SBI की ट्रेक्टर लोन योजना: छोटे किसान भी लें कम ब्याज पर ऋण

SBI की ट्रेक्टर लोन योजना

SBI की ट्रेक्टर लोन योजना से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल जैसे आवेदन का तरीका, ब्याज दर, पात्रता व जरुरी दस्तावेज आदि को जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं –

SBI Tractor Loan Yojana 2023 –

भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहाँ की 50% आबादी कृषि पर निर्भर है। ऐसे में उनकी खेती से जुड़ी मदद करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने ट्रेक्टर खरीदने के लिए एक SBI लोन स्कीम शुरू की है। जिसकी मदद से किसान भाई कम ब्याजदरों पर लोन पा सकते हैं। इस योजना का असली नाम स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन (SSTL) है। 

जैसा कि आप सब जानते हैं कि आज के समय में सभी किसानो के पास खेती करने के लिए जमीन तो है, लेकिन उस खेती से बेहतर उत्पादन के लिए ज्यादातर जरुरी आधुनिक उपकरण उपलब्ध नहीं हैं। 

ये भी पढ़ें – श्री राम फाइनेंस से पर्सनल लोन ऑफर्स

SBI ट्रेक्टर लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको नजदीकी sbi बैंक ब्रांच में जाना होगा।
  • फिर sbi बैंक से sbi ट्रेक्टर लोन योजना के फॉर्म को लेना होगा।
  • उसके बाद आपको उस फॉर्म को सही से भरना है, और उसमे जो भी जरूरी डाक्यूमेंट्स अटैच्ड करने है, वो करना होगा ।
  • फिर आपको उसे उसी बैंक में फॉर्म को जमा करना है। 

SBI Tractor Loan योजना के लिए जरूरी दस्तावेज –

  • फॉर्म में आपका सबसे बड़ा कारण भरा होना चाहिए की आपको ट्रेक्टर लोन योजना क्यों चाहिए।
  • कम से कम पासपोर्ट साइज़ 3 फोटो होनी चाहिए।
  • आपके पास पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर id कार्ड, और पैन कार्ड होना चाहिए।
  • वोटर कार्ड, पासपोर्ट, और आधार कार्ड में एड्रेस प्रूफ होना एकदम जरूरी है।
  • आपके पास जो खेती के लिए जमीन है, उसका पेपर होना चाहिए।
  • ट्रेक्टर खरीदने के लिए डीलर और कस्टमर का प्राइस लिस्ट होनी चाहिए।
  • साथ ही एक वकील भी साथ में होना चाहिए जो आपको लोन से जुडी सारी चीजो को अच्छे से बता सके की आपको क्या करना है।

ये भी पढ़ें – 25000 की सैलरी पर लोन

SBI ट्रेक्टर लोन योजना के फायदे –

  • इस योजना में आपको कर्ज चुकाने के लिए काफी टाइम दिया जाता है। 
  • sbi ट्रेक्टर लोन स्कीम के साथ साथ आपको एक्सीडेंटल insurance कवर भी दिया जाता है। जो करीब 4 लाख का होगा।
  • इस योजना के ब्याज दर काफी कम है, या फिर यु कहे तो सभी लोन योजना से 3 गुना कम है।
  • लोन अप्रूवल के लिए आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस देने की जरूरत नही है।
  • इस लोन में आपको अलग अलग तरह के उधार चुकाने के लिए टाइम दिया जायेगा।
  • टीडीआर पर संपार्श्विक सुरक्षा ग्रहणा धिकार मार्जिन मनी के रूप में स्वीकार किया गया है।
  • मार्जिन बीमा और रजिस्ट्रेशन फीस सहित ट्रेक्टर में जो भी पैसे लगने वाले है, उसका सिर्फ 25% देना है। 
  • लोना को चुकाने के लिए आपके पास टोटल 48 महीने दिए जायेंगे जो की फिक्स्ड होगा। (जिसमे मार्जिन को tdr के साथ रखा जायेगा)
  • और अगर आप लोन चुकाने के लिए और टाइम चाहिए तो आपको 60 महीने दिए जायेंगे लेकिन इसमें जितना लोन दिया जायेगा उसी के बेसिस पर होगा।

पढ़ें – बंधन बैंक होम लोन न्यू ऑफर

SBI ट्रेक्टर लोन योजना की नियम व शर्ते –

ट्रेक्टर लोन योजना से जुडी कुछ नियम वा शर्ते बनाये गये है, जो एक किसान को पता होना बहुत जरूरी है, ताकि भविष्य में कोई समस्या का सामना न करना पड़े। इसमें दो तरह से लोन देने की सुविधा दी गयी है, जिसमे एक अगर आप कुछ गिरवी रखकर लेते है, और दूसरा बिना किसी गिरवी रखे हुए चीज से लोन लेते है तो।

  • बैंक से लिए गये लोन पर जो ट्रेक्टर आपने खरीदा है, उसका बीमा कराना होगा
  • SBI ट्रेक्टर लोन योजना सिर्फ महिला को ही दिया जायेगा
गिरवी रखने के नियम बिना गिरवी रखने के नियम
अगर आप लोन लिए गये राशि का 30% बैंक में कुछ गिरवी रखते है, (जैसे सोना, या फिर कुछ) तो tractor के लिए जो पार्ट्स खरीदने में जो भी खर्चा होगा उसका 10% ही किसान को देना होगा। 

अगर आप बिना कुछ गिरवी रखे बैंक से लोन लेते है, तो ट्रेक्टर के लिए जो पार्ट्स buy करने होंगे उसमे किसान को 50% लिए गये लोन का भागीदारी बनना होगा।

आपको 48 महीने देगा लोन को चुकाने के लिए। आपको 36 महीने दिया जायेगा लोन को चुकाने के लिए।
गिरवी रखते हुए जो भी लोन आप लेंगे उसका व्याज दर 1.5% लगेगा। बिना गिरवी रखे हुए लिए गये लोन पर 1.75% ब्याज दर देना होगा।

 

ये भी पढ़ें – एसबीआई बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *