महिला समूह लोन योजना राजस्थान, 48 घंटे में ऋण पास करने का आदेश जारी

महिला समूह लोन योजना राजस्थान

महिला समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा जा रही महिला समूह लोन योजना में नए आवेश जारी हुए हैं. आपको बता दें कि इस योजना महिला निधि योजना के नाम से भी जाना जाता है.

इस योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह को मात्र 48 घंटे के अंदर ऋण उपलब्ध कराया जाता है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह राजस्थान सरकार की एक शानदार पहल है.

इस योजना के तहत ऋण पास होने की प्रक्रिया को अब और आसान कर दिया गया है. अगर आप किसी महिला समूह से जुड़ी हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. आगे हम आपको महिला समूह लोन योजना राजस्थान के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

Rajasthan Mahila Samuh Loan Yojana 2023 :

हमारे समाज में आज भी ज्यादातर महिलाएं अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए पुरूषों पर निर्भर हैं. आर्थिक आत्मनिर्भरता के बिना महिला सशक्तिकरण की बात करना बेमानी है. हमारे देश में लाखों महिला स्वयं सहायता समूह बने हुए हैं, लेकिन ज्यादातर समूह धन के अभाव में बेकार ही साबित हुए हैं.

इसी समस्या को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 26 अगस्त 2022 को महिला समानता दिवस के अवसर पर राजस्थान महिला निधि योजना की शुरुआत की. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूह को मजबूत बनाना, छोटे उद्यम या व्यवसाय के लिए उन्हें बैंकों से ऋण दिलाना तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है.

इस योजना के तहत सरकार महिला समूह को 48 घंटे के अंदर लोन प्रदान करती है. ताकि छोटे उद्यम, व्यापार या कुटीर उद्योग स्थापित कर महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक उन्नति सुनिश्चित की जा सके.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री लोन योजना राजस्थान

राजस्थान महिला निधि योजना के लाभ एवं विशेषताएं :

  • इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए की गई है.
  • इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 26 अगस्त 2022 को महिला समानता दिवस के अवसर पर किया गया था.
  • राजस्थान महिला समूह लोन योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के आवेदन के 48 घंटे के अंदर ₹40,000 तक का ऋण तथा इससे अधिक ऋण 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराया जाता है.
  • यह योजना उद्यमिता व स्वरोजगार को बढ़ावा देकर महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाती है.
  • इस योजना के तहत राजस्थान में एक वर्ष के भीतर ₹50,000 नए महिला समूहों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है.
  • राजस्थान सरकार ने दो वर्ष के लिए महिला निधि योजना हेतु 50 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.
  • राजस्थान के लगभग 36 लाभ परिवारों को इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद है.

पात्रता :

राजस्थान की 18 वर्ष से अधिक आयु की कोई भी महिला जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं, वह समूह के माध्यम से आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकती हैं. स्वयं सहायता समूह सरकार के पास पंजीकृत होना चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस प्रूफ
  • स्वयं सहायता समूह का पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

इसे भी पढ़ें – SBI पशुपालन लोन, स्टेट बैंक से इतना ले सकते हैं लोन

महिला समूह लोन योजना की आवेदन प्रक्रिया हुई और आसान, ऐसे करें अप्लाई :

समूह लोन प्राप्त करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • जिस बैंक में आपके समूह का तथा आपका खाता है, वहां जाएं.
  • बैंक में राजस्थान महिला निधि योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
  • फॉर्म अच्छी तरह से भरें तथा जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करें.
  • अगर आपका आवेदन फॉर्म स्वीकृत होता है, तो तय समय-सीमा के अंदर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.
  • आप चाहें तो इस Rajasthan Mahila Nidhi Loan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://mahilanidhi.rajasthan.gov.in पर जाकर भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

इसे भी पढ़ें – पशुपालन योजना राजस्थान सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *