SBI बैंक की मंथली इनकम स्कीम, कुछ किये 15, 20 हजार की कमाई होगी हर महीने, बस एक बार जमा करने होंगे पैसे

SBI बैंक की मंथली इनकम स्कीम

SBI MIS Scheme: इस पोस्ट में हम आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की मंथली इनकम स्कीम की सभी जानकारी देने वाले हैं। तो अगर आप ऐसी ही कोई सुरक्षित और Best Monthly Income Scheme in SBI के बारे जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें –

SBI बैंक की मंथली इनकम स्कीम 2023

आपने बैंक में पैसा जमा करने की FD, RD और SIP जैसी सुविधाओं के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन SBI की इस स्कीम को एन्युटी डिपाजिट स्कीम कहा जाता है। आसान भाषा में बताएं तो यह स्कीम रिकरिंग डिपाजिट की उल्टी (अपोजिट) काम करती है।

यानी जैसे RD में जैसे आप रेगुलर समय अंतराल पर पैसे जमा करते हो और आखिरी में पूरे पैसे ब्याज सहित वापस मिलते हैं, लेकिन इस SBI मंथली इनकम स्कीम में आपको शुरुआत में ही एक lumpsum (एक साथ) अमाउंट, निश्चित समय अंतराल के लिए जमा करना होता है। इसके बाद आपको हर महीने एक निश्चित अमाउंट जिसमें ब्याज + मूलधन होगा, वो मिलता रहेगा.

Also Read: पीएम आधार कार्ड लोन योजना

SBI एन्युटी डिपाजिट स्कीम की मुख्य बातें –

  1. यह स्कीम भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानी SBI बैंक में चल रही है
  2. इस स्कीम में आपको FD जितना ही ब्याज दर मिलता है
  3. इसमें आवेदक को स्कीम में खाता खुलवाने के समय लम्सम अमाउंट जमा करना होता है
  4. इसके बाद आवेदक द्वारा चुने गए समय तक हर महीने ब्याज और मूलधन में से कुछ अमाउंट मिलना शुरू हो जाता है
  5. जैसे यदि आपने 60 महीने तक पैसे पाने का आप्शन चुना है तो उतने समय में पूरा मूलधन ख़त्म हो जाता है.
  6. मिनिमम डिपाजिट अमाउंट 25 हजार और अधिकतम कितना भी जमा कर सकते हैं.
  7. पैसे वापस लेने का समय 3, 5, 7 और 10 साल हो सकता है.
  8. इस स्कीम में सभी SBI खाता धारक, अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
  9. आवेदन का पूरा प्रोसेस, ब्रांच में जाकर करवाना होता है.
  10. स्कीम में समय से पहले पैसा निकालने पर कुछ पेनालिटी देनी होगी.

कितने अमाउंट तक मंथली कमाई संभव है, एक उदहारण से समझें –

यदि आप 5 लाख के अमाउंट पर 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो इस योजना के अंतर्गत आपको हर महीने 9 हजार 373 रुपये मिलेंगे. यहाँ बताया गया अमाउंट, 6.25% सालाना ब्याज दर के हिसाब से है, हालाँकि ब्याज दरें समय समय पर बदल सकती हैं.

 

Also Read: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

Also Read: बिना इनकम प्रूफ के इंस्टेंट लोन देने वाले सुरक्षित मोबाइल एप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *