सुकन्या समृद्धि योजना में ₹ 250 महीना जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना में ₹ 250 महीना जमा करने पर कितना मिलेगा

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, हर माता-पिता को अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने का एक मौका देती है. बेटी के जन्म से 10 वर्ष आयु होने से पहले PMSSY यानी सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोला जा सकता है. यह खाता बेटी के नाम से होता है. माता पिता या अभिभावक इस खाते के केयरटेकर के रूप में निवेश करते रहते हैं. बेटी की आयु 18 वर्ष होने की बाद खाता बेटी के नाम पर हो जाता है. योजना में निवेश की समय सीमा 15 साल तथा पूरा पैसा ब्याज सहित निकालने की अवधि 21 साल होती है. आइये इस पोस्ट में जानते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना में ₹ 250 महीना जमा करने पर कितना मिलेगा, इसके साथ ही 2023 की नई अपडेट भी साझा की जाएगी –

सुकन्या समृद्धि योजना 2023, जरुरी बातें –

  1. इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में सुकन्या खाते पर सालाना 8 प्रतिशत ब्याज दर निर्धारित है. यह सरकार द्वारा कम जादा की जा सकती है.
  2. खाता चालू रखने के लिए सालाना कम से कम 250 रुपये व अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपये जमा कर सकते हैं. जमा राशि अपनी मर्जी से हर महीने या एक साथ या फिर जब बजट हो तब जमा कर सकते हैं.
  3. खाता खुलवाने के दिन से 21 वर्ष बाद, पैसा निकालने के लिए तैयार हो जाता है.
  4. यदि बेटी 18 वर्ष की है और उसकी शादी या पढाई के लिए पैसे की जरुरत है तो 50% यानी आधा जमा धन निकाल सकते हैं, उससे जादा नहीं.
  5. 15 साल तक खाते में निवेश करना होता है, 6 सालों में आपको कुछ भी नहीं जमा करना होता है.
  6. पैसे निकालने का अधिकार बेटी हो होता है, जबरदस्ती पैसे कोई नहीं निकल सकता.

सुकन्या समृद्धि योजना में ₹ 250 महीना जमा करने पर कितना मिलेगा –

एक जरुरी बात यह है कि इसमें हर वर्ष ब्याज दरें बढती या घटती रहती हैं, इस साल यह 8 प्रतिशत है. तो यदि 2023 से सुकन्या समृद्धि खाते में हर महीने कोई अभिभावक 250 रुपये अगले 15 सालों यानी 180 महीने तक जमा करता है तो उसे 21 सालों बाद कुल मिलाकर 1 लाख 34 हजार 602 रुपये मिलेंगे.

सुकन्या समृद्धि योजना में 250/महीना जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा

यह कम से कम जमा करने की स्थिति में रिटर्न है. यदि इस जमा राशि को बढाया जाएगा तो और भी जादा पैसा आखिरी में मिल सकता है.

यदि आपको लग रहा है कि इतना पैसा बहुत कम है तो बिल्कुल सही लग रहा है. तो आप प्रतिमाह 1000 रुपये भी जा कर सकते हैं –

>> 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा, यहाँ देखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *