गाय भैस खरीदने के लिए राजस्थान सरकार की पशुपालन लोन योजना, ऐसे उठायें लाभ

पशुपालन योजना राजस्थान सरकार 2023

सरकार द्वारा समय-समय पर किसानों हेतु कई तरह की लाभकारी योजनायें चलाई जाती है। इसी तरह राजस्थान में पशुपालन योजना 2023 का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत राज्य के किसानों को गाय भैस खरीदने या डेयरी फार्मिंग शुरू करने हेतु बैंक के माध्यम से 3 लाख तक का लोन दिया जाएगा। इस आर्टिकल में हम इसी योजना के बारे में जानकारी दे रहे है, अंत इस आर्टिकल को अंतिम तक जरुर पढ़े।

पशुपालन योजना राजस्थान सरकार 2023 –

इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है जिसके तहत राज्य के जरूरतमंद किसानों को डेयरी फार्मिंग बिज़नस शुरू करने के लिए सरकार लोन की सुविधा मुहैया करवाएगी। राज्य के ऐसे किसान जिनके पास गाय, भैस, बकरी जैसे पालतू पशु है तो ऐसे किसान इस योजना का लाभ ले सकते है और डेयरी फार्मिंग का व्यवसाय शुरू कर सकते है। 

योजना का नाम पशुपालन योजना राजस्थान सरकार
योजना की शुरुआत  राजस्थान सरकार द्वारा
योजना के तहत मिलने मिलने वाला लोन 90 प्रतिशत ( अधिकतम 90 प्रतिशत )
योजना के लाभार्थी राज्य के किसान
योजना की वेबसाइट animalhusbandry.rajasthan.gov.in

 

Also Read: SBI पशुपालन लोन: ऐसे भरें Dairy Loan Application Form

राजस्थान पशुपालन योजना हेतु पात्रता –

राजस्थान पशुपालन योजना हेतु जरुरी पात्रताएं यह निम्न है। 

  • इसके लिए किसान का राजस्थान का मूल निवासी होना जरुरी है। 
  • आवेदन करने वाले किसान की  आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 
  • पशु ऋण योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास पशु का बीमा होना जरुरी है। 
  • इसके अलावा किसान के पास खुद के नाम की जमीन भी होनी चाहिए। 
  • इसके अलावा बैंक और सरकार द्वारा कुछ शर्तें भी होती है जो आवेदन के समय आवेदक को बताई जाती है। 

पशुपालन loan के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन हेतु केवल ऑफलाइन ही एक तरीका है जिसकी मदद से आप इस  योजना में आवेदन कर सकते है और ऋण ले सकते है। इसके लिए अपने किसी भी नजदीकी सहकारी बैंक में जाना होता है और वहां ऑफलाइन इस योजना हेतु आवेदन करना होता है। 

फॉर्म में पूरी जानकारी भरनी होती है जैसे आवेदक की निजी जानकारी और आवेदक के पास कितने पशु है इत्यादि की जानकारी। उस फॉर्म को भर के और उसके साथ जरुरी दस्तावेज लगाकर बैंक में जमा करवाना होता है जिसके बाद उस फॉर्म की जांच होती है और सही जानकारी पाई जाने पर लोन की राशि आवेदक के बैंक खातें में भेज दी जाती है। 

Also Read: 10 बकरी पर कितना लोन मिलेगा, बकरी पालन लोन सब्सिडी राजस्थान

पशुपालन loan हेतु जरुरी दस्तावेज –

इस योजना में आवेदन हेतु जरुरी दस्तावेज यह है। 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • पेन कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • ऑफलाइन फॉर्म जिसमे सही जानकारी भरी हुई हो 
  • इसके अलावा बैंक द्वारा कुछ प्रमाण पत्र मांगे जा सकते है इत्यादि

पशुपालन योजना राजस्थान के लाभ और विशेषताएं –

  • इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि प्रति गाय 40 हजार रूपये और प्रति भैस 60 हजार रूपये दिए जाती है। 
  • अगर कोई किसान बकरी पालन करता है तो उन्हें प्रति बकरी 40 हजार रूपये दिए जाते है। 
  • इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को ही ऋण दिया जाता है। 
  • अगर किसी किसान के पास कोई पशु है जो बीमार है तो ऐसी स्तिथि में उन्हें सरकार मदद करती है। 

सवाल-जवाब ( FAQ ) 

पशुपालन योजना के तहत  कितना ऋण मिलता है?

इस योजना के तहत 1 लाख 65 हजार से 3 लाख ( अधिकतम 90 प्रतिशत ) तक का लोन मिलता है। 

राजस्थान पशुपालन योजना के तहत किन पशुओं पर ऋण दिया जाता है?

इस योजना के तहत गाय, भैस और बकरी पर ऋण दिया जाता है।

ऑफिसियल साइट लिंक

Also Read: मत्स्य पालन लोन ऑनलाइन अप्लाई: सरकार कितना लोन देती है?

6 thoughts on “गाय भैस खरीदने के लिए राजस्थान सरकार की पशुपालन लोन योजना, ऐसे उठायें लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *