अर्जेंट लोन ऑनलाइन पाने के लिए देखें Money View ऐप का रिव्यु

क्या आपको पैसों की जरुरत है और आप कोई बढ़िया विश्वसनीय अर्जेंट लोन ऑनलाइन ऐप खोज रहें हैं। तो आज आपकी इसी समस्या को सुलझाने के लिए हम एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन की डिटेल बताएँगे जहाँ से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकेंगे। सबसे बढ़िया बात ये है कि आप इनकी मदद से 5 हजार रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है –

Money View अर्जेंट लोन ऑनलाइन –

इस मोबाइल ऐप पर आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लोन देखने को मिलता है। अगर आपके पास अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड है और आप अपनी एक सेल्फी अपलोड कर सकते हो तो यहाँ से आपको जितना चाहो उतना लोन ले सकते हो।

इसमें आपको 10 मिनट के अन्दर लोन एप्लीकेशन अप्रूवल और 1 मिनट के अन्दर लोन अमाउंट क्रेडिट मिलने की सुविधा मिल जाती है। इन मोबाइल एप्स से लोन लेना सेफ हैं क्योंकि ये RBI रजिस्टर्ड हैं और किसी भी फर्जी लोन एप्स से को उपयोग करने की जानकारी या सलाह हम नहीं देते हैं।

यहाँ हम जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बता रहें हैं वो पूरी तरह सुरक्षित हैं. ये ग्राहक को ब्याज दरों की जानकारी बिल्कुल सही तरीके से देती हैं. कुछ भी छुपाते नहीं हैं.

Also Read: आधार कार्ड लोन कांटेक्ट नंबर

Money View ऑनलाइन अर्जेंट लोन App –

पर्सनल लोन लेने के लिए One of the best एप्लीकेशन हैं. इस ऐप से आप 5 हजार से 5 लाख तक लोन अमाउंट ले सकते हो. इस ऐप ये कुछ मुख्य बातें आपको पता होनी चाहिए –

  1. इसमें ब्याज दर की बात करें तो ये 16 प्रतिशत से 39 प्रतिशत तक हो सकती है.
  2. ग्राहक के सिविल स्कोर व रिस्क फैक्टर के आधार पर ब्याज दरें कम या जादा होती हैं
  3. लोन अमाउंट का रीपेमेंट यानी वापसी EMI किस्तों में की जा सकती है
  4. पहली बार लोन लेने पर कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है
  5. 1 करोंड़ से जादा लोग इसे उपयोग कर चुके हैं
  6. जो आवेदक नौकरी पेशा या बिजनेस करने वाले हैं उन्हें यहाँ से लोन मिल सकता है

Money View अर्जेंट लोन ऑनलाइन

Also Read: आधार कार्ड लोन 50000 ऑनलाइन अप्लाई

मनी व्यू NBFC कंपनी का टोल फ्री नंबर –

मनी व्यू app का टोल फ्री नंबर 080 6939 0476 है. इसके आलावा कंपनी के इस ईमेल पर आप कोई सहायता ले सकते हैं – [email protected] 

मैं अपना मनी व्यू अकाउंट कैसे बंद करूं?

लोन रीपेमेंट या वापसी के बाद यदि कोई ग्राहक चाहता है कि वो मनी व्यू ऐप से अपना अकाउंट डिलीट कर दे तो वह [email protected] या [email protected] पर ईमेल कर सकता है.

मनी व्यू को मनी ट्रांसफर करने में कितना समय लगता है?

ऐसे आवेदन जिनमें ग्राहक का सिविल स्कोर 600 या उससे अधिक है उनको पैसा 24 घंटे में मिल जाता है. यदि सिविल स्कोर इससे भी अच्छा है तो कंपनी और जल्दी भी क्रेडिट दे सकती है.

 

Also Read: आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन

Leave a Comment