मोबाइल से लोन कैसे ले, ऑनलाइन ऐप से

मोबाइल से लोन कैसे ले

इन्टरनेट के उपयोग में हो रही बढ़ोत्री व डिजिटल सेवाओं के विकास से बैंकिंग, एजुकेशन व अन्य सर्विस सेक्टर्स की समझ आम आदमी में तेजी से बढ़ रही है. बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से पाने की वजह से बैंकों में भीड़ भी कम हो रही है. बैंक बैलेंस चेक करना, UPI लेन देन, रिचार्ज, आदि अब सभी करना जान चुके हैं. आज हम बात करेंगे कि आप मोबाइल से लोन कैसे ले, जिससे आपको बैंक बिना जाए पैसे खाते में आ जाएँ –

मोबाइल से लोन कैसे ले

यदि आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये मोबाइल से भी लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको लोन देने वाले बैंक या कंपनी का ऐप या वेबसाइट खोलना होगा. वहां लोन के प्रकार व आवश्यकता के अनुसार आवेदन फॉर्म मौजूद होता है. इस फॉर्म को भरकर व आवेदक को अपनी KYC डिटेल वेरीफाई करनी होती है, जिसके बाद लोन अमाउंट खाते में आ जाता है.

नीचे हमने इस प्रोसेस को डिटेल में बताया है –

खोलें >> अर्जेंट लोन ऑनलाइन पाने के लिए देखें Money View ऐप

मोबाइल से लोन लेने के लिए जरुरी प्रक्रिया –

फोन से लोन लेने से पहले व आवेदन करने तक आपको इन जरुरी स्टेप्स को फॉलो करना होता है –

  1. अपनी जरुरत के अनुसार लोन, के बारे में बैंक अधिकारी से बात करना
  2. लोन देने वाली कंपनी या बैंक, विश्वास के लायक है या नहीं
  3. जिस वेबसाइट या ऐप पर लोन का आवेदन फॉर्म भर रहे हैं वह ऐप RBI द्वारा लीगल है या नहीं 
  4. लोन के प्रकार व पैसे लौटाने के समय के अनुसार ब्याज कितना लगेगा
  5. सबसे बढ़िया ऑनलाइन लोन लेने का ऐप या बैंक कौन सा है यह पता करना

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) –

मोबाइल से कितने तक का लोन मिलता है ?

आवेदक के पुराने लोन व लेने देन के अनुसार मोबाइल से लोन कई लाख तक मिल सकता है. यह हर व्यक्ति के अलग अलग हो सकता है.

मोबाइल से लोन के लिए कौन-कौन से ऐप है ?

अगर आप मोबाइल से लोन लेना चाहते हैं तो Dhani App , True Balance App और Phonepe से ले सकते हैं।

मोबाइल लोन के लिए क्या – क्या दस्तावेज चाहिए ?

मोबाइल ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड , पैन कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Also Read: पीरामल फाइनेंस पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई 2023, पात्रता व ब्याज दर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *