इस पोस्ट में हमने जिस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम है सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी (CSIS) स्कीम 2023। यह स्कीम भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा संचालित की जाती है। योजना के तहत गरीब परिवार के बच्चे अपनी उच्च शिक्षा की पढाई के लिए लोन ले सकते हैं। कृपया पूरी डिटेल के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ें –
स्टूडेंट लोन योजना के नियम जाने –
- इस योजना का लाभ ऐसे परिवार उठा सकते हैं जिनकी पारिवारिक आय 4 लाख 50 हजार रुपये तक है।
- CSIS student loan yojana के अंतर्गत आप 10 लाख तक एजुकेशन लोन ले सकते हैं।
- सरकार इस योजना के तहत लिए गए लोन पर ब्याज माफी देती है। लेकिन यह ब्याज माफी कर्ज वापसी के निश्चित समय तक के लिए होती है।
- लोन की वापसी हेतु स्टूडेंट्स को कोर्स ख़त्म होने के बाद 1 साल तक का समय मिलता है।
- Central Sector Interest Subsidy Scheme के अंतर्गत ग्रैजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएशन, पीएचडी, टेक्निकल या प्रोफेशनल कोर्स वाले बच्चे लाभ उठा सकते हैं।
- स्कीम का लाभ उठाने के लिए कोई चीज गिरवी रखने की जरुरत नहीं होती।
- यदि कोई student बीच में ही कोर्स छोड़ देता है तो उसे सरकारी ब्याज सब्सिडी अनुदान नहीं मिलेगा।
Also Read This Post: UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार लोन योजना: 2023 में कैसे करें आवेदन |
स्टूडेंट लोन योजना (CSIS Scheme) में ऐसे करें अप्लाई –
Step 1: इस स्कीम का ऑनलाइन पोर्टल Jansamarth.in का होमपेज खोलें.
Step 2: होम पेज पर आपको एक Education Loan का आप्शन मिलेगा, जिसमें check eligibility बटन पर क्पलिक करना है.
Step 3: अगले पेज में आप ये बेसिक डिटेल्स जैसे कोर्स, लोन अमाउंट, कुल फीस, परिवार की सालाना आय, केटेगरी आदि भरकर Calculate Eligibility बटन पर क्लिक करें।
Step 4: अब नया पेज खुलेगा जिसमें यदि आप लोन पाने एलिजिबल होंगे तो पता चल जाएगा कि कितना लोन कितने समय के लिए मिल सकता है व इसकी EMI (किस्तें) कितनी होंगी।
Step 5: यहाँ आपको Login to Apply का भी विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक करना होगा
Step 6: Login करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा भरकर व टर्म एंड कंडीशन बॉक्स में क्लिक और Agree करना होगा। इसके बाद OTP वेरीफाई करें
Step 7: अगले पेज में आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी डिटेल ठीक ठीक भरें और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।
यह करने के बाद आपके आधार पैन व एजुकेशन लोन से जुड़ी जानकारियां चेक होंगी और सब सही होने पर लोन अप्रूवल मिल जाएगा।
सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी (CSIS) में आवेदन का दूसरा तरीका –
आप भारत सरकार की इस स्कीम का लाभ विभिन्न बैंकों के माध्यम से भी ले सकते हैं इसमें सभी सरकारी बैंक शामिल हैं।
ऑफलाइन आवेदन फॉर्म की जानकारी देखने के लिए इस लिंक पर जाएँ
Also Read: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है, प्रोसेस |

यह Blog, दीपकांत श्रीवास्तव के द्वारा मैनेज किया जाता है। वह SarkariYojnaNews.com के Founder हैं व 2020 से सरकारी योजना व फाइनेंस से जुड़े विषयों पर कई ब्लॉग (Blog) वेबसाइट चलाते हैं।
किसी प्रकार के सवाल, सुझाव या गेस्ट पोस्टिंग से जुड़ी जानकारी हेतु [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।
Me class 12 me pdta hu