Union Bank दे रहा e mudra loan, ₹50000 से 10 लाख रुपये तक, ऐसे उठायें लाभ

Union Bank e mudra loan

pradhanmantri e mudra loan by union bank: बिजनेस की शुरूआती जरूरतों या पुराने बिजनेस को विस्तार देने के लिए मुद्रा लोन योजना देश में चल रही है। इसी स्कीम के अंतर्गत यदि आपको स्वरोजगार के लिए पैसों की जरुरत है तो यूनियन बैंक के ई मुद्रा लोन स्कीम की डिटेल जरुर जानना चाहिए। यहाँ हमने आवेदन, एलिजिबिलिटी और जरुरी नियमों शर्तों की जानकारी आपके साथ साझा की है –

Union Bank e mudra loan 2023 –

यूनियन बैंक से आप Pradhan Mantri Mudra Loan योजना के अंतर्गत आसानी से लोन ले सकते हैं। यह लोन आपको बेहद कम दस्तावेजों व बिजनेस की जरुरत के अनुसार मिल सकता है। केंद्र सरकार द्वारा व्यवसाय पर लिए गए ऋण पर कम ब्याज दर के साथ साथ सरकारी अनुदान भी दिया जाता है।

इसमें आवेदक उद्यमी को 50 हज़ार रुपये से लेकर ₹10 लाख रुपये तक लोन प्रदान करने की सुविधा होती है। व्यवसाय की लाभ कमाने की डिटेल व रिस्क को अनुसार बैंक भी लोन पास करती है।

Also Read: बंधन बैंक से महिला ग्रुप लोन स्कीम

यूनियन बैंक e mudra लोन के नियम व शर्तें –

  • बिजनेस के विस्तार या नए उद्यम की शुरुआत हेतु ई मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • योजना के तहत मिनिमम 50 हजार और अधिकतम 10 लाख रुपये तक लोन पास हो सकता है
  • योजना के तहत तीन प्रकार के लोन शिशु, किशोर और तरुण नाम से दिए जाते हैं
  • 50,000 से 10 lakh Rs Instant Loan प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से एप्लीकेशन कर सकते हैं

योग्यता –

  • सभी 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक मुद्रा लोन के लिए पात्र हैं
  • किसी उद्यम से जुड़े या नए रोजगार को को स्थापित करने का प्लान होने पर लोन आवेदन स्वीकार किया जाता है
  • आवेदक व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
  • अन्य किसी बैंकिंग डिफाल्टर लिस्ट में नाम नहीं होना चाहिए
  • आवेदन कर्ता एक पेशेवर व्यापारी और गैर कृषि उद्योग के क्षेत्र से संबंध रखना चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति को आवेदन फॉर्म के साथ प्रोजेक्ट प्लानिंग फाइल आदि बैंक को देना होता है।

Also Read: कामधेनु डेयरी योजना उत्तर प्रदेश

Union Bank e Mudra Loan ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

  • ऑनलाइन आवेदन हेतु आप Union Bank की आधिकारिक वेबसाइट जा सकते हैं
  • लोन के डिटेल पेज पर रिक्वायर्ड लोन अमाउंट के अनुसार दिए गए विकल्प को चुनना होगा
  • नए पेज में आपको एप्लीकेशन फॉर्म देखने को मिल जाएगा, इसे ठीक ठीक भरें
  • इसके बाद अपने नजदीकी ब्रांच की डिटेल भरकर अंत में कैप्चा भरें और Next पर क्लिक करें।
  • आपको जितनी लोन राशि चाहिए वो भरें और मांगी गई जानकारी भी दें.
  • इसके बाद Next बटन को फिर से दबाएं।
  • दस्तावेजों की सभी आवश्यक जोड़ी अपलोड करें और नियम और शर्त बॉक्स पर टिक करें।
  • सभी चीजों को एक बार फिर से चेक कर लें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

यदि आपको ऑनलाइन प्रक्रिया नही समझ आती तो ऑफलाइन माध्यम से भी फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए आपको नजदीकी यूनियन बैंक जाना होगा.

 

Also Read: एक से ज्यादा बैंक खाता है तो RBI ये चेतावनी जरुर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *