सुकन्या योजना में ₹ 1000/माह जमा करेंगे तो 21 वर्ष में कितना मिलेगा

सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा

केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से सुकन्या समृधि योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के माध्यम से पोस्ट ऑफिस या कुछ राष्ट्रीयकृत बैंकों में कन्या के नाम से खाता खुलवाना होता है और उसमे कुछ निश्चित राशी जमा करवानी होती है जिसके पर ब्याज दिया जाता है। सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा, इसकी डिटेल जाने इस आर्टिकल में –

प्रधानमंत्री सुकन्या समृधि योजना 2023 –

इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री 2015 में की गई थी। इस योजना की परिपक्वता 21 साल तक होती है यानी जब कोई लड़की 21 साल की होती है तब ही जमा किया हुआ पूरा पैसा वापस मिलता है। 

योजना का नाम प्रधानमंत्री सुकन्या समृधि योजना 2023
योजना की शुरुआत  वर्ष 2015 में
योजना के लाभार्थी देश में 10 वर्ष तक की कन्याएं
योजना के तहत जमा पर परिपक्वता का समय 21 साल तक
योजना में आवेदन बैंक के माध्यम से 
योजना की वेबसाइट जानकारी हेतु यहाँ क्लिक करें

Also Read: SBI में कितने साल में पैसा डबल होता है

सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 21 वर्ष में कितना मिलेगा

इस योजना के तहत अगर कोई लाभार्थी 15 साल तक हर माह 1000 रूपये जमा करवाता है तो उसे इस तरह से लाभ मिलगा, देखें इस टेबल में –

प्रतिमाह 1000 रूपये जमा करवाने पर एक साल में 12000 जमा होते है
इस तरह से 15 साल में  1,80,000 जमा होते है
21 वर्ष तक कुल जमा राशि 3,29,000 रूपये जमा होते है
परिपक्वता पर मिलने वाली राशी ( ब्याज सहित )  5,09,212 रुपये मिलते है

 

परिपक्वता राशी में ब्याज भी जोड़ कर मिलता है। 15 वर्ष तक जमा करने पर आवेदक को कुल राशि और उस पर 8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है। इसमें आवेदक जितनी राशि जमा करवाता है और जितने समय के लिए जमा करवाता है उस पर जमा निश्चित ब्याज हर साल दिया जाता है। इस योजना के तहत अधिकतम 15 साल के लिए राशि जमा करवाई जा सकती है। 

सुकन्या समृधि योजना के मिलने वाला ब्याज –

इस योजना के तहत पूर्व में ब्याज दर 7.6 प्रतिशत दी जाती थी जिसके बाद इसे बढ़ा कर अब इस योजना के तहत 8 प्रतिशत सालाना ब्याज दर दी जाती है। नए वित्त वर्ष 2023-24 से ही इस ब्याज दर को लागू किया गया है।

Also Read: जीरो निवेश के पैसे से पैसे कमाने के 100% कारगर तरीके

सुकन्या समृधि योजना के तहत खता कहा खुलवाएं?

इस योजना के तहत खाता खुलवाने हेतु कुछ निश्चित बैंक और पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाएं जा सकते है। इस योजना के तहत इन बैंकों में खाता खुलवाए जा सकते है। 

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा, 
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • इंडियन बैंक और 
  • पोस्ट ऑफिस इत्यादि

योजना हेतु पात्रता और जरुरी दस्तावेज –

इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु यह जरुरी दस्तावेज और पात्रताएं है। 

  • कन्या की आयु अधिकतम 10 साल होनी चाहिए इससे ज्यादा नही। 
  • कन्या का जन्म प्रमाण पत्र होना चाहिए। 
  • बालिका के माता-पिता का आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र 

इत्यादि। 

सवाल-जवाब

सुकन्या समृधि योजना में अधिकतम कितने साल तक पैसे कमा करवा सकते है?

इस योजना के तहत अधिकतम 15 साल के लिए पैसे जमा करवा सकते है।

 

Also Read: SBI पशुपालन लोन: ऐसे भरें Dairy Loan Application

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *