प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार के लिए 2 बेहतरीन लोन योजनायें, उठायें लाभ

प्रधानमंत्री रोजगार के लिए लोन योजनायें

देश के युवा स्वरोजगार के प्रति आकर्षित हों और उन्हें आर्थिक रूप से सरकार द्वारा मदद मिले, इसके लिए भारत सरकार कई प्रकार की लोन योजनाये चला रही है। जिनकी मदद से आप अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही दो प्रधानमंत्री रोजगार योजना लोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी उद्यमी सोंच को जमीनी हकीकत में बदलने में मदद करेंगी।

प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार के लिए लोन योजनायें –

  1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 
  2. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 

मुद्रा योजना साल 2015 से चल रही है, इसका लक्ष्य है युवा स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद देना है। इसके तहत भारत सरकार विभिन्न बैंकों के द्वारा, रोजगार मॉडल के आधार पर 50 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन देती है। यही नहीं ये लोन बिना गारंटी मिलता है और समय से किस्तें चुकाने पर भारत सरकार कुल ब्याज दर पर सब्सिडी भी देती है।

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना आवेदन

इसे भी पढ़ें – PM आधार कार्ड लोन स्कीम

प्रधानमंत्री रोजगार योजना लोन कैसे मिलेगा? –

  1. मुद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.mudra.org.in पर जाएँ
  2. आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके अपने बैंक में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें
  3. अपने बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बैंक को समझाएं
  4. लोन अप्रूवल मिलने के बाद आपके बैंक खाते में पूर्व निश्चित धन राशि भेज दी जायेगी

इसे भी पढ़ें ???? मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें, पूरी प्रक्रिया

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 

योजना के तहत आवेदक को जो अपना खुद का बिज़नस शुरु करना चाहते हैं उन्हें 10 लाख से लेकर 25 लाख तक का लोन दिया जाता हैं। हालाँकि यह लोन बैंक की तरफ से दिया जाता हैं परन्तु इसमें सरकार का हस्तांतरण भी रहता हैं। इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों परिवेश के लोग उठा सकते हैं। 

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना आवेदन pmegp online application –

  • सबसे पहले आपको इस प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता हैं।
  • इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको एक आप्शन PMEGP के नाम से दिखाई देगा। 
  • अगले पेज पर आने के बाद एक आप्शन PMEGP Portal के नाम से दिखाई देता हैं, जैसे ही उस पेज पर क्लिक कर के आगे बढ़ते हैं तो हमे एक और आप्शन Online application form for individual, उस पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलता हैं। 
  • उसके बाद जो फॉर्म आपके सामने खुलता हैं उसको आपको अच्छे से भरना होता हैं जिसमे कई तरह की बैंक की जानकारी और आपकी निजी जानकारी पूछी जाती हैं। 
  • इसके बाद इस फॉर्म को आप सेव कर सकते हैं। 
  • जैसे ही आप इस फॉर्म को सेव करते हैं तो उसके बाद आपको अपनी नजदीकी संस्था या नोडल एजेंसी में जाना होता हैं जहा पर आपकी KYC की जाती हैं।
  • संसथान से kyc approve करने के बाद आपकी जानकारी उस बैंक में भेज दी जाती हैं जिस बैंक का चुनाव आपने फॉर्म भरते समय किया था।
  • इसके बाद बैंक आपके व्यवसाय की जगह का निरिक्षण करेगा और अन्य जानकारी भी चेक करेगा और अगर उन्हें आपकी जानकारी सही लगती हैं तो वो उसे Approve कर देगा जिसके बाद सरकार आपकी सब्सिडी बैंक को भेज देगी और बैंक आपको दे देगी। 

इसे भी पढ़ें – PMEGP Loan Process Time, विस्तृत जानकारी

पात्रता और दस्तावेज

  • आवेदन करने वाले का आधार कार्ड। 
  • पेन कार्ड। 
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • शैक्षिणक योग्यता। 
  • आवेदक का मोबाइल नंबर। 
  • आवेदन करने वाले का पासपोर्ट साइज़ फोटो, आदि। 

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना आवेदन 2022 के उद्देश्य –

  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अगर कोई अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहता हैं परन्तु उसके पास पैसा नही हैं तो वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं और लोन लेकर बुसिनेस शुरू कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा देश में लोग आत्मनिर्भर बनेंगे और खुद के व्यवसाय की और बढ़ेंगे। 
  • यह योजना इन लोगो को अपने सपने साकार करने के मौका देता हैं जो का व्यवसाय करने की सोच रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें – आधार कार्ड लोन 50000 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

कुछ मुख्य बातें –

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना के यह कुछ सामान्य पेरामीटर इस प्रकार हैं। 

  • किसी भी राज्य में जो भी Backward क्लास हो वो.
  • उस एक राज्य में कितनी जनसँख्या हैं, वो. 
  • कच्चे माल की उपलब्धता या कौशल की उपलब्धता.
  • वर्तमान में उस राज्य में बेरोजगारी कितनी हैं.
  • वही इस योजना के तहत राष्ट्र के हर राज्य में तक़रीबन 75 प्रोजेक्ट अवार्ड के तौर पर दिए जायेंगे। 
  • इस योजना की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी –

कैटेगरी नगरीय क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र अपना योगदान
जनरल कैटेगरी कुल प्रोजेक्ट कास्ट का 15% कुल प्रोजेक्ट कास्ट का 25% कुल प्रोजेक्ट कास्ट का10%
SC, ST, OBC, Minority, women, PH, Ex-servicemen, Hill in border area, NER आदि कुल प्रोजेक्ट कास्ट का 25% कुल प्रोजेक्ट कास्ट का 35% कुल प्रोजेक्ट कास्ट का 5%

 

इसे भी पढ़ें – SBI बैंक से लोन कैसे लें, जाने लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना के तहत व्यवसाय –

इस योजना के तहत मिलने वाली राशि से आवेदक इन सभी प्रकार के व्यवसाय कर सकता हैं या इस प्रकार के बिज़नस लगा सकता हैं। 

  • वन आधारित कार्य और उद्योग
  • खनिज पर आधारित कार्य और उद्योग
  • किसी भी प्रकार के खाद्य उद्योग
  • खेती से आधारित कार्य
  • इंजीनियरिंग आधारित
  • रसायन या उनसे सम्बंधित कार्य
  • कपड़ो से सम्बंधित उद्योग (खादी को छोड़कर)
  • सर्विस या उससे जुड़े उद्योग
  • गैर परम्परागत ऊर्जा

इन सब श्रेणी के अलावा और भी लोग अगर इस योजना की योग्यता पूरी करते हैं तो वो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं और लोन ले सकते हैं और अगर वो अपना शुरू से अपने व्यवसाय का एक नया अध्याय शुरू कर सकते है, व्यवसाय करने के लिए ही यह लोन दिया जाता हैं। 

इसे भी पढ़ें – बिना ब्याज का लोन कौन सा है?

प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना में कितनी राशि मिलेगी?

केंद्र सरकार ने इस योजना को युवाओं को बिज़नस करने के लिए लोन देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की हैं। इस योजना में मिलने वाली राशि 10 रूपये से 25 लाख की हैं। लोन की राशि बिज़नस के आधार पर दी जाती हैं। बुसिनेस किस प्रकार का हैं और किस जगह पर हैं उसके आधार पर यह राशि दी जाती है। इस लोन में मिलने वाली अधिकतम राशि 25 लाख हैं। 

रोजगार के लिए आसान लोन कैसे लें?

हमारे देश में बढ़ रही बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण, युवा स्वरोजगार में कमी और समाज में नौकरी करने के प्रति अधिक रुझान का होना है। लेकिन ये सोंच भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश के लिए बेहद खतरनाक है। हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि जनसंख्या अधिक होने का मतलब है जादा उपभोक्ता। यानी वस्तुओं और सेवाओं की जादा खपत, जो कि स्वरोजगार के लिए बिल्कुल सही है।

 

इसे भी पढ़ें – बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन स्कीम 

2 thoughts on “प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार के लिए 2 बेहतरीन लोन योजनायें, उठायें लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *