आज के समय में लोन लेना काफी आसान हो गया है। लोन लेने के लिए कई ऑनलाइन आप्शन खुल चुके है। वर्तमान में बाज़ार में ऐसी कई कंपनी है जो काफी आसानी से और सस्ते ब्याज दरों पर अपने ग्राहकों को लोन देती है। ऐसी ही एक फाइनेंसियल कंपनी श्री राम फाइनेंस है जो अपने ग्राहकों को लोन देती है। आईये इस आर्टिकल में जानते है की श्री राम फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे लें? और इसकी ब्याज दर क्या है?
श्री राम फाइनेंस से पर्सनल लोन –
श्री राम पर्सनल लोन एक NBFC Financial company है जो की अपने ग्राहकों को आसानी से और सस्ते दर पर लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है। अगर किसी को इमरजेंसी में लोन की जरूरत है तो वो इस फाइनेंस कंपनी से आसानी से लोन सकते है।
Shri Ram Finance Loan की मदद से लोन लेने के लिए ग्राहकों को कुछ जरुरी शर्तों को पूरा करना होता है जिसमे उन्हें कंपनी को यह विश्वास दिलाना होता है की उनकी सिबिल ठीक है और वो आसानी से उस लोन को वापस चूका सकते है।
श्री राम फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन या किसी भी तरह का लोन लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरूरत होती है और इसके साथ ही लोन के लिए आवेदन करना होता है। इन सब की जानकारी आगे दी जा रही है –
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
फाइनेंस कंपनी | श्री राम फाइनेंस |
ब्याज दर | 12 प्रतिशत सालाना से शुरू |
लोन की राशि | आवेदक की आवश्यकतानुसार |
लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस | लोन की कुल राशि का 1% + GST |
Also Read: आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दरें
श्री राम फाइनेंस कंपनी लोन हेतु पात्रता –
- इस फाइनेंस कंपनी से लोन लेने हेतु आवेदक का सिबिल स्कोर कम से कम 700 का होना चाहिए।
- किसी भी बैंक से या अन्य कंपनी से Default नही होना चाहिए।
- किसी भी अन्य बैंक से लोन नही लिया हुआ होना चाहिए।
- आवेदक की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 59 साल होनी चाहिए।
श्री राम फाइनेंस कंपनी से लोन कैसे लें?
ऑनलाइन आवेदन करके ने लिए इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट है जिस पर जाकर ऑनलाइन पात्रता जाँची जा सकती है और पात्रता पाए जाने पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- Step 1 – इसके लिए सबसे पहले श्री राम फाइनेंस कंपनी की वेबसाइट पर आना होता है।
- Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर पर्सनल लोन का आप्शन मिल जाता है, जिस पर आना होता है।
- Step 3 – इस पर्सनल लोन के पेज पर आने के बाद, इस पेज पर लोन की पूरी जानकारी मिल जाती है। यही पर एक आप्शन Apply Now का मिल जाता है।
- Step 4 – इस Apply Now पर आने के बाद एक फॉर्म मिलता है जिसे ऑनलाइन सबमिट करना होता है। इस फॉर्म के कुछ जरुरी जानकारी मांगी जाती है जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, शहर का नाम इत्यादि।
इस फॉर्म को भरने के बाद आपको आपकी पात्रता के अनुसार यह बता दिया जाता है की आपको कितना लोन मिलेगा। उस लोन की राशि के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और ऑनलाइन लोन ले सकते है। कुछ समय बाद वो लोन की राशि आपको खाते में भेज दी जाती है।
Also Read: आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा?
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया –
अगर कोई इस फाइनेंस कंपनी से ऑफलाइन लोन लेना चाहते है तो वो इसके लिए इस तरह से ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन लोन लेने के लिए इन सभी चीज़ों को करना होता है।
- Step 1 – इसके लिए आवेदन करने वाले लोगो को इस कंपनी की अपने नजदीकी ब्रांच में विजिट करना होता है।
- Step 2 – इस ब्रांच में विजिट करने के बाद यहाँ पर ऑफलाइन फॉर्म भरना होता है और साथ में कुछ जरुरी दस्तावेज जमा कराने होते है।
- Step 3 – इसके बाद उस फॉर्म और दस्तावेजों की जांच होती है। इस फॉर्म की जांच करने के बाद आपको बता दिया जाता है की आपको लोन मिलेगा या नही।
- Step 4 – इसके बाद लोन की राशि खाते में भेज दी जाती है अगर आपका लोन पास हो जाता है तो।
श्री राम फाइनेंस लोन हेतु जरुरी दस्तावेज –
- आवेदक के पास एक आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- पते का प्रमाण
- आईटीआर
- अगर पहले किसी बैंक से लोन लिया है और वो पूरा हो गया है तो उसका No dues certificate भी चाहिए।
श्री राम फाइनेंस कंपनी लोन लगने वाली ब्याज दर –
इस कंपनी से लोन लेने पर आवेदक को सालाना 11 से 28 प्रतिशत तक हो सकता है। यह ब्याज दर हमेशा बदलती रहती है जो कंपनी अपनी मर्जी अनुसार बदल सकती है। इसके अलावा लोन पर 2,5 प्रतिशत तक की प्रोसेसिंग फीस + GST भी ली जाती है।
Also Read: एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?
श्री राम फाइनेंस कंपनी किस तरह का लोन देती है?
यह कंपनी कई तरह के लोन देती है जिसमे से यह कुछ निम्न है –
- गृह लोन
- पर्सनल लोन
- होम लोन
- बाइक लोन
- कार्ड लोन
Also Read: पैन कार्ड, आधार कार्ड पर लोन चाहिए

यह Blog, दीपकांत श्रीवास्तव के द्वारा मैनेज किया जाता है। वह SarkariYojnaNews.com के Founder हैं व 2020 से सरकारी योजना व फाइनेंस से जुड़े विषयों पर कई ब्लॉग (Blog) वेबसाइट चलाते हैं।
किसी प्रकार के सवाल, सुझाव या गेस्ट पोस्टिंग से जुड़ी जानकारी हेतु [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।