इस समय बाजार में पैसे फिक्स करके FD से हर महीने पैसे कमाने की स्कीम खूब चर्चा में है. कई बैंक और पोस्ट ऑफिस द्वारा फिक्स डिपोजिट मंथली इनकम यानी MIS स्कीम चला रही हैं. इस पोस्ट में जानेंगे कि क्या पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में पैसे डालना आज की डेट में सही फैसला होगा या नहीं, इसके साथ स्कीम से जुड़े अहम् सवालों के जबाब भी यहाँ बताएं जाएंगे –
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
भारतीये डाक विभाग द्वारा लांच इस स्कीम में आप एक साथ लम्सम अमाउंट (इकठ्ठा पैसा) जमा करके, हर महीने फिक्स (गारंटी के साथ) इनकम बना सकते हैं. यह स्कीम वैसे तो काफी समय से पोस्ट ऑफिस में चल रही है लेकिन हाल ही में कुछ नए बदलाव इसमें किये गए हैं. जिससे योजना की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ है.
यह स्कीम पूरी तरह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आती है जिससे इसपर आँख बंद करके भरोसा किया जा सकता है, डिफ़ॉल्ट होने के चान्स न के बराबर हैं.
इसे भी पढ़ें – 2023 में पोस्ट ऑफिस RD ब्याज दरें
इसमें कितना पैसा जमा करने के नियम जाने –
- आप पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं, पहले यह लिमिट 4 लाख 50 हजार थी.
- अगर जॉइंट (अधिकतम 3 लोग मिलकर) अकाउंट खुलवाते हैं तो अधिकतम लिमिट 15 लाख तक हो जाती है.
- न्यूनतम इसमें आप न्यूनतम 15 सौ रुपये से खाता खुलवा सकते हैं
- यह अकाउंट आप किसी के साथ भी खुलवा सकते हैं लेकिन इसमें एक व्यक्ति द्वारा अधिकतम 9 लाख ही जमा किया जा सकता है
- यह स्कीम 5 साल के लिए होती है और इसमें कोई भी 10 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति खाता खुलवा सकता है
- 10 से 18 वर्ष का अकाउंट होल्डर, एडल्ट होने तक पैसे नहीं निकल सकता, 18 वर्ष की आयु के बाद पोस्ट ऑफिस जाकर खाता माइनर से नार्मल अकाउंट में बदलवाना होता है
- इस स्कीम में NRI लोग निवेश नहीं कर सकते
Post Office Monthly Income Scheme new Interest Rate –
आपको बता दें इस स्कीम का इंटरेस्ट यानी ब्याज दर हर तिमाही बदल सकता है, लेकिन नोट करने वाली बात यह है कि MIS स्कीम में खाता खुलवाने के समय जो ब्याज दर रहती है वही पूरे टाइम यानी 5 साल तक मान्य होती है. बात करें यदि वर्तमान इंटरेस्ट रेट की तो इस समय यह 7.4 प्रतिशत सालाना है.
इसे भी पढ़ें – बैंक से पैसे कैसे कमाए?
कैसे खुलवाएं पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में अकाउंट –
MIS यानी Monthly Income Scheme में खाता खुलवाना बेहद आसान है, इसके लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन फॉर्म भरना होता है. आवेदन की प्रक्रिया व सभी जरुरी डिटेल पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का लॉक इन पीरियड और पैसा निकालने के नियम –
- पहले यह स्कीम 6 साल में पूरी होती थी लेकिन अब इसे सरकार ने बदल कर 5 साल कर दिया है.
- स्कीम का समय पूरा होने पर भी पैसा नहीं निकलने पर आपको ब्याज दरें सामान्य दर (3 से 4 प्रतिशत) जैसे मिलेगी
- 5 साल से पहले पैसे निकालने की स्थिति में आपको कम से कम 1 साल तो निवेश पूरा करना होगा
- 1 से 3 साल के बीच पैसे निकालने पर 2 प्रतिशत की पेनालिटी देनी होगी
- 3 से 5 साल के बीच पैसे निकालने पर 1 प्रतिशत की पेनालिटी देनी होगी
इसे भी पढ़ें – बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन स्कीम
पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में खाता धारक की मृत्यु होने पर नियम –
यदि पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का खाता किसी एक खाता धारक द्वारा खुलवाया जाता है तो खाता धारक की मृत्यु होने पर, नॉमिनी (उत्तराधिकारी) को पोस्ट ऑफिस जाकर खाता बंद करवाना होगा. खाता बंद होने के बाद पूरा पैसा ब्याज सहित मिल जाता है.
यदि खाता जॉइंट है तो एक व्यक्ति की मृत्यु होने पर, दुसरे व्यक्ति को पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम का अकाउंट सिंगल करवाने का विकल्प दिया जाता है.
क्या आपको पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में निवेश करना चाहिए?
यदि आप अपने पैसों को रिस्क फ्री स्कीम में डालना चाहते हैं तो यह एक विश्वसनीय विकल्प हो सकता है. हालाँकि अन्य छोटे बड़े बैंक भी आपको 5 साल की FD पर 7 प्रतिशत या उससे अधिक का ब्याज ऑफर करते हैं.
हालाँकि एक्सपर्ट की माने तो यदि मंथली इनकम स्कीम में अपने निवेश का एक हिस्सा डालना अच्छा और भरोसेमंद कमाई का तरीका है. इससे आपका पैसा मूलधन सुरक्षित बना रहता है.
तो दोस्तों उम्मीद है आपको पोस्ट ऑफिस की मोनेट इनकम FD स्कीम की जानकारी मिल गयी होगी. आपसे निवेदन है कि आप अपने दोस्तों को भी यह पोस्ट शेयर करें, धन्यवाद !
इसे भी पढ़ें – बिहार सरकार बकरी पालन लोन योजना
Best scheme of post office
Bahut badhiya govt of India thanks
Thank you very much.
Jisne b soch bahut payara lagga