राजस्थान के किसान भाइयों के लिए राज्य सरकार ने एक बेहतरीन स्कीम चालू की है, इस योजना का नाम सहकारी ग्राम आवास लोन योजना है जिसके तहत किसानों को खेत में घर बनाने हेतु सहकारी बैंकों से 5 लाख से 50 लाख रुपये तक लोन दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए जरुरी जानकरी यहाँ बताई गई हैं –
सहकारी ग्राम आवास लोन योजना राजस्थान –
आपको बतादें कि राजस्थान की वर्तमान कांग्रेस सरकार, सहकारी ग्राम आवास योजना के तहत ऐसे किसानों को केन्द्रीय सहकारी बैंकों से 5 से 50 लाख रुपये तक लोन लेने का मौका दे रही है जो खेत में अपना मकान बनवाना चाह रहे हैं। इच्छुक किसान भाई अपने नजदीकी सहकारी बैंक जाकर इसका फॉर्म भरवा सकते हैं।
इस योजना के तहत समय से अपना ऋण चुका देने वाले किसानों को कुल लोन का 5 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा। जिससे महज 6 प्रतिशत प्रभावी ब्याज दरों पर आवास लोन मिल जाएगा।
Also Read: देखें कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन
देखें 13 जून को @RajGovOfficial ट्विटर की सूचना –
प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रीमती श्रेया गुहा ने सोमवार को अपेक्स बैंक में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान को खेत पर आवास पर निर्माण के लिए सहकार ग्राम आवास योजना जारी कर दी गई है। pic.twitter.com/i8KzCdTtOJ
— Government of Rajasthan (@RajGovOfficial) June 13, 2023
राजस्थान सहकारी ग्राम आवास योजना लोन की मुख्य बातें –
- आपको बतादें कि राज्य सरकार की सहकार आवास योजना में लोन, केंद्रीय सहकारी बैंकों से पास होता है,
- यह आवास लोन, तीन किस्तों में 50 लाख रुपये तक दिया जाता है,
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार इस लोन को समय से चुकाने वाले किसानों को 5 प्रतिशत सरकारी सब्सिडी भी देती है,
- लोन की वापसी किस्तों में अधिकतम 15 वर्ष में भी की जा सकती है,
- नयी अपडेट के अनुसार महंगाई राहत कैम्प के दौरान केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों (MD) को 72 करोड़ रुपये से ज्यादा लोन, किसानों को बाँटने का लक्ष्य दिया गया है।
Also Read: होम लोन की ब्याज दरों को बढ़ाने के लिए RBI के नए नियम
जानिए सहकार आवास लोन की ब्याज दरें –
नई सूचनाओं के अनुसार इस योजना के तहत, आवेदक किसान को 11 प्रतिशत तक ब्याज दरें सालाना देनी होती हैं। हालाँकि सरकार ने समय से ऋण चुकाने वाले किसानों को 5 प्रतिशत राशि खुद चुकाने का वादा किया है, तो इस हिसाब से प्रभावी तौर पर किसान को 6 प्रतिशत सालाना ब्याज पर होम लोन मिल जाएगा। जोकि किसी प्राइवेट बैंक की होम लोन ब्याज दरों से काफी कम है।
Also Read: जाने होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज की डिटेल