50000 का लोन कैसे मिलता है SBI से देखें ऋण लेने का आसान तरीका

50000 का लोन कैसे मिलता है SBI

भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक, अपने ग्राहकों के लिए, विभिन्न प्रकार की लोन स्कीमें लाती रहती हैं, जिनकी मदद से आम लोगों को आर्थिक सहायता या लोन पाने का भरोसा हमेशा बना रहता है। आपको बतादें कि बैंक द्वारा साल 2023 में भी कई प्रकार की बिना गारंटी या गारंटी वाली स्टेट बैंक लोन स्कीम चालू रहेंगी, जिसके माध्यम से एक आम इंसान किसी समस्या के समाधान या स्वरोजगार के लिए लोन ले सकता हैं। इस पोस्ट में 50000 का लोन कैसे मिलता है SBI, के बारे डिटेल दी गयी है –

50000 का लोन कैसे मिलता है sbi –

सामान्य तौर पर भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने के लिए आपको अपनी नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाना होता हैं। बैंक में अपने सभी दस्तावेज लेकर जाना होता हैं, आगर आपके दस्तावेज सही हैं या लोन लेने के योग्य हैं तो आपको बैंक बिना किसी देरी के लोन दे देगी। 

वही अगर आप SBI Pre Approved Loan Yono App से लेना चाहते हैं तो उसके लिए SBI Yono App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होता हैं उससे आवेदन करना होता हैं। उसके बाद कुछ जरुरी शर्तों को पूरा करने के बाद आपको लोन मिल जाता हैं। 

Also Read: प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना

स्टेट बैंक लोन स्कीम के प्रकार –

  • गृह लोन, 
  • पर्सनल लोन, 
  • शिक्षा पर लोन, 
  • व्यक्तिगत लोन,
  • Loan against Security,
  • व्यवसाय के लिए लोन,
  • Online Pre Approved Personal Loan
  • Car Loan, आदि। 

स्टेट बैंक लोन स्कीम की ब्याज दरें –

भारतीय स्टेट बैंक अपने लोन पर यह कुछ ब्याज भी वसूलती हैं। SBI किस प्रकार के लोन पर कितना ब्याज वसूलती हैं, यह भी जान लीजिये। 

लोन का प्रकार ब्याज़ दर (प्रति वर्ष)
एक्सप्रेस एलीट स्कीम पर्सनल लोन 9.60%% से शुरु
पेंशन लोन (प्री-एप्रूव्ड पेंशन लोन सहित) 9.75% से शुरु
एक्सप्रेस क्रेडिट पर्सनल लोन 10.60% से शुरु
एक्सप्रेस पावर पर्सनल लोन 10.70% से शुरु
एक्सप्रेस क्रेडिट इंस्टा टॉप-अप पर्सनल लोन 11.50% से शुरु
एक्सप्रेस क्रेडिट गैर-स्थायी कर्मचारी पर्सनल लोन 12.60% से शुरु
प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन (PAPL) 15.65% से शुरु
क्लीन ओवरड्राफ्ट पर्सनल लोन 10.85% से शुरु

ब्याज दरों में समय समय पर बदलाव होता रहता है इसलिए भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध ब्याज दर को ही सही मानें।

Also Read: भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा

भारतीय स्टेट बैंक लोन की विशेषताएं –

  • भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने के बाद यह काफी जल्दी प्रोसेस हो जाता हैं और आपके खाते में आ जाता हैं।
  • इस बैंक के लोन पर ब्याज भी लगभग कम हैं और अन्य बैंकों के मुकाबले लगभग बराबर हैं। 
  • कम दस्तावेजों की आवश्यकता। 

जरुरी दस्तावेज व आवश्यक दिशा निर्देश –

  • सबसे पहले आपका भारतीय स्टेट बैंक में एक खाता होना चाहिए। 
  • जिस व्यक्ति के नाम पर लोन लिया जाना हैं, उस व्यक्ति का एक पहचान कार्ड जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड इतियादी। 
  • आवेदक का पेन कार्ड।
  • आवेदक का आधार कार्ड। 
  • आय का स्त्रोत और Return की फाइल इतियादी। 

यहाँ बताये गए दस्तावेज लगभग सभी प्रकार के लोन लेने में उपयोग होते हैं, हालाँकि बैंक द्वारा लोन स्कीम के अनुसार कई अन्य दस्तावेजों की मांग भी की जा सकती है। 

50000 का लोन कैसे मिलता है SBI, देखें ऋणों की श्रेणी व लोन लिमिट  –

  • अगर आप SBI Express Credit Card Loan लेते हैं तो इसमें आपको मिलने वाली राशि 25 हजार से 2 लाख तक की हो सकती है। इस लोन में लोन की अवधि 6 माह से 60 महीने तक हो सकती हैं। 
  • SBI Express बंधन लोन लेने पर आपको SBI बैंक 25 हजार से 2 लाख तक की राशि दे सकती हैं। 
  • अगर आप एक पेंशनधारक हैं और पेंशन पर लोन लेना चाहते हैं तो इस पर आपको यह बैंक 7 लाख से 14 लाख तक की राशि देती हैं। इसमें भुगतान की राशि 24 माह से 60 माह तक हो सकती हैं। 
  • Yono Pre Approved Personal Loan अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति हैं और आप इस बैंक से Pre Approved Loan Yono App से लेना चाहते हैं तो इस स्तिथि में यह बैंक आपको 25 हजार से एक लाख तक की राशि देती हैं। इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक के चक्कर नही काटने होते हैं। 
  • SBI कवच लोन भारतीय लोन से आप SBI का सुरक्षा कवच लोन भी ले सकते हैं। लोन की इस श्रेणी में SBI बैंक आपको 5 लाख तक की राशि दे सकता हैं। 

Also Read: SBI पशुपालन डेरी लोन की डिटेल्स

लोन लेने से पहले इन नियमों को जान लें – 

  • लोन लेने के लिए जरुरी हैं की भारत के मूल नागरिक हो। 
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 साल की होनी चाहिए। 
  • आवेदक जो लोन लेना चाहता हैं, उसके पास खुद का आय का एक स्त्रोत होना चाहिए। 
  • जो प्रार्थी लोन लेना चाहता हैं उसकी मासिक आय कम से कम 15 हजार होनी चाहिए। 
  • इसके अलावा आपकी बैंक की किश्त का और आपकी सैलरी का अनुपात 50:50 होना चाहिए। यानी अगर आपकी सैलरी 20 हजार हैं तो आपकी मासिक लोन की किश्त 10 हजार के आसपास होनी चाहिए।
  • आवेदक जो पेंशन लोन लेना चाहते हैं उनकी आय 76 साल से अधिक नही होनी चाहिए। 
  • पेंशनर लोन के लिए जो प्रार्थी लोन लेता हैं उनके साथ उस प्रार्थी के बाद पेंशन का एक उत्तरदाता होना जरुरी हैं, ताकि लोन में कोई समस्या नही हो। 

Also Read: 20 000 का लोन चाहिए तो करें ये काम तुरंत मिलेगा पैसा

3 thoughts on “50000 का लोन कैसे मिलता है SBI से देखें ऋण लेने का आसान तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *