केसीसी लोन की जानकारी, वर्तमान ब्याज दर, लिमिट व मिलने वाली सब्सिडी

केसीसी लोन की जानकारी

पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे किसान सालाना 6000 रुपये पा रहे हैं. यदि इतने में खेती करने का खर्चा पूरा नही पड़ रहा तो किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर ऋण पाने की सुविधा है. इस पोस्ट में हम केसीसी लोन की जानकारी देने जा रहे हैं, यहाँ आपको लोन अप्लाई करने, क्रेडिट कार्ड बनवाने व अन्य महत्वपूर्ण नियमों की डिटेल मिल जायेगी –

केसीसी लोन की जानकारी –

आपको बता दें कि केसीसी लोन एक तरह का क्रेडिट कार्ड द्वारा तुरंत मिलने वाला लोन है, जिसका लाभ भारत के सभी किसान उठा सकते हैं. यह लोन लेने के लिए सिर्फ किसान अपने बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का फॉर्म भरना होता है, जिसके कुछ दिनों बाद ही उसे क्रेडिट कार्ड मिल जाता है.

इस लोन की 1 लाख 60 हजार सीमा तक कोई गिरवी नहीं देने होती. इसके आलावा किसान आवश्यकतानुसार 3 लाख रुपये इससे अधिक भी ले सकते हैं. जिसके ब्याज पर सरकारी सब्सिडी मिलने से मात्र 3 से 4% सालाना ब्याज व मूलधन किसान को चुकाना होता है. यह स्कीम पूरी तरह केंद्र सरकार के द्वारा संचालित है तो इसमें किसी प्रकार की असुरक्षा की बात नहीं है.

यह भी पढ़ें ???? SBI एसबीआई लोन योजना 2023

KCC के नियम, कौन बनवा सकता है –

  • केसीसी लोन सभी सरकारी व प्राइवेट बैंकों से लिया जा सकता है.
  • किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया CSC के माध्यम से ऑनलाइन व बैंक में ऑफलाइन भी है.
  • KCC धारक किसान कुछ हजार रुपये से लेकर कई 3 लाख या जरूरत के अनुसार इससे अधिक भी ऋण ले सकते हैं.
  • केसीसी ऋण की वापसी की अधिकतम सीमा 5 साल है. इसे किस्तों में भी चुका सकते हैं.
  • सभी लघु व सीमान्त किसान, जबानी पट्टेदार और बटाईदार केसीसी स्कीम के पात्र हैं.
  • स्‍वयं सहायता समूह, किसानों का संयुक्‍त देयता समूह, जिसमें सीमांत कृषक, बटाईदार किसान आदि शामिल हैं वो भी योजना के पात्र हैं.
  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए।
  • कृषि के आलावा पशुपालन, मछली पालन या अन्य किसानी कार्य हेतु भी केसीसी बनवा सकते हैं.

केसीसी ऋण ब्याज दर –

3 लाख तक के केसीसी लोन की वास्तविक ब्याज दर 7 प्रतिशत सालाना है लेकिन सरकार 3 प्रतिशत तक ब्याज पर सब्सिडी देती है, जिससे इफेक्टिव ब्याज मात्र 4% रह जाती है. यदि 3 लाख से अधिक ऋण चाहिए तो बैंक के नियमों के अनुसार ब्याज जादा भी हो सकती है.

क्या लगते हैं दस्तावेज –

  • केसीसी का आवेदन फॉर्म
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आईडी प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • खतौनी यानी भूमि का प्रमाण
  • किस फसल या कृषि कार्य हेतु ऋण चाहिए उसकी जानकारी

इन बेसिक दस्तावेजों के आलावा पैन कार्ड या आय प्रमाण पत्र भी लग सकते हैं.

यह भी पढ़ें ???? 50000 का लोन कैसे मिलता है: ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस

केसीसी लोन कैसे मिलता है, आवेदन प्रक्रिया –

  • पीएम किसान का पैसा जिस बैंक में आता है वहां जाएँ
  • बैंक में बताएं कि आप KCC बनवाना चाहते हैं, आवेदन प्रक्रिया क्या होगी
  • वहां से आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा, इसमें निर्देशनुसार जानकारियां भरनी होंगी
  • आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज लगाकर, बैंक में जमा करना होगा
  • सभी डिटेल वेरीफाई करने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा.
  • जिसकी मदद से आप कभी कभी लोन ले सकेंगे.

प्रति एकड़ केसीसी ऋण सीमा –

सामान्य तौर पर एक एकड़ के कृषि कार्यों हेतु किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी लोन की सीमा 30 हजार रुपये होती है. किसान भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार अधिक ऋण भी ले सकते हैं. यह बैंक के द्वारा बताये गए निर्देशों के अनुसार हो सकता है.

किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर –

क्रेडिट कार्ड लोन जिस किसान के नाम पर है यदि उसकी किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उनके परिजनों को लोन चुकाना पड़ सकता है. यदि लोन नहीं चुकाया जाता तो बैंक दिए गए गिरवी गारंटी को नीलामी भी कर सकता है.

यह भी पढ़ें ???? बिना ब्याज का लोन कौन सा है, देखें

केसीसी कितने दिन में मिल जाती है

नया किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म भरने पर 15 दिनों के भीतर केसीसी बनजाता है. इसके बाद आप लोन के लिए आवेदन कभी भी कर सकते हैं. जो 1 से 2 दिन में बैंक खाते में मिल सकता है.

KCC बनवाने हेतु मुख्य बैंक –

जिस बैंक में पीएम किसान योजना के लाभार्थी की 2000 रुपये की किस्तें आती उसी बैंक में आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं –

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI),
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई)
  • किसान सहकारी बैंक (Co-operative Bank)
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • राष्ट्रीय भुगतान निगम
  • या अन्य सभी बैंक जहाँ आपका खाता है.

 

यह भी पढ़ें ???? सुकन्या समृद्धि योजना में ₹ 250 महीना जमा करने पर कितना मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *