मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर लिस्ट: अपने राज्य में इस नंबर पर मिलाएं फ़ोन

मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर लिस्ट

केंद्र सरकार द्वारा देश के पढ़े लिखे युवाओं को और देश के नागरिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से और उनके आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुद्रा लोन योजना चलाई जा रही है। सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने वाले युवा और पात्र लाभार्थियों को इस योजना के तहत लोन की सुविधा दी जाती है ताकि वो अपना खुद का रोजगार शुरू कर सके –

मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर –

अगर किसी भी नागरिक को इस योजना के तहत आवेदन करने मे कोई दिक्कत आती है या इस योजना से जुडी जानकारी को लेने मे कोई दिक्कत आती है इसके लिए केंद्र सरकार ने इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किये है जिस पर संपर्क कर के आप इसकी जानकारी ले सकते है।

लोन लेने के बाद या मुद्रा लोन लेते समय अगर किसी कोई दिक्कत आती है तो इस स्तिथि मे आवेदक इन नीचे दिए गये नंबर पर संपर्क कर के इससे जुडी जानकारी ले सकता है।

क्रमांक राज्य/यू.टी. का नाम टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर
1 अंदमान और निकोबार 18003454545
2 आंध्र प्रदेश 18004251525
3 अरुणाचल प्रदेश 18003453988
4 असम 18003453988
5 बिहार 18003456195
6 चंडीगढ़ 18001804383
7 छत्तीसगढ 18002334358
8 दादरा और नगर हवेली 18002338944
9 दमन और दीव 18002338944
10 गोवा 18002333202
11 गुजरात 18002338944
12 हरियाणा 18001802222
13 हिमाचल प्रदेश 18001802222
14 जम्मू और कश्मीर 18001807087
15 झारखंड 1800 3456 576
16 कर्नाटक 180042597777
17 केरल 180042511222
18 लक्षद्वीप 0484-2369090
19 मध्य प्रदेश 18002334035
20 महाराष्ट्र 18001022636
21 मणिपुर 18003453988
22 मेघालय 18003453988
23 मिजोरम 18003453988
24 नागालैंड 18003453988
25 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली 18001800124
26 उड़ीसा 18003456551
27 पुडुचेरी 18004250016
28 पंजाब 18001802222
29 राजस्थान 18001806546
30 सिक्किम 18003453988
31 तमिल नाडू 18004251646
32 तेलंगाना 18004258933
33 त्रिपुरा 18003453344
34 उत्तर प्रदेश 18001027788
35 उत्तराखंड 18001804167
36 पश्चिम बंगाल 18003453344

यह राज्यवार हेल्पलाइन नंबर है जिससे राज्यवार आप इनसे संपर्क कर सकते है।

मुद्रा लोन हेल्पलाइन –

इस लोन योजना के तहत आवेदक के पास यह भी आप्शन होते है जिससे कोई भी इस योजना से जुडी जानकारी ले सकता है।

Helpline Number : 1800180111, 1800110001

यह है इस योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर।

मुद्रा लोन योजना के तहत अगर किसी और तरह की जानकारी लेनी है तो आवेदक इस लिंक के माध्यम से इस योजना की वेबसाइट पर जाकर इससे जुडी जानकारी ले सकते है।

मुद्रा लोन योजना क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा देश के बेरोजगारों और युवाओं को व्यवसाय के अवसर प्रदान करने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। अगर कोई आवेदक अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिया उन्हें आगे बढाने के लिए लोन लेने की सोच रहे है तो ऐसे मे यह योजना उनके लिए के वरदान साबित हो सकती है।

पात्र आवेदकों को इस योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख तक का लोन तीन अलग – अलग श्रेणियों मे दिया जाता है।

  • शिशु लोन – इस श्रेणी मे आवेदकों को 50 हजार तक का मुद्रा लोन दिया जाता है। अगर कोई आवेदक अपने बिज़नस की शुरुआत छोटे सस्तर पर कर रहा है तो उस स्तिथि मे उस आवेदक को 50 हजार तक का लोन दिया जाता है।
  • किशोर लोन – लोन योजना की इस श्रेणी के अनुसार आवेदक 50 हजार से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है। इसके अलावा आवेदक एक और योजना श्रेणी का लाभ ले सकते है।
  • तरुण लोन – अगर कोई आवेदक पात्र आवेदक को बिज़नस करने के लिए 10 लाख रूपये की आवश्यकता है तो उसे योजना की इस श्रेणी के अनुसार लोन दिया जाता है। योजना की इस श्रेणी के साथ ही उसे 5 लाख से 10 लाख तक लोन की राशि दी जायेगी।

लोन के लिए पात्रता –

  • अगर किसी व्यक्ति के पास खुद का व्यापर है और वो उसे आगे बढ़ाना चाहता है तो उस स्तिथि मे वो नागरिक यह लोन ले सकता है।
  • लोन लेने वाले अभियार्थी की आयु कम से कम 18 साल होना जरुरी है।
  • लोन लेने वाला आवेदक बैंक डिफाल्टर नही होना चाहिए।
  • आवेदक के पास खुद का आधार कार्ड और पेन कार्ड होना जरुरी है।
  • आवेदन करने वाले स्थाई पता
  • आवेदक  किस जगह पर बिज़नस कर रहा है उसका पता और पते का प्रमाण
  • व्यवसाय से जुडी पिछले 3 साल की बैलेंस शीट।
  • आईटीआर और अगर Self Tax Return इत्यादि।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो।

मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

मुद्रा लोन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इस योजना से जुड़ा फॉर्म डाउनलोड करना होता है और उस फॉर्म के साथ ऑनलाइन दस्तावेज लगाकर उस फॉर्म को बैंक मे जमा करवाना होता है। फॉर्म और सम्पूर्ण दस्तावेजों की बैंक द्वारा जांच की जाती है और उसके बाद अगर दस्तावेज सही पाए जाते है तो आवेदक को लोन दे दिया जाता है।

1 thought on “मुद्रा लोन टोल फ्री नंबर लिस्ट: अपने राज्य में इस नंबर पर मिलाएं फ़ोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *