सस्ती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन देने वाले बैंक की लिस्ट

सस्ती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन देने वाले बैंक की लिस्ट

हम सबको कभी न कभी पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है वो फिर चाहे कोई सामान खरीदने के लिए हो या दवाई आदि के लिए हो। इसका मतलब हमें जरुरत के समय पता भी होना चाहिए कि कौन सा बैंक कितने ब्याज दर पर और कितनी आसानी से लोन मुहैया करवा रहा है। यहाँ हमने अपने आस पास के सबसे पोपुलर पर्सनल लोन बैंक लिस्ट व वर्तमान ब्याज दरें और ऋण आवेदन के प्रोसेस की डिटेल दी है है –

पर्सनल लोन बैंक लिस्ट 2024 –

Personal Loan लेने के लिए वैसे तो आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक में आवेदन कर सकते हैं। वर्तमान समय में प्राइवेट सेक्टर के बैंक समय समय पर अपने ग्राहकों के पास संपर्क करके लोन ऑफर्स की डिटेल देते रहते हैं। इसमें सबसे आगे HDFC और ICICI बैंक हैं। 

Personal Loan Bank List With Interest Rate & Processing Fee

बैंक/NBFC ब्याज दर (प्रति वर्ष) प्रोसेसिंग फीस (लोन राशि की %)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 11.15%-15.30% लोन राशि का 1.50% (न्यूनतम ₹1,000 और अधिकतम ₹15,000)
HDFC बैंक 10.50% से शुरू  ₹ 4,999 तक
पंजाब नेशनल बैंक 10.40%-17.95% 1% तक
ICICI बैंक 10.80% से शुरू 3% तक
बैंक ऑफ बडौदा 11.05% – 18.75% शून्य
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 11.35%-15.45% 1% तक (अधिकतम ₹7,500)
एक्सिस बैंक 10.49% से शुरू  2% तक
बैंक ऑफ इंडिया 10.75%-14.75% 2% तक (वन टाइम (लोन राशि 1,000-10,000 के लिए)
इंडियन बैंक 10.00%-15.00% 1% तक
कोटक महिंद्रा बैंक 10.99% से शुरू 3% तक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 10.95%-12.75% 1% तक
इंडसइंड बैंक 10.49% से शुरू 3% तक
IDBI बैंक 11.00%-15.50% 1% (न्यूनतम ₹ 2,500)
यस बैंक 10.99% से शुरू 2% तक
UCO बैंक 12.45%-12.85% 1% तक (न्यूनतम ₹750)
फेडरल बैंक 11.49%  से शुरू 3% तक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 10.00%-12.80% 1% तक ( ₹1,000-10,000)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 10.75% से शुरू 3.5% तक (न्यूनतम ₹2,999)
बजाज फाइनेंस 11.00% से शुरू 4% तक
RBL बैंक 17.50%-26.00% 2%
मुथूट फाइनेंस 14.00%-22.00%
टाटा कैपिटल 10.99% से शुरू  ₹75
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक 12.00% से शुरू 3%
HSBC 9.99%-16.00% 2% तक
नवी फिनसर्व 9.90%-45.00% शून्य
स्टेश-फिन 11.99-59.99% से शुरू 10% तक
SMFG इंडिया क्रेडिट 11.99% से शुरू 6% तक
फेयरसैंट 9.99% से शुरू 6%-8% तक
क्रेडिट-बी 16.00% – 29.95% 6% तक
मनीटैप 13% प्रति वर्ष  2%
धनी लोन्स एंड सर्विसेज (पहले- इंडियाबुल्स कस्टमर फाइनेंस लिमिटेड) 13.99% से शुरू 3% से शुरू
मनीव्यू 15.96% से शुरू 2%-8% से शुरू
पे-सेंस 16.80%-27.60% 2.5% तक
अर्ली-सैलरी 16% से शुरू 3%
होम क्रेडिट 24.00% से शुरू 0-5% तक
CASHe 27.00% से शुरू 3% तक
HDB फाइनेंशियल सर्विस 10.00%-31.00% तक 3% तक

नोट – लोन अप्लाई करने से पहले बैंक की वर्तमान ब्याज दरें जरुर चेक कर लें

अगली पोस्ट पढ़ें – 5 लाख का लोन कैसे मिलेगा

बैंक से पर्सनल लोन लेने का सामान्य प्रोसेस –

लोन एप्लीकेशन भरने के साथ ही बैंक पहले आपने आपके दस्तावेजों को चेक करता हैं जो भी आप जमा करवाते हैं. अगर आपके दस्तावेज पाए जाते हैं तो उसके बाद बैंक आपको लोन दे देती हैं.

आप इन सभी बैंक से लोन ले सकते हैं. लोन लेने से पहले इस बैंक की ब्याज दर जरुर चेक कर ले ताकि आपको भविष्य में ऐसी कोई दिक्कत नहीं हो की आपको कितना पैसा वापस भरना हैं और किस ब्याज दर से भरना हैं. 

बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? 

किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको यह कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होते हैं. बैंक से लोन लेने से पहले इस लिस्ट में बताई गई अनुमानित ब्याज दर के बारे में जरुर जान ले ताकि भविष्य में आपको इसके बारे में कोई दिक्कत नही आये.

– सबसे पहले आपको जिस बैंक से लोन लेना हैं उस बैंक का लोन का फॉर्म लेकर उसको भरना होता हैं. इस लोन के फॉर्म में पूछी गई जानकारी को अच्छी तरीके से भर दे. 

– फॉर्म भरने के बाद उसमे कुछ जरुरी दस्तावेज लगाने होते हैं. इन जरुरी दस्तावेजों में पहचान का दस्तावेज, आय का दस्तावेज और पते का प्रमाण भी देना होता हैं. 

– फॉर्म भरने और उनके साथ जरुरीदस्तावेज लगाने के बाद उस फॉर्म को उस बैंक में जमा करवाना होता हैं जहा से आपको लोन लेना हैं. बैंक में बैंक के कर्मचारी दुवारा आपका फॉर्म और दस्तावेजों की जांच की जायेगी. अगर आपके फॉर्म में कोई कमी नही होगी तो आपका फॉर्म स्वीकार कर दिया जाएगा और आपको लोन मिल जाएगा और अगर आपके फॉर्म में गलती होगी तो आपका लोन रिजेक्ट भी हो सकता हैं.

बैंक से लोन लेने के लिए दस्तावेज –

  • पहचान पत्र – जो व्यक्ति लोन लेना चाहता हैं उसको अपना एक पहचान का प्रमाण पत्र देना होता हैं. 
  • आय का प्रमाण – पहचान के साथ आय का प्रमाण भी देना जरुरी होता है. यह एक जरुरी दस्तावेज हैं जो की बैंक से लोन लेने के लिए बेहद आवश्यक हैं. 
  • जन्म तारिख का प्रमाण पत्र – आवेदक को अपनी जन्म तारीख का भी एक प्रमाण पत्र लोन के फॉर्म के साथ देना होता हैं. यह भी के जरुरी दस्तावेज हैं. 
  • पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची – अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं और बैंक से लोन लेना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको आपके सैलरी खाते की पिछले तीन माह की वेतन स्लीप देनी होगी. यह देने के बाद आपका लोन जल्दी पास हो सकता हैं. 
  • जमीन के दस्तावेज – हालाँकि यह जरुरी दस्तावेज नही हैं परन्तु अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आपसे इस दस्तावेज के बारे में पूछा जा सकता हैं. 

अगली पोस्ट पढ़ें – प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना

पर्सनल लोन बैंक लिस्ट में कौन सी बैंक सही है?

यह सवाल काफी ज्यादा सुनने में आता हैं की आखिर कौनसी बैंक लोन लेने के लिए सही हैं कौनसी बैंक नही, तो आपको इसके बारे में बता दे की आप लोन भले किसी भी बैंक से ले. इससे पहले लोन पर लगने वाली ब्याज दर और बैंक की साख के बारे में जरुर पता कर ले. 

बैंक वैसे अगर आप हमारी माने तो सरकारी बैंक से ही लोन ले ताकि अगर भविष्य में योजना का फायदे देती हैं तो हो सकता हैं की आपका लोन माफ़ हो जाये. 

सवाल जबाब (FAQ) –

सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन सी बैंक देती है?
पंजाब नेशनल और सेन्ट्रल बैंक दोनों 8.90 प्रतिशत ब्याज दरों के साथ सबसे सस्ते पर्सनल लोन की श्रेणी में आते हैं। हालाँकि अन्य बैंक भी ग्राहकों के लिए किफायती लोन देने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।
पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर और आमदनी के आधार पर बैंक ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा पर्सनल लोन बहुत कम समय में देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *