अगर आप कोई मनपसंद मोबाइल खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके पास पूरे पैसे नहीं हैं, तो ये लेख आपके काफी काम आ सकती है. आज के समय में मार्केट में कई ऐसी कंपनियां हैं, जो जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फाइनेंस की सुविधा देती है. जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल लेने के बाद आपको उसके पैसे छोटे-छोटे किश्तों (EMI) में चुकाने की सुविधा मिलती है.
अगर आप EMI पर मोबाइल लेने की सोच रहे हैं, तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी अवश्य होनी चाहिए. इस लेख में हम आपको Zero Down Payment Mobile Finance क्या है, इसके फायदे, नुकसान, पात्रता, जरूरी डॉक्यूमेंट्स आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.
जानिए क्या है जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस –
कई बार हम अपना मनपसंद मोबाइल, टीवी, फ्रिज या अन्य समान इसलिए नहीं ले पाते हैं, क्योंकि हमारे पास एकमुश्त पैसे नहीं होते हैं. ऐसे में आपके सामने एक ऑप्शन आता है EMI का. जब भी हम कोई मोबाइल या अन्य समान EMI पर लेते हैं तो शुरू में हमें जो राशि देनी होती है, उसे डाउनपेमेंट कहते हैं और जब ये डाउन पेमेंट शून्य होता है तब उसे जीरो डाउन पेमेंट फाइनेंस कहा जाता है. जीरो डाउन पेमेंट में आपको पूरी राशि किश्त या EMI के माध्यम से ही देनी होती है.
Also Read: हीरो बाइक फाइनेंस स्कीम 2023, देखें EMI
डाउन पेमेंट और जीरो डाउन पेमेंट में अंतर –
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप ₹50,000 मूल्य का कोई मोबाइल EMI पर लेना चाहते हैं. अगर कंपनी ₹35,000 तक ही लोन फाइनेंस करती है, तो आपको मोबाइल खरीदते समय ₹15,000 (50000-35000) एकमुश्त तथा शेष ₹35,000+ब्याज EMI में देनी होगी.
लेकिन अगर कंपनी पूरे ₹50,000 का लोन फाइनेंस कर रही है और आपको मोबाइल खरीदते समय एक रूपए भी नहीं देना पड़ रहा है, तो इसे जीरो डाउन पेमेंट कहेंगे. इसमें आपको लोन की पूरी राशि ₹50,000+ब्याज किश्तों (EMI) में देनी होगी.
जीरो डाउन पेमेंट मोबाइल फाइनेंस की सुविधा देने वाली प्रमुख कंपनियां –
आज के समय में मार्केट में कई सारी ऐसी फाइनेंस कंपनियां हैं, जो ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फाइनेंस करने की सुविधा दे रही है. इनमें से कुछ प्रमुख कंपनियां निम्नलिखित हैं :
- बजाय फिनसर्व
- फ्लिपकार्ट पे लेटर
- अमेजन पे लेटर
- जेस्टमनी
- सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड
EMI पर मोबाइल लेने के लिए पात्रता तथा जरूरी दस्तावेज –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष
- इसके अलावा कुछ कंपनियां नियमित आय का स्रोत तथा साबिल स्कोर भी देखती है.
Also Read: पशुपालन विभाग बिहार लोन ऑनलाइन अप्लाई
Zero Down Payment EMI पर मोबाइल फाइनेंस करवाने के फायदे –
- इसमें आपको मोबाइल के पूरे पैसे एकसाथ जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है.
- अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपको घर से हर महीने एक फिक्स Amount मिलता है, तो आप उसी पैसे से छोटी-छोटी बचत करके मोबाइल ले सकते हैं.
- कई कंपनियां जीरो डाउन पेमेंट के साथ-साथ No Cost EMI की भी सुविधा देती है. मतलब EMI पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है. ऐसे में आपके लिए EMI पर मोबाइल लेना एक फायदे का सौदा हो सकता है.
- EMI पर मोबाइल लेने से आपके जरूरत/शौक भी पूरे हो जाते हैं और आप पर एकमुश्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है.
- आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह Zero Down Payment करके मोबाइल ले सकते हैं.
EMI पर मोबाइल फाइनेंस करवाने के नुकसान –
EMI पर मोबाइल लेने से पहले आपको इसके कुछ नुकसान के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए :
- कई बार लोग EMI और Zero Down Payment की सुविधा देखकर गैर-जरूरी समान भी खरीद लेते हैं, जिससे उनके ऊपर एक बड़ा लोन हो जाता है.
- EMI पर मोबाइल देने वाली ज्यादातर कंपनियां ग्राहकों से भारी ब्याज वसूलती है.
- कई कंपनियां जीरो डाउन पेमेंट और No Cost EMI का लालच देकर Processing fee जैसे कई Hidden charges वसूलती है.
- जीरो डाउन पेमेंट पर मोबाइल फाइनेंस कराने से आपको पूरे पैसे पर ब्याज देना होते हैं.
- कई बार कंपनियां मोबाइल के पुराने मॉडल पर ही Zero Down Payment की सुविधा देती है. ऐसे में आप मनपसंद मोबाइल नहीं ले सकते हैं.
Conclusion :
दोस्तों आशा करता हूं अब आपको जीरो डाउन पेमेंट क्या है , EMI पर मोबाइल कैसे फाइनेंस होता है तथा इसके फायदे-नुकसान के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी. आप जब भी मोबाइल फाइनेंस करवाएं, कंपनी के सारे नियम व शर्तें अवश्य पढ़ लें. EMI पर लगने वाले ब्याज तथा Processing fee जैसी जानकारियां अवश्य ले लें. सबकुछ अच्छी तरह पढ़ने-समझने के बाद ही मोबाइल फाइनेंस कराने का फैसला लें.
Also Read: बिना प्रूफ तुरंत लोन देने वाले सुरक्षित मोबाइल Apps