जादा जरूरत होती है, ऐसे में वे इन एप्स से भी लोन ले सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है –

Instant Loan Apps without Income Proof –

बिना इनकम प्रूफ मांगे लोन देने वाली एप्स को आप 2 केटेगरी में बाँट सकते हैं, पहली जिसमें एप्स ये भी नहीं पूंछती कि आप कमाते हैं या नहीं यानी स्टूडेंट्स या कोई इनकम न करने वालों के लिए, दूसरी जिसमें इनकम होने की जरुरत तो होती है लेकिन एप्स इनकम प्रूफ अपलोड करने के लिए अनिवार्यता नहीं होती.

आपको बता दें, Instant Loan एक तरह के असुरक्षित प्रकार के लोन होते हैं जिसमें प्रायः बैंक या लोन देने वाली संस्था बिना कोई चीज गिरवी लिए लोन अप्रूव करती है. यही कारण है कि इसमें आपको बहुत जादा ब्याज देना होता है.

यहाँ हमने 7 लोन एप्स की तुलना, 8 बड़े पैरामीटर्स के आधार पर की है, पूरी डिटेल पढने के बाद आपको सभी जरुरी जानकारी पता चल जायेगी.

Also Read: 2024 में होम लोन लेने के लिए 5 बेस्ट बैंक

बिना इनकम प्रूफ के इंस्टेंट लोन लेने से पहले जाने ये मुख्य बातें –

  1. इंस्टेंट लोन की ब्याज दरें व प्रोसेसिंग फीस, हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है.
  2. आवेदक के पुराने लोन की स्थिति व सिविल स्कोर जैसे फैक्टर्स भी इंस्टेंट लोन अप्रूवल में अहम् भूमिका निभाते हैं
  3. इनकी ब्याज दरें, अन्य लोन की तुलना में काफी जादा होती हैं.
  4. लोन वापसी में की EMI, महीने वार या निश्चित समय के बाद करनी होती है.
  5. ऑनलाइन तुरंत लोन लेने से पहले कंपनी या बैंक के नियम, RBI रजिस्टर्ड स्टेटस आदि जांचना बेहद जरुरी होता है.

टॉप 7 Bina proof loan apps, देखें लोन लिमिट व वापसी का समय –

 ऐप का नाम  न्यूनतम व अधिकतम लिमिट लोन वापसी का समय
Lazy Pay xpress cash 3 हजार से 5 लाख तक 3 से 60 महीने
Airtel Flexi Credit 5 हजार से 9 लाख तक 3 से 60 महीने
Slice Borrow 5 लाख तक अधिकतम 12 महीने
Money Tap 5 लाख तक अधिकतम 36 महीने
KreditBee 1 हजार से 4 लाख तक 3 से 24 महीने
mPokket (no income) 5 हजार से 30 हजार तक 2 से 4 महीने
Pocketly (no income) 35 हजार तक 2 से 4 महीने

इन इंस्टेंट लोन एप्स से लोन लेने के लिए जरूरी योग्यता –

यहाँ हम जिन 7 Apps के बारे आपको जानकारी दे रहे हैं, उनमें से mPokket और Pocketly ऐसे एप्स हैं जो इनकम के बारे में कोई जानकारी नहीं मांगते, ये एप्स मुख्य रूप से स्टूडेंट्स को व पॉकेट खर्च के लिए लोन देने के लिए जाने जाते हैं.

Airtel Flexi Credit, MoneyTap व KreditBee एप्स में आपको Income proof तो अपलोड नहीं करना पड़ता, लेकिन आपको अपनी कितना कमाते हैं इसका एक अमाउंट भरना होता है.

Lazy Pay Xpress Cash और Slice Borrow एप्स में आपको इनकम बैंक स्टेटमेंट, पैन आधार KYC के माध्यम से अकाउंट लोन वेरिफिकेशन किया जाता है.

Also Read: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

Bina proof loan app की वर्तमान ब्याज दरें –

  1. Lazy Pay xpress cash – 12 से 36 प्रतिशत सालाना
  2. Airtel Flexi Credit – आवेदक की प्रोफाइल के अनुसार
  3. Slice Borrow – 27.77% तक सालाना
  4. Money Tap – 12 से 36 प्रतिशत तक सालाना
  5. KreditBee – 15 से 70 प्रतिशत तक
  6. mPokket (no income) – 71 से 142 प्रतिशत तक सालाना
  7. Pocketly (no income) – 12 से 36 प्रतिशत सालाना

इन एप्स की प्रोसेसिंग फीस और लेट फीस भी देखिए –

ऐप नाम  प्रोसेसिंग फीस  लेट फीस 
Lazy Pay xpress cash 200 रुपये EMI बिल का 4% (मिनिमम 250)
Airtel Flexi Credit 2 से 15 प्रतिशत स्पष्ट नहीं
Slice Borrow 3 प्रतिशत 36.5 प्रतिशत सालाना के हिसाब से
Money Tap 2% के साथ 499 रुपये (सालाना) देय अमाउंट का 15% (min. 350)
KreditBee 3 प्रतिशत के साथ 500 रुपये 0.2% इंटरेस्ट रोज
mPokket 50 से 200 रुपये 8 रुपये रोज
Pocketly 20 से 120 रुपये 1% रोज

 

बिना इनकम प्रूफ के इंस्टेंट लोन कितने समय में मिल जाएगा –

अप्लाई करने के कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद सब सही होने पर, ये एप्स आपको 5 मिनट से 3 दिन के समय अंतराल तक लोन अमाउंट भेज सकती हैं. यहाँ आपको हर लोन के एप्लीकेशन के समय सभी चीजें पता चल जायेंगी. लोन अप्रूवल में ये चीजें बैंक देखती हैं –

  • सिविल स्कोर
  • पुराने लोन की डिटेल
  • डिफाल्टर लिस्ट
  • डॉक्यूमेंट सही हैं या नहीं

किस कंपनी का कस्टमर केयर सबसे अच्छा है –

आपको हमेशा ऐसी लोन एप्स से ऋण लेना चाहिए जो आपको अच्छा कस्टमर सपोर्ट मुहैया करवाएं, बात करें यहाँ बताई गयी इन 7 एप्स की तो इनमें Moneytap, Mpokket और Pocketly एप्स ईमेल सहायता देती हैं जिसमें ज्यादातर देखा जाता है कि रिप्लाई आने में कुछ घंटे या 1 दिन लग सकता है.

इसके आलावा Lazy Pay xpress cash, Airtel Flexi Credit, Slice borrow और KreditBee एप्स आपको फोन पर बात करके सहायता पाने की सुविधा देती हैं.

सारांश –

दोस्तों आपको यहाँ हमने अपने रिसर्च के आधार पर विश्वसनीय Bina proof loan app 7 एप्स के बारे में बताया, जिनमें से आप अपने सुविधा या आवश्यकता लोन लेने का प्लान कर सकते हैं. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अन्य लोगों को भी शेयर करिए, पूरी पोस्ट पढने के लिए आपका धन्यवाद!

Also Read: सिबिल स्कोर खराब है फिर भी मिलेगा लोन, न हों परेशान, ऐसे मिलेगा ऋण

1 thought on “बिना प्रूफ तुरंत लोन देने वाले सुरक्षित मोबाइल Apps, देखें तुलना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *