पोस्ट ऑफिस में ₹ 20000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस में ₹ 20000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस में 5 साल के निवेश हेतु कई बेहतरीन स्कीम हैं. अगर आप इनमें 20000 हजार एक बार या हर महीने जमा करते हैं तो पांच साल बाद कितना रिटर्न मिलेगा इसकी जानकारी इस पोस्ट में बता रहे हैं –

पोस्ट ऑफिस में ₹ 20000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

हमने यहाँ पर Post Office की RD, FD, और POTD स्कीम के अंतर्गत 5 साल के निवेश पर जितना पैसा व ब्याज मिलेगा उसकी गणना करके यहाँ बताई है आप इन्हें देखें –

रेकरिंग डिपाजिट स्कीम यानी RD में मंथली 20000 रुपये जमा करने पर –

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम में ₹ 20000 हर महीने जमा करने पर आपको साल में 14 लाख 27 हजार 317 रुपये मिलेंगे. RD स्कीम की वर्तमान ब्याज दर 5 सालों के लिए 6.7 प्रतिशत है. यह हर तिमाही बदल सकती है. हालाँकि जिस ब्याज दर पर आप स्कीम के खाता खुलवायेंगे वह आपके लिए नहीं बदलेगी.

  • जमा करने का तरीका – 20000 हजार प्रति महीना
  • निवेश का समय – 5 साल
  • कुल निवेश – 12 लाख रुपये
  • वर्तमान ब्याज दर – 6.7%
  • कुल ब्याज बनेगा – 2 लाख 27 हजार 317 रुपये
  • कुल रिटर्न – ₹14,27,315

फिक्स डिपाजिट स्कीम यानी FD में 20000 रुपये जमा करने पर –

Post Office में 5 साल के लिए FD की वर्तमान ब्याज दर 7.5% है. इसके अनुसार ₹ 20000 की फिक्स डिपोजिट पर 28 हजार 999 रुपये मिलेंगे. इसकी गणना इस प्रकार है –

  • कुल निवेश – 20000 रुपये
  • ब्याज दर – 7.5%
  • समय – 5 साल
  • कुल ब्याज मिलेगा – 8999 रुपये
  • कुल रिटर्न – 28 हजार 999 रुपये

Also Read: (2024) पोस्ट ऑफिस में 50 हजार जमा करने पर 1 साल में कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम यानी POTD स्कीम में 20 हजार रुपये जमा करने पर –

यह भी बहुत बढ़िया निवेश विकल्प है इसमें 5 साल के निवेश पर 7.5% सालाना ब्याज दर मिलती है. यानी टोटल रिटर्न 29 हजार रुपये होगा। इसमें 1, 2, 3, 4 या 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है। दिसंबर 2023 तक ब्याज दरें इस प्रकार है –

Interest rates From 01.10.2023 to 31.12.2023
Period Rate
1yr.A/c 6.9%
2yr.A/c 7.0%
3yr.A/c 7.0​%
5yr.A/c 7.5 %

Also Read: इतने गुना रिटर्न देती है ये पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली स्कीम

1 thought on “पोस्ट ऑफिस में ₹ 20000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *