वाहन खरीदने के लिए लोन कैसे मिलता है

वाहन खरीदने के लिए लोन कैसे मिलता है

रोटी कपडा और मकान के साथ साथ अब हर घर में वाहन भी अनिवार्य जरूरतों में से हो चुकी है। मिडिल क्लास फैमिली में वाहन खरीदना किसी सपने से कम नहीं होता। तो ऐसे में पूरा पैसा जमा करके चार पहिया वाहन खरीदने की बजाय कुछ पैसा जमा करके प्रीमियम पर खरीदने का प्रचलन आम हो चुका है. लोगों का यह सवाल रहता है कि वाहन खरीदने के लिए लोन कैसे मिलता है व इसके अप्रूवल का क्या प्रोसेस होता है। तो यह सब डिटेल आपको इस आर्टिकल में बताई जा रही है –

वाहन खरीदने के लिए लोन –

चार पहिया या दो पहिया वाहन बेंचने वाली कम्पनियाँ व सभी बैंक बाइक व कार लोन लेने की सुविधा ऑफर करते हैं. तो वहां खरीदने के लिए लोन आप वहीँ लें जहाँ ब्याज दरें व प्रीमियम जमा करने की सुविधा अच्छी दी गयी हो. रही बात आवेदन की तो ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा फॉर्म भरके अप्रूवल मिल जाता है.

ठीक सुविधाओं व कम ब्याज दर पर वाहन लोन देने में मामले में HDFC, ICICI, SBI जैसे बैंक बढ़िया सुविधाएँ ऑफर करते हैं. निश्चित तौर पर आपको लोन लेने से पहले आवश्यक नियमों को पढ़ लेना चाहिए.

Also Read: हीरो बाइक फाइनेंस स्कीम

गाड़ी / वाहन लोन आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज –

  • वाहन के प्रकार के अनुसार लोन आवेदन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार, वोटर कार्ड या DL
  • निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक या स्टेटमेंट
  • बिज़नस या जमीन के दस्तावेज
  • चेक बुक,

लोन देने वाली कंपनी सिविल स्कोर के आधार पर इसके आलावा कुछ कम भी दस्तावेज के आधार पर लोन दे सकती है.

वाहन लोन के लिए जरुरी पात्रता –

  • गाड़ी खरीदने वाला व्यक्ति या आवेदक 18 वर्ष की आयु से अधिक होना चाहिए
  • प्रीमियम पर गाड़ी खरीदने के लिए डाउन पेमेंट करने की आवश्यकता पड़ती है या 2 लाख या उससे अधिक हो सकती है.
  • आवेदक के पास कोई जमीन या नौकरी यानी आय का स्रोत होना चाहिए
  • अगर आप इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं तो आपको बैंक से आसानी से लोन मिलेगा।

Also Read: बाइक लोन का इंटरेस्ट रेट, कितना होता है देखें

लेख का सारांश –

वाहन खरीदने के लिए लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या शो रूम में सीधे संपर्क करें. कितने डाउन पेमेंट व प्रीमियम की अवधि के अनुसार ब्याज दर क्या है इसकी जानकारी जरुरत ले लें.

सवाल जबाब (FAQ)

वाहन लोन में प्रोसेसिंग शुल्क कितना लगता है ?

चार पहिया वाहन के लोन पर 20000 रूपये तक का प्रोसेसिंग शुल्क देना पड़ सकता है.

वाहन लोन के लिए प्रॉपर्टी जरुरी है क्या ?

यदि लोन प्रोवाइडर को लगता है कि आपका सिविल कम है और आप लोन आसानी से वापस नहीं करेंगे तो सुरक्षा दृष्टि कोण से जमीन या प्रॉपर्टी का दस्तावेज जमा करना पड़ सकता है।

वाहन लोन कहाँ मिलता है?

आप वाहन लोन किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: प्रधानमंत्री लोन योजना आधार कार्ड पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *