पोस्ट ऑफिस का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, कई प्रकार की बचत योजनायें चलाता है. इसमें फिक्स्ड डिपोजिट, रेकरिंग डिपाजिट, किसान विकास पत्र और मंथली इनकम जैसी बेहतरीन स्कीमें शामिल हैं. इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं कि यदि आप RD स्कीम में हर महीने 5000 रुपये जमा करते हैं तो 5 साल बाद निकालने पर कितना मिलेगा –
पोस्ट ऑफिस की आरडी (RD) स्कीम 2023 –
आपको बता दें कि आरडी स्कीम की शुरुआत मिनिमम 100 रुपये/माह से हो सकती है. वर्तमान में इस योजना की ब्याज दर 6.50% सालाना है. निवेश की अधिकतम सीमा 10 साल की होती है जिसके बाद पूरा पैसा और ब्याज, जोकि लगभग मूलधन का दो गुना हो जाता है, आवेदक को वापस मिल जाता है.
लेकिन यदि आप RD स्कीम में 5 साल तक पैसा जमा करना चाहते हैं तो वह भी काफी अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इतने समय में भी प्रतिमाह जमा किया जाने वाला पैसा, अच्छा खासा अमाउंट बन जाता है.
Also Read: बिना प्रूफ तुरंत लोन देने वाले सुरक्षित मोबाइल Apps
जाने, पोस्ट ऑफिस में 5000 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा –
- 5000 रुपये से खाता खुलवाने पर, सालाना 6.5 प्रतिशत की ब्याज मिलती है,
- 5 साल में 5हजार प्रतिमाह के हिसाब से कुल जमा मूलधन 3 लाख रुपये होगा,
- इस अमाउंट पर 54 हजार 957 रुपये ब्याज जमा होगी,
- कुल मिलाकर पोस्ट ऑफिस RD धारक को 5 साल में 3 लाख 54 हजार 957 रुपये का रिटर्न प्राप्त होगा.
सवाल जबाब (FAQ) –
Also Read: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम: हर महीने FD से कमाई करने के लिए सबसे मस्त योजना