कार या बाइक एजेंसी के माध्यम से लोन लेने से पहले जानें ये न बताई जाने वाली बातें

कार या बाइक एजेंसी के माध्यम से लोन लेने से पहले जानें ये न बताई जाने वाली बातें

क्या आप भी एक नई गाड़ी लेने का सोंच रहें हैं यदि हाँ तो जादा चान्स हैं कि आप EMI पर लोन भी लेंगे. जिसमें कोई दिक्कत वाली बात भी नहीं है लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आप किसके माध्यम से बैंक से लोन ले रहें हैं, क्या वाहन शो रूम एजेंसी के माध्यम से या सीधें बैंक से. दरअसल बाइक या कार एजेंसियां आपको लोन तो बड़े आराम से दिला देती हैं लेकिन ऐसी बहुत सी बातें हैं जो छुपाती भी हैं, तो इस पोस्ट में हमने आपको इन्हीं बातों के बारे में बताया है ताकि आप अपने पैसे बचा सकें और फर्जी कमीशन खोरी से बच सकें –

बैंकों या वाहन डीलरों द्वारा बाइक व कार लोन देने से जुड़ी ऐसी बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं –

कार व बाइक खरीदना हर परिवार का सपना होता है, EMI पर लोन लेकर लोग अपने इस सपने को पूरा करते हैं. जो कि सही भी है, लेकिन हमें यह करने से पहले बैंक या गाड़ी एजेंसियों की इन तीन ऐसी बातें जानना बेहद जरुरी हैं जिससे ये लोग हमने काफी जादा पैसा कमाते हैं.

अहम् बात ये है कि यदि हम लोन से जुड़ी इन बातों को पहले जान लें तो हम अपने मेहनत की कमाई के हजारों रुपये बचा सकते हैं, आइये विस्तार से जानते हैं –

1 – बैंक लोन और डीलर फाइनेंस में अंतर की बात –

ज्यादातर लोन ये समझते हैं कि हम गाड़ी, बैंक से लोन लेकर लें या फाइनेंस करवा कर लें क्या ही फर्क पड़ेगा दोनों एक ही तो हैं, लेकिन आपको बताना चाहूँगा ये दोनों बहुत अलग अलग चीजें हैं, मतलब इनके नियमों में काफी अंतर होता है. इनके जुड़े इन मुख्य बिन्दुओं को जाने –

  • बाइक या कार एजेंसी का काफी सारी बैंकों के साथ टाईअप रहता है, मतलब एक तो उनका 2 से 3 प्रतिशत का कमीशन होता है, इसके साथ वे अन्य तरह की सर्विसेज जैसे बीमा आदि बेंच देने हैं जिनका भी 0.5 से 1% कमीशन होता है.
  • वहीं ग्राहक यदि सीधे बैंक से वाहन लोन ले तो डीलर कमीशन वाला पैसा बचा सकता है.
  • लोन लेने से पहले आप ब्याज दरों की तुलना करके, सबसे अच्छा बैंक खोज सकते हैं लेकिन डीलर आपको वहीँ से लोन दिलाएगा जहाँ उसे सबसे जादा कमीशन मिलता होगा.

Also Read: Sbi क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जरुरी सैलरी

2 – व्हीकल लोन की ब्याज दरों के बारे में सही जानकारी न देना 

ज्यादातर लोग किसी भी बैंक से लोन लेने को एक जैसा ही समझते हैं लेकिन दरअसल सभी बैंकों का इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, नियम कायदे आदि सब अलग अलग होते हैं. ग्राहकों की इसी कम जानकारी का लाभ उठाकर फाइनेंस या बैंक लोन दिलाने वाले बढ़िया कमीशन खाते हैं.

आपको बता दें लोन आवेदन के समय हमें यह देखना चाहिए कि बाइक या कार लोन की ब्याज दरें फिक्स रहेंगी या समय के साथ बदल सकती हैं. यदि लोन अमाउंट पर लगने वाला ब्याज फिक्स रेट से है यानी लोन चुकाने के समय तक कभी बदलेगा नहीं तो वो अच्छा हो सकता है यदि प्रोसेसिंग फीस व वर्तमान में ब्याज दर कम होगी. यदि ब्याज दरें समय के साथ बदल सकती होंगी यानी फ्लोटिंग करेगी तो हाई चान्स है कि आपको जादा पैसे चुकाने पड़ेंगे.

यदि वर्तमान में देखें तो सरकारी बैंकों जैसे SBI, केनरा, पंजाब नेशनल जैसे बैंकों की ब्याज दरें व प्रोसेसिंग फीस कम होती है तो यहाँ से लोन लेना कम खर्चे वाला हो सकता है.

Also Read: जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन का सच

3 – कार या बाइक लोन की नियम शर्ते नहीं बताना –

वाहन लोन से जुड़े कुछ अहम् नियम जिनसे ग्राहक को भविष्य में नुकसान उठाना पड़ सकता है इनके बारे में लोन दिलाने वाले डीलर या एजेंट नहीं बताते –

  • कार में पेट्रोल डीजल की जगह CNG लगवाने पर बैंक से परमिशन लेना पड़ता है
  • EMI समय से न चुकाने पर कितना जादा लेट फीस लगेगा इसकी सही डिटेल ग्राहक को नहीं बताना

सारांश –

दोस्तों इस पोस्ट में हमने अपने रिसर्च के अनुसार आपको बाइक कार पर EMI लोन जुड़ी कुछ अहम् बातें बताई हैं जिनकी जानकारी सभी ग्राहकों को होनी चाहिए. यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अन्य लोगों तक भी शेयर करके पहुंचाएं.

 

Also Read: बिना इनकम प्रूफ के इंस्टेंट लोन लेने का तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *