मुद्रा लोन कैसे पाए, जाने आवश्यक प्रक्रिया, दस्तावेज व फॉर्म की डिटेल

मुद्रा लोन कैसे पाए

ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में रहने वाले स्वरोजगार करने के इच्छुक लोगों के लिए मुद्रा योजना बहुत बेहतरीन स्कीम है. यह योजना नए या पुराने बिज़नस की आवश्यकताओं के हिसाब से लोन दिलाती है. इस पोस्ट में हमने मुद्रा लोन कैसे पाए और इसकी पूरी प्रक्रिया क्या होती है यह जानेंगे तो पूरी जानकारी इस लेख में हमारे साथ बने रहिये – 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 –

मुद्रा लोन योजना के तहत ग्रामीण या शहरी इलाकों में रहने वाले ऐसे युवा जो अपना स्टार्टअप या बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उन्हें 50 हजार से लेकर 10 लाख तक का लोन बिना गारंटी दिया जाता है। इसके अलावा इस योजना में यह भी बताया गया हैं की अगर आप समय पर लोन का पुनः भुगतान करते हैं तो इस लोन पर लगने वाली ब्याज की राशि माफ कर दी जायेगी। 

अगर आपका बिज़नस या व्यवसाय छोटा हैं तो उसके लिए हो सकता हैं की लोन में मिलने वाली राशि कम हो और अगर आपका बिज़नस बड़ा हैं तो हो सकता हैं की आपको लोन की राशि अधिक मिले। इसके अलावा आपका बिज़नस किस क्षेत्र में हैं उस पर भी यह लोन की राशि निर्भर करता हैं। 

इसे भी पढ़ें – महिला समूह लोन योजना की जानकारी

मुद्रा लोन कैसे पाए, देखें प्रोसेस –

  • मुद्रा लोन पाने के लिए सबसे पहले mudra.org.in पोर्टल खोलें 
  • होम पेज पर नीचे जाने पर शिशु, किशोर और तरुण तीन प्रकार के लोन विकल्प दिखेंगे 
  • तीनों आप्शन में से किसी एक का चुनाव करने पर आवेदन फॉर्म pdf डाउनलोड हो जाएगा 
  • आवेदन फॉर्म भरकर, जरुरी दस्तावेजों के साथ अपने बैंक में जमा करदें 
  • एप्लीकेशन फॉर्म की जाँच और लोन अप्रूवल मिलने के बाद लोन Approve हो जाएगा 
  • सब कुछ सही होने पर आपके लोन धनराशि बैंक खाते में भेज दी जायेगी। 

नोट –

ऊपर बताई गयी प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से लोन आवेदन की है। हालाँकि ऑनलाइन एप्लीकेशन द्वारा भी आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको उद्यम मित्र पोर्टल की वेबसाइट udyamimitra.in पर जाना होगा। 

मुद्रा लोन कैसे पाए, जाने पात्रता और दस्तावेज –

  • कोई व्यक्ति जो अपना छोटा बिज़नस भी आगे बढ़ाना चाहता हैं तो वो भी इस योजना के तहत आवेदन ले सकते हैं। 
  • आवेदन करने वाले की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। 
  • बैंक डिफाल्टर नही होना चाहिए। 
  • आवेदक का आधार कार्ड और पेन कार्ड। 
  • लोन लेने वाले का स्थाई पता।
  • इसके अलावा बिज़नस का पता और बिज़नस की स्थापना का प्रमाण पत्र।
  • व्यवसाय के पिछले तीन साल की बैलेंस शीट।
  • इनकम टेक्स Return या Self tax return दोनों में से कोई एक।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो।

इसे भी पढ़ें – स्टेट बैंक नई लोन स्कीम 2023

मुद्रा लोन योजना के उद्देश्य –

  • अगर कोई व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो वो इस योजना के तहत बैंक से लोन ले सकता हैं और खुद का व्यवसाय शुरू कर सकता हैं। 
  • जिनके पास पैसा नही हैं परन्तु खुद का व्यवसाय करने की सोच रह हैं तो उस स्तिथि में इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं और बिज़नस शुरु कर सकते हैं। 
  • युवाओं को रोज खोजने के लिए नही बल्कि रोजगार देने के लिए तैयार करना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं।

मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते हैं –

  • शिशु लोन – इस योजना के तहत मिलने वाला यह सबसे छोटा लोन हैं। इस लोन में मिलने वाली राशि 50,000 तक की हो सकती हैं। यह राशि उस लाभार्थी को दी जाती हैं जो इस योजना के तहत आवेदन करते हैं और लोन लेते हैं। 
  • किशोर लोन – यह मुद्रा लोन का एक और प्रकार का लोन हैं जिसमे लाभार्थी को मिलने वाली राशि 50,000 से 5,000,00 तक की होती हैं। यह राशि भी आवेदक को मिलती हैं ताकि वो अपना खुद का बिज़नस शुरू कर सके। 
  • तरुण लोन – इस योजना के तहत लोन लेने वाले लाभार्थियों को इस लोन की श्रेणी के तहत मिलने वाली राशि 5,000,00 से 10,000,00 तक की होती हैं। 

इस योजना में मिलने वाली लोन की अधिकतम राशि 10,000,00 की ही हैं। इस लोन की राशि से अधिक भी पैसा नही दिया जाता हैं। 

इसे भी पढ़ें – स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें

कौन कौन उठा सकता है मुद्रा लोन योजना का लाभ –

  • सोल प्रोपराइटर
  • पार्टनरशिप फर्म 
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • माइक्रो उद्योग
  • मरम्मत की दुकानें
  • ट्रकों के मालिक
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • विक्रेता
  • माइक्रो मेनूफैक्चरिंग फॉर्म, आदि 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन में कितनी राशि मिलेगी? 

इस योजना से जुड़ा सबसे बड़ा सवाल यही हैं की अगर हम इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करते हैं तो हमे इसके लिए कितनी राशि मिलेगी। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत कितनी राशि मिलेगी, इस बात की निर्भरता उस पर होती हैं की आप किस प्रकार का बिज़नस करना चाहते हैं तो इसके लिए 50,000 से 10,000,00 तक की राशि मिलेगी। 

मुद्रा लोन कौन सी बैंक देती है?

सभी सरकारी व प्राइवेट बैंक भारत सरकार की मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन देती हैं।

 

इसे भी पढ़ें – बंधन बैंक महिला ग्रुप लोन अप्लाई 

3 thoughts on “मुद्रा लोन कैसे पाए, जाने आवश्यक प्रक्रिया, दस्तावेज व फॉर्म की डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *