पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा, 2023 में लागू नए नियम

पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा

हमारे जरूरतों को पूरा करने के लिए हमे कई बार लोन लेने की जरूरत होती है। अगर आप लोन लेते है तो उसको आपको समय पर वापस भरना होता है। अगर आप लोन नहीं चुका पाते है तो उस स्तिथि मे आपके खिलाफ बैंक क्या एक्शन लेती है, यह जानना बेहद जरुरी है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा –

पर्सनल लोन वापसी रूल्स –

अगर आप किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेते है और उसे अगर आप किसी भी कारण वश वापस नहीं चुका पाते है तो उस स्तिथि मे आपके खिलाफ क्या एक्शन हो सकता है या आपके खिलाफ क्या कार्यवाही हो सकती है इसके बारे मे आपको हम आगे बता रहे हैं।

आपके खिलाफ दो अलग-अलग स्तिथि मे हो सकती है एक अगर अगर आप किसी भी वित्तीय समस्या के चलते इस लोन को वापस नही चूका पाते है या दूसरा लोन लेने वाले की मृत्यु हो जाती है। इन दोनों स्तिथि मे कार्यवाही अलग – अलग हो सकती है।

पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या हैं नियम –

अगर किसी व्यक्ति ने किसी भी बैंक से लोन लिया है और उसे वापस चुकाना है और अगर वो उस लोन की रकम को वापस नही चुकता है तो ऐसी स्तिथि मे सबसे पहले बैंक आपसे उस लोन को वापस चुकाने के लिए कहेगी।

कोई भी व्यक्ति फिर भी लोन की राशि को चुकाने मे असमर्थ रहता है तो उस सिथि मे बैंक के पास यह अधिकार रहता है की वो आपसे पैसा वसूल करने के लिए कानूनी मदद ले सकता है। इसमे आपको अदालत की तारफ से एक जनरल नोटिस भेजा जाता है और आपको कुछ समय दिया जाता है ताकि वो आपसे लोन की राशि वसूल कर सके।

अगर आपके पास कोई सम्पति है जिससे आप लोन चूका सकते है तो उस स्तिथि मे बैंक आपकी सम्पति पर कानूनी तरीके से अधिकार कर लेती है और उसके बाद बैंक आपकी उस सम्पति को बेच कर आपकी लोन की राशि को वसूल करती है।

इसे पढ़ें – RBI Registered Loan Apps List

अगर लोन लेने वाले की मृत्यु हो जाती है तो –

अगर किसी आवेदक की जिसने लोन लिया है उसकी मृत्यु हो जाती है तो उस स्तिथि मे उस आवेदक के उत्तराधिकारी उस लोन को चुकाते है। ऐसे मे अगर आप उत्तराधिकारी उस लोन को चुकाने मे असमर्थ रहता है तो उसके बाद उसकी सम्पति को बेच कर या नीलाम कर उसके पैसो को वसूल किया जा सके।

इसके बाद भी अगर लोन का पैसा बकाया रह जाता है तो उस पैसों को उसके अन्य सामान जैसे सोना, चांदी इत्यादि बेच कर के पैसे वसूल किया जाएगा।

इस तरह से अगर आप इस पैसों को बैंक वसूल करती है। यह है बैंक के सामान्य नियम। हालांकि बैंक इस पुरे प्रोसेस को करने के लिए कानून की मदद लेती है।

पर्सनल लोन न चुकाने से जुड़े सम्बंधित नियम –

  • अगर आप बैंक से लोन लेते है और बैंक के लोन रिकवर अगेनेट आपको धमकाते है या पडताना देते है या आपके रिश्तेदार को धमकाते है तो ऐसी स्तिथि मे आप कानून की सहायता ले सकते है। आप पुलिस मे इसकी शिकायत दर्ज कर सकते है।
  • अगर आप लोन लेते है और आपके पास गाडी या आपकी सम्पति पर बैंक अधिकार करता है तो ऐसी स्तिथि मे बैंक या बैंक के रिकवरी एजेंट पुलिस की मदद से आपकी गाडी ले सकती है आपकी सम्पति पर अधिकार कर सकती है।
  • इसके अलावा बैंक आपसे और आपकी उत्तराधिकारी से और भी कई तरह से वसूल कर सकती है परन्तु कानून की मदद से ना की किसी अन्य तरीके से।

इसे पढ़ें – क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए

पर्सनल लोन कैसे लें –

किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज और कुछ पात्रताओ का होना भी बेहद जरुरी है। पर्सनल लोन लेने की लिए यह सभी पात्रताएं और दस्तावेजों का होना जरुरी है –

  • लोन लेने के लिए आवेदक के पास अपना बैंक का पिछले 3 माह का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक के पास खुद का आईटीआर होना जरुरी है।
  • बैंक से लोन लेने के लिए आपकी सिबिल भी अच्छी होनी चाहिए यह कम से कम 700 होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड या कोई भी एक पहचान पत्र आवेदन पत्र के साथ देना जरुरी होता है।
  • बिजली बिल, लाइट बिल या कोई एक मूल निवास प्रमाण पत्र या इनमे से कोई एक आवेदन पत्र के साथ जमा करवाना होता है।
  • इसके अलावा आवेदक के पास अपना एक बैंक अकाउंट उस बैंक मे होना चाहिए जिस बैंक से वो पर्सनल लोन लेना चाहता है।

लोन रिकवरी के सम्बन्ध मे आरबीआई की गाइडलाइन –

आरबीआई की गाइडलाइन माने तो बैंक जो भी एजेंट को नियूक्त करता है तो उस स्तिथि मे बैंक के उस एजेंट का केवल एक ही काम होता है वो है ग्राहक को किश्त भरने के लिए मनाना ना की किसी भी तरह की अन्य टिप्पणी और धमकी देने के लिए।

इस पर आरबीआई की विशेष टिप्पणी और यह एक आदेश भी है जो जिसका पालन बैंक को करना जरुरी है। इसके अलावा बैंक किसी भी गलत तरीके का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

 

इसे पढ़ें – होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी

2 thoughts on “पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा, 2023 में लागू नए नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *