SBI बैंक बैलेंस चेक करें इस सबसे आसान ऑनलाइन तरीक से

भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना है

ऑनलाइन सेवाएं चलने के कारण आजकल बैंक खाते से पैसों का लेन देन इतना सरल हो चुका है कि हर ग्राहक को अपने बैंक बैलेंस की चिंता हर समय लगी रहती है। अब हर बार तो आप बैंक पास बुक लेकर बैंक तो जा नहीं सकते, और फिर वो जमाना भी अब नहीं रहा जब लोग अपना बैलेंस देखने बैंक शाखा में जाते थे। अगर आपको भी भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना है, बिना बैंक गए तो यहाँ आपके काम की जानकारी बताई गयी है, इसे पढने के बाद आपको बैंक बैलेंस जांचना पता चल जाएगा। 

भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना है –

भारतीय स्टेट बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 9223766666 नम्बर पर अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से मिसकॉल दें। अगले कुछ सेकंड में आपके सामने बैंक द्वारा बैलेंस की जानकारी वाला मेसेज भेजा जाएगा, जिसमें बैंक बैलेंस की जानकारी बताई गयी होगी। 

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के अतिरिक्त आप इन तरीकों से भी घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं –
  1. Yono SBI, मोबाइल बैंकिंग द्वारा 
  2. UPI पेमेंट मोबाइल ऐप से  
  3. इन्टरनेट बैंकिंग से
  4. SMS द्वारा  

इसे भी पढ़ें – SBI Bank से लोन कैसे ले?

ऐसे देखें Yono SBI मोबाइल बैंकिंग से –

स्टेट बैंक की Yono मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप ना केवल अपने बैंक का बैलेंस देख सकते हैं, बल्कि आप बैंक का स्टेटमेंट, लेन-देन विवरण आदि भी देख सकते हैं। 

Yono Bank से बैलेंस देखने के लिए आप इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होता हैं। 
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन में आपका एक अकाउंट बनाना होता हैं जिसके आपका खाता संख्या, Customer ID, Mobile Number जैसी बेसिक जानकारियां पूँछी जाती हैं। 
  • अकाउंट सेटअप के लिए आपको एक बैंकिंग आईडी और पासवर्ड दिया जाता हैं जिसकी मदद से आपको इसमें login करना होता हैं। 
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन के होम पेज पर ही Account Summary का एक आप्शन दिखाई देता हैं। उस पर क्लिक करने पर बैंक खाते का बैलेंस दिखने लगता है।

इसे पढ़ें – 50,000 Loan on Aadhar Card, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Mini Statement देखने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें –

  • सबसे पहले इस एप्लीकेशन में लॉग इन करना होता हैं 
  • इसके बादलॉग इन करने के बाद आपको इसमें Account Statement का एक आप्शन दिखाई देता हैं।
  • इस आप्शन की मदद से आप जितने दिन, महीनों का चाहे उतना स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। 

UPI पेमेंट मोबाइल ऐप से ऐसे चेक करें बैंक बैलेंस –

भारत सरकार के UPI पेमेंट के मोबाइल एप्लीकेशन जैसे PhoneoPe, Paytm, Google Pay, freecharge आदि से भी आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए ये प्रक्रिया अपनाएं –

  1. प्लेस्टोर से सबसे पहले इन एप्लीकेशन्स में से किसी को डाउनलोड करें 
  2. ऐप में अकाउंट बनाने के लिए बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें 
  3. अब अपने बैंक को सेलेक्ट करके UPI आईडी व पिन बनायें
  4. बैंक बैलेंस चेक करने के लिए, चेक अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करें और अपना UPI पिन डाले 
  5. इतना करते ही आपको बैंक खाते का बैलेंस दिखने लगेगा

इसे पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा लोन की ब्याज दरें देखें

इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा ऐसे चेक करें बैंक बैलेंस –

हर SBI बैंक खाता धारक को Internet banking आईडी और पासवर्ड दिया जाता है, जिसकी मदद से वह ऑफिसियल वेबसाइट पर नेट बैंकिंग सेवा पर login करके बैंक बैलेंस चेक करने के साथ साथ बैंक से जुड़े अन्य काम आसानी से कर सके। 

Internet Banking रजिस्ट्रेशन प्रोसेस –

  • इन्टरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए सबसे इस स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता हैं। 
  • इसके बाद आपको Continue To Login पर लॉग इन करना होता हैं। इसके बाद आपको इस पेज पर दायीं और New User ? Register Here का एक आप्शन दिखाई देगा। 
  • इस आप्शन पर आने के बाद आपको इसमें अपनी जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या, बैंक User Code, मोबाइल नंबर इतियादी डालना होगा और उसके रजिस्टर करना होगा। 
  • रजिस्टर का पूरा प्रोसेस करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।

इसे पढ़ें – मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा?

ऐसे करें बैंक बैलेंस चेक –

  • सबसे पहले स्टेट बैंक की वेबसाइट retail.onlinesbi.com खोलें 
  • Personal Banking Login पर क्लिक करके Continue to Login बटन पर क्लिक करें 
  • अब username, password और captcha भरकर login बटन पर क्लिक करें 
  • इसके बाद होम पेज पर ही एक आप्शन Account Summary दिखाई देगा, उस पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने बैंक में मौजूद बैलेंस की जानकारी दिख जायेगी। 

SMS भेजकर भी कर सकते हैं स्टेट बैंक का बैलेंस चेक –

भारतीय स्टेट बैंक खाता का बैलेंस चेक करना है तो SMS बॉक्स में BAL लिखकर, इसे 09223766666 नंबर पर भेजिए। इस मेसेज को अपने उस नंबर से भेजना होता हैं जो आपके खाते में रजिस्टर हैं। इसके बाद अगले कुछ समय में आपके पास आपके बैंक के बैलेंस का मेसेज आ जाएगा। इस मेसेज को बैंक में पहले से रजिस्टर नंबर से ही भेजे अन्यथा आपको बैलेंस के बारे में पता नही चलेगा। 

 

इसे पढ़ें – पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *