प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म 10,000 रुपये लोन तुरंत

प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म 10,000

छोटे कामगार व पथ विक्रेताओं के लिए भारत सरकार की एक ऐसी स्कीम जिसका नाम स्वनिधि योजना है, की मदद से प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म भरकर आप 10,000 रुपये तक बिना गारंटी व बिना ब्याज लोन ले सकते हैं. यह योजना सभी सरकारी व प्राइवेट बैंकों में मान्य है. इस पोस्ट में हम आपको इस स्कीम का लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया व डिटेल बता रहे हैं. तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें –

प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म 10,000 –

Pm Svanidhi Loan Apply Online करें इस प्रोसेस से –

  1. ऑफिसियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पोर्टल का होम पेज खोलें
  2. मेनू में मौजूद Pre-application steps आप्शन को खोलिए
  3. नए पेज में आपको View/ Download form लिंक दिखेगा इसे खोलना है
  4. फॉर्म को प्रिंट करवाने के बाद सभी मांगी गयी डिटेल भरें
  5. अपना फोटो, आधार, आय, निवास आदि दस्तावेजों की कॉपी साथ लगायें
  6. बैंक की शाखा में यह सब एप्लीकेशन फॉर्म समेत जमा कर दें

कुछ दिनों के भीतर आवेदन फॉर्म की सत्यापन प्रक्रिया पूरा होने पर आपके बैंक खाते में निर्धारित 10,000 रुपये की धन राशि भेज दी जायेगी. यह लोन आप 1 साल के भीतर महीनेवार या एकमुस्त वापस कर सकते हैं. समय से वापस करने पर आपके स्वनिधि लोन की सीमा बढ़ाकर 50 हजार तक हो जायेगी. मतलब आगे भी जादा लोन ले सकेंगे. इसके साथ ही सरकार सब्सिडी व प्रोत्साहन राशि भी देती है.

अगली पोस्ट: हर महीने 50 हजार ब्याज कमाने के लिए कितना जमा करना होगा

स्वनिधि योजना (प्रधानमंत्री 10,000 लोन योजना) क्या है

यह स्कीम लॉकडाउन के टाइम से ही चल रही है. योजना का मुख्य लक्ष्य गरीब दुकान दरों, पथ विक्रेताओं या छोटे बिजेनस करने वालों को आर्थिक सपोर्ट देना है जिससे वे अपने धंधे के लिए पूँजी प्राप्त कर सकें. अब तक लाखों लोगों ने इस स्कीम का फॉर्म भरकर लाभ उठाया है.

10000 लोन वाली योजना से जुड़ी नई अपडेट्स –

  • 2024 में, ऋण की सीमा ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दी गई है।
  • ब्याज दर को 7% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
  • चुकौती अवधि को 24 महीने से बढ़ाकर 36 महीने कर दिया गया है।
  • सरकार ने ब्याज सब्सिडी योजना शुरू की, जिसके तहत समय पर ऋण चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को 2% की ब्याज सब्सिडी मिलेगी।
  • आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। अब, स्ट्रीट वेंडर्स बैंक, माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन (MFI), या CSC के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योजना के जरुरी नियमों की जानकारी –

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए
  • मोबाइल नंबर, आधार से लिंक होना अनिवार्य है
  • आवेदक का लोकल वेंडर निकाय में पंजीकरण व प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है, यह काम अपने नगर पंचायत या ग्राम पंचायत ऑफिस स्तर पर करवा सकते हैं.
  • CSC के द्वारा स्वनिधि लोन का एप्लीकेशन डायरेक्टली करवाया जा सकता है.
  • समय पर अपना ऋण चुकाने वाले विक्रेताओं को प्रति वर्ष 7% की ब्याज सब्सिडी भी मिलेगी।

अगली पोस्ट: लोन न चुकाने पर क्या होगा, नियम देखें

10,000 का लोन प्रधानमंत्री, किन लोगों के लिए है –

निम्न प्रकार के विक्रेताओं को स्वनिधि योजना के तहत लोन मिल सकता है –

  • ब्रेड पकोड़ा
  • मोमोज,
  • चाउमीन,
  • अंडे बेचने वाले,
  • सड़क किनारे के पथ विक्रेता,
  • छोटे कारीगर,
  • खुदरा विक्रेता,
  • नाई
  • मोची,
  • पनवाड़ी
  • कपड़े धोने या प्रेस करने वाले
  • चाय बेचने वाले,
  • स्ट्रीट फूड विक्रेता, आदि.

हेल्पलाइन नंबर

टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1800 11 1979

अगली पोस्ट: पशु लोन पर कितना ब्याज लगता है

19 thoughts on “प्रधानमंत्री लोन योजना ऑनलाइन फॉर्म 10,000 रुपये लोन तुरंत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *