छोटे कामगार व पथ विक्रेताओं के लिए भारत सरकार की एक ऐसी स्कीम जिसका नाम स्वनिधि योजना है, की मदद से प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरकर आप 10,000 रुपये तक बिना गारंटी व बिना ब्याज लोन ले सकते हैं. यह योजना सभी सरकारी व प्राइवेट बैंकों में मान्य है. इस पोस्ट में हम आपको इस स्कीम का लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया व डिटेल बता रहे हैं. कृपया इस लेख पूरा पढ़ें –
प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म 10,000 –
छोटे विक्रेता अपने व्यवसाय को शुरू करने या बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री लोन योजना का ऑनलाइन फॉर्म इस तरीके से भरकर 10,000 रुपये का लोन पा सकते हैं,
- ऑफिसियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पोर्टल का होम पेज खोलें
- मेनू में मौजूद Pre-application steps आप्शन को खोलिए
- नए पेज में आपको View/ Download form लिंक दिखेगा इसे खोलना है
- फॉर्म को प्रिंट करवाने के बाद सभी मांगी गयी डिटेल भरें
- अपना फोटो, आधार, आय, निवास आदि दस्तावेजों की कॉपी साथ लगायें
- बैंक की शाखा में यह सब एप्लीकेशन फॉर्म समेत जमा कर दें
कुछ दिनों के भीतर आवेदन फॉर्म की सत्यापन प्रक्रिया पूरा होने पर आपके बैंक खाते में निर्धारित 10,000 रुपये की धन राशि भेज दी जायेगी. यह लोन आप 1 साल के भीतर महीनेवार या एकमुस्त वापस कर सकते हैं. समय से वापस करने पर आपके स्वनिधि लोन की सीमा बढ़ाकर 50 हजार तक हो जायेगी. मतलब आगे भी जादा लोन ले सकेंगे. इसके साथ ही सरकार सब्सिडी व प्रोत्साहन राशि भी देती है.
Also Read: RBI रजिस्टर्ड सुरक्षित लोन ऐप की लिस्ट
स्वनिधि योजना क्या है
यह स्कीम लॉकडाउन के टाइम से ही चल रही है. योजना का मुख्य लक्ष्य गरीब दुकान दरों, पथ विक्रेताओं या छोटे बिजेनस करने वालों को आर्थिक सपोर्ट देना है जिससे वे अपने धंधे के लिए पूँजी प्राप्त कर सकें. अब तक लाखों लोगों ने इस स्कीम का फॉर्म भरकर लाभ उठाया है.
योजना के जरुरी नियमों की जानकारी –
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए
- मोबाइल नंबर, आधार से लिंक होना अनिवार्य है
- आवेदक का लोकल वेंडर निकाय में पंजीकरण व प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, यह काम अपने नगर पंचायत या ग्राम पंचायत ऑफिस स्तर पर करवा सकते हैं.
- CSC के द्वारा स्वनिधि लोन का एप्लीकेशन डायरेक्टली करवाया जा सकता है.
- समय पर अपना ऋण चुकाने वाले विक्रेताओं को प्रति वर्ष 7% की ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी।
Also Read: लोन न चुकाने पर क्या होगा, नियम देखें
प्रधानमंत्री लोन योजना आवेदन फॉर्म 10,000 किन लोगों के लिए है –
- ब्रेड पकोड़ा,
- मोमोज,
- चाउमीन,
- अंडे बेचने वाले,
- सड़क किनारे के पथ विक्रेता,
- छोटे कारीगर,
- खुदरा विक्रेता,
- नाई
- मोची,
- पनवाड़ी
- कपड़े धोने या प्रेस करने वाले
- चाय बेचने वाले,
- स्ट्रीट फूड विक्रेता, आदि.
हेल्पलाइन नंबर
टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1800 11 1979
Also Read: आईसीआईसीआई बैंक होम लोन, 15 अगस्त ऑफर
Jankari dene ke liye बहुत-बहुत shukriya
Dukan dal ne ke liya lone chaiye
प्रधानमंत्री लोन योजना