पैन कार्ड से सिविल कैसे चेक करें, बिना इसके कोई नहीं मिलता लोन

पैन कार्ड से सिविल कैसे चेक करें

आज के समय में कोई भी बैंक या फाइनेंस कंपनी लोन देने से पहले आवेदक का सिविल स्कोर (CIBIL Score) जरूर चेक करती है. सिविल के आधार पर ही लोन की लिमिट और ब्याज दर तय होती है. अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं, तो अपना CIBIL अवश्य चेक कर लें. सिविल आप अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड की मदद से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको “पैन कार्ड या आधार कार्ड से सिविल कैसे चेक करें?” इसके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे –

क्या है सिविल स्कोर, क्यों है ये लोन के लिए जरूरी –

सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच एक संख्या होती है, जो आपका क्रेडिट इतिहास दर्शाता है. क्रेडिट कार्ड या फिर लोन लेने में सिविल स्कोर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सिविल आपके पुराने लोन/क्रेडिट का पूरा रिकार्ड दिखाता है, जिससे पता चलता है कि आपको लोन देने में लोन प्रदाता को कितना जोखिम है. आपका सिबिल जितना अच्छा होगा, आपको लोन और क्रेडिट लिमिट मिलने की संभावना उतनी अधिक होगी. सामान्यतः 750 से ऊपर का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है.

Also Read: बैंक ऑफ बड़ौदा से 50,000 का लोन कैसे मिलेगा

पैन कार्ड से सिविल कैसे चेक करें? ये है आसान तरीका –

अगर आपके पास पैन कार्ड है, तो आप बस कुछ ही मिनट में अपना सिविल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. वैसे तो इसके कई सारे तरीके हैं, जिसमें Paid और Free दोनों है. लेकिन यहां हम आपको Paytm App के माध्यम से बिल्कुल फ्री में सिविल स्कोर चेक करने का तरीका बताएंगे. इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार क्रमशः आगे बढ़ें :-

Step-1 : सबसे पहले अपने मोबाइल से Paytm App इंस्टॉल करें. अगर आप पहली बार इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी जानकारियां भरकर अकाउंट बनाएंगे और फिर App में Login करें.

Step-2 : पेटीएम में लॉगिन करने के बाद होम पेज आएं. होम पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Loans and Credit Cards का ऑप्शन दिखेगा. इसके अंदर Free Credit Score पर क्लिक करें.

Step-3 : अब अपना नाम, पैन नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आदि जानकारियां मांगी जाएगी. सभी जानकारियां क्रमवार तरीके से भरते जाएं.

Step-4 : अंत में सभी जानकारियां Submit करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका क्रेडिट स्कोर यानी सिविल स्कोर आ जाएगा. साथ ही आपके नाम पर अभी कितना लोन एक्टिव है, उसकी डिटेल भी स्क्रीन पर आ जाएगी.

इस तरह आप काफी आसानी से अपने पैन कार्ड की मदद से अपना सिविल चेक कर सकते हैं. अगर आपका सिविल 750 से ऊपर से तो उसे एक अच्छा स्कोर माना जाएगा. 750 से 700 तक औसत तथा 700 से कम स्कोर को खराब माना जाता है.

Also Read: प्रधानमंत्री लोन योजना आधार कार्ड पर, बिना गारंटी मिलेगा क्रेडिट

आधार कार्ड से सिविल कैसे चेक करें –

अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आप आधार कार्ड की मदद से भी सिविल चेक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :-

Step-1 : आधार कार्ड से सिविल चेक करने के लिए सबसे पहले CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट cibil.com पर जाएं.

Step-2 : होम पेज पर आपको GET FREE CIBIL SCORE & REPORT का ऑप्शन दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक करें.

Step-3 : अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आ रहें हैं, तो सबसे पहले आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा. ईमेल, नाम, आईडी नंबर आदि मांगी गई जानकारियां भरकर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं.

Step-4 : अकाउंट बनाते समस ID Type में आपको चार विकल्प मिलेगा – PAN, Passport, Voter ID, Driving Licence और राशन कार्ड. आपके पास जो भी दस्तावेज उपलब्ध है उसे सेलेक्ट करके ID Number भरें. अंत में Accept and continue पर क्लिक करें.

[Note – वर्तमान में केवल आधार कार्ड की मदद से सिविल चेक करने का कोई ऑप्शन नहीं है. अगर आपके के पास आधार कार्ड है, तो आप उसकी मदद से दूसरे जरूरी दस्तावेज बनाकर सिविल चेक कर सकते हैं.]

Step-5 : अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर OTP वेरिफिकेशन पूरा करें. इसके बाद Go To Dashboard क्लिक करें या पुनः होम पेज पर जाकर लॉगिन करें.

Step-6 :  लॉगिन करते ही पेज पर ऊपर की तरफ आपको सिविल स्कोर दिखने लगेगा. अगर आप सिविल के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं, तो Print Report पर क्लिक करें.

Also Read: केसीसी ऋण की ब्याज कैलकुलेटर, कितने लोन पर कितना ब्याज चढ़ेगा 

सिविल स्कोर सुधारने के तरीके –

अगर आपका सिविल स्कोर 750 से कम है, तो आप इसे निम्नलिखित तरीके अपनाकर इसे बढ़ा सकते हैं :-

  • अपने लोन, क्रेडिट कार्ड और EMI का भुगतान समय पर करें.
  • कई कंपनियां कम सिविल पर छोटे लोन ऑफर करती है. आप छोटे-छोटे लोन लेकर समय पर किश्तों का भुगतान करें, इससे धीरे-धीरे सिविल स्कोर सुधरता जाएगा.
  • Flipkart, Amazon आदि कंपनियों के Pay Later का इस्तेमाल करके समय पर EMI भरें. इससे भी सिविल सुधरता है.
  • अपने पुराने सभी लोन का पूरा भुगतान करें.

Also Read: पर्सनल लोन ब्याज दर से जुड़ी खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *