जादातर लोगों को नहीं पता कि पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलता है

पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलता है

आपने विभिन्न बैंकों से पर्सनल लोन, कार लोन, गृह लोन या व्यवसाय के लिए लोन के बारे में जरुर सुना होगा. लेकिन क्या आपने सुना है कि पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलता है, अगर नहीं तो आप बिल्कुल सही जगह हैं. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस द्वारा ऑफर किये जाने वाले बेस्ट लोन स्कीम की जानकारी देंगे जो कि सुविधाजनक और अपेक्षाकृत सुरक्षित भी है –

पोस्ट ऑफिस से लोन

आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस अब सिर्फ डाक सेवा या पार्सल डिलेवरी तक सीमित नहीं है. भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के रूप में बदल दिया गया है, जिसमें सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाएं जैसे एफडी, सेविंग अकाउंट, आरडी, पेंशन या लोन सुविधा मिलने लगी हैं.

Also Read: पीएम विश्वकर्मा योजना लोन, 3 लाख बिना गारंटी लोन पाने का सुनहरा मौका

कैसे मिलता है पोस्ट ऑफिस से लोन

आम तौर पर पोस्ट ऑफिस में यदि ग्राहक ने कोई फिक्स डिपोजिट (FD) या रिकरिंग डिपोजिट (RD) अकाउंट खोला हो तो उसे आसानी से लोन मिल सकता है. यह लोन एफडी या आरडी के कुल जमा राशि का 50% तक हो सकता है. पोस्ट ऑफिस द्वारा यह लोन लेने से पहले आप इन जरुरी बातों जो जरुर जाने –

  • पांच साल की RD के विरुद्ध आप लोन ले सकते हैं यदि खाता एक साल से अधिक पुराना होगा
  • कुल जमा राशि का 50 प्रतिशत लोन, आपको वर्तमान RD ब्याज से 2 प्रतिशत अधिक पर मिल सकता है.
  • यदि खाता धारक लोन की वापसी समय से नहीं करता तो खाते में मौजूद धन राशि जप्त हो सकती है.
  • इसी प्रकार FD खाते से भी सम्बंधित नियम हैं.

नोट – किसी भी प्रकार के लोन का फॉर्म भरने से पहले सभी नियमों को जरुर जानले. यहाँ हमने एक सैम्पल आवेदन फॉर्म दिया है इसे आप देख सकते हैं कि क्या क्या डिटेल आपको भरनी होंगी. आवेदन फॉर्म खोलें 

Also Read: ब्याज से जुड़ी खबरें, नए इंटरेस्ट रेट्स व ताजा अपडेट

पोस्ट ऑफिस द्वारा लोन स्कीम की खास बातें –

  • post office loan scheme का लाभ india पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारक पा सकते हैं.
  • इस लोन पर अपेक्षा कृत आपको बेहद कम ब्याज दर देनी होती है.
  • fd या rd की गारंटी पर लोन एप्लीकेशन बहुत जल्दी अप्रूव हो जाता है इसमें अधिक दस्तावेजों की जरूरत भी नहीं पड़ती.
  • इस प्रकार के लोन पर सिविल स्कोर का कम प्रभाव पड़ता है.

किन दस्तावेजों की पड़ सकती है आवश्यकता –

  • पहचान प्रमाण जैसे आधार या वोटर आईडी
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र आदि .

Also Read: 2 मिनट में लोन कैसे लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *