पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन: जाने आवेदन का तरीका व मुख्य बातें

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन

अगर आप भी अपना पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास पूरे पैसे नहीं हैं तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आज कई सारी फाइनेंस कंपनियां हैं, जो लोगों को पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन देती है. पेट्रोल पंप एक हाई प्रॉफिटेबल बिजनेस है. आज के इस आलेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इसकी पात्रता, शर्तें, जरूरी दस्तावेज तथा लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी जानकारी देंगे.

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन –

देश भर में गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस बात में कोई संदेह नहीं कि आज भी पेट्रोल पंप बिजनेस काफी प्रॉफिटेबल है. अगर आपका सपना खूब सारा पैसा कमाना है, तो ये एक अच्छा बिजनेस ऑप्शन हो सकता है, जिससे आप बहुत जल्दी ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके पास हाइवे या ज्यादा ट्रैफिक वाले रोड के किनारे खाली जमीन पड़ी है, तो आप अपना पेट्रोल पंप शुरू करके महीने के लाखों-करोड़ों रूपये तक मुनाफा कमा सकते हैं.इसमें नुकसान की संभावना बहुत ही कम होती है.

इसे भी पढ़ें – गांव में घर बनाने के लिए लोन

CNG vs Petrol Diesel –

कई लोग कहते हैं कि अब तो CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रचलन शुरू हो गया है, क्या इससे पेट्रोल पंप का बिजनेस बंद हो जाएगा? तो इसका जबाव है बिल्कुल भी नहीं. पेट्रोल पंप में सिर्फ पेट्रोल ही नहीं बल्कि डीजल और CNG भी मिलते हैं.

भविष्य में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को देखते हुए आप इसमें चार्जिंग स्टेशन भी बना सकते हैं. अभी भले ही कार-बाइक इलेक्ट्रिक आने लगे हैं लेकिन भारी वाहनों जैसे ट्रक, क्रेन आदि को इलेक्ट्रिक बनाने में अभी काफी समय लगेगा. ऐसे में अगर आप इस बात से डर रहे हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों के आने से पेट्रोल पंप का व्यवसाय बंद हो जाएगा, तो अपनी इस गलतफहमी की मन से निकाल दें.

कितने पैसों की आवश्यकता होगी?

पेट्रोल पंप खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस क्षेत्र में और कितने बड़े स्केल पर पंप खोलना चाहते हैं. अगर आपके पास अपनी जमीन है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए न्यूनतम 15 से 25 लाख तथा शहरी क्षेत्रों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए न्यूनतम 30 से 35 लाख कंपनी को डिपॉजिट के रूप में जमा करना पड़ेगा. साथ ही पंप सेट अप करने में भी 20-30 लाख का खर्च आएगा. इसके अलावा बिजनेस को सफतलापूर्वक चलाने के लिए आपके पास कुछ एक्सट्रा फंड भी होने चाहिए.

आवश्यक शर्तें –

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी हो.
  • अगर वह NRI है तो पिछले 182 दिनों से भारत में हो.
  • आयु 21 से 55 साल तक हो.
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवेदक कम से कम 12 वीं पास (आरक्षित वर्गों के लिए 10वीं पास) तथा शहरी क्षेत्रों के लिए ग्रेजुएट हो.
  • आवेदक के पास न्यूनतम 800 से 1200 वर्गमीटर जमीन हो. अगर जमीन किराए की है तो उसका एग्रीमेंट हो.
  • नगर निगम, अग्निशमन विभाग आदि विभागों से NOC.. आदि।

अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप पेट्रोल पंप लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पात्र हैं. लाइसेंस मिलने के बाद  ही आप किसी फाइनेंस कंपनी से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे.

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन: ऐसे भरें सरकारी योजना में फॉर्म

पेट्रोल पंप लोन प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज –

  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/बिजली बिल आदि)
  • पैन कार्ड
  • चालू बैंक खाते का पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पेट्रोल पंप लाइसेंस
  • जीएसटी पंजीकरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया –

पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन बिजनेस लोन की कैटेगरी में आता है. पेट्रोल पंप खोलने के लिए आप अपनी आवश्यकता के अनुसार 2 करोड़ रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. ज्यादातर बड़े बैंक व वित्तीय कंपनियां इस तरह के लोन देती है. अलग-अलग कंपनियों की ब्याज दरें तथा लोन लिमिट अलग-अलग होती है. अगर आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने आसपास के सभी बैंकों में जाकर इसकी विस्तृत जानकारी अवश्य ले लें.

देश के कुछ प्रमुख बैंक और उसकी वार्षिक ब्याज दरें –

  • एचडीएफसी बैंक – 10% से शुरू
  • बजाज फिनसर्व – 9.75% से शुरू
  • आईसीआईसीआई बैंक – 12.25% से शुरू
  • एक्सिस बैंक – 14.65% से शुरू

Conclusion –

इस आलेख में हमने पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन कैसे लिया जाता है, इसके बारे में बताया है. पेट्रोल पंप खोलना एक बड़ा बिजनेस है, जिसमें इन्वेस्टमेंट तो ज्यादा है लेकिन इसी अनुपात में प्रॉफिट भी काफी ज्यादा है. अगर आप भी इस बिजनेस में उतरना चाहते हैं, तो पहले इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी अवश्य ले लें.

1 thought on “पेट्रोल पंप खोलने के लिए लोन: जाने आवेदन का तरीका व मुख्य बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *