लोग कहते हैं कि लोन तो सिर्फ अमीरों को ही मिलते हैं, जो कि सही भी है. ज्यादातर लोगों को बैंक के आर्थिक नियमों की जानकारी नहीं होती. दरअसल सिविल स्कोर का अच्छा होना ये ग्रीन सिगनल होता है कि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी है, लेकिन यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिससे आप कम सिविल स्कोर पर भी लाखों का लोन पा सकते हैं –
कम सिविल स्कोर पर लोन –
ज्यादातर बैंक व फाइनेंस कम्पनियाँ मानती हैं कि 750 से अधिक का सिविल स्कोर ग्राहक की अच्छी इनकम व लोन वापसी के बढ़िया रिकॉर्ड को दर्शाता है. लेकिन कभी कभी कम सिविल स्कोर पुराने लोन को समय से न चुकाने का भी नतीजा होता है, जिससे लोन अप्रूवल में दिक्कत आने लगती है.
अगर आपका सिबिल स्कोर 650 है तो पर्सनल लोन लेने के लिए आपको गारंटी या कोलेटरल देने की आवश्यकता पड़ सकती है. हालाँकि बहुत से बैंक व nbfc कम्पनियाँ लोन ऑफर करती हैं. आवेदन से पहले ब्याज दरों व नियमों के बारे में जानकारी जरुर प्राप्त कर लेनी चाहिए.
Also Read: Cashin App से ऑनलाइन लोन कैसे लें?
लोन मिलने या न मिलने में सहायक मुख्य बिंदु –
- किसी व्यक्ति का सिविल स्कोर अच्छा होगा तो उसे लोन आसानी से मिलेगा, यह बात सही है. लेकिन कम सिविल स्कोर पर बिल्कुल लोन नहीं मिलेगा ये जरुरी नहीं. कंपनी अगर आप पर विश्वास रखती है कि आप लोन को समय से चुका देंगे तो ऋण जरुर मिलेगा.
- ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भी KYC वेरिफिकेशन करके भी लोन मिल सकता है, अगर कस्टमर की ऑनलाइन प्रोफाइल अच्छी है तो, मतलब किसी बैंक की ब्लैक लिस्ट में नाम नहीं होंगा चाहिए.
- ऑनलाइन माध्यम से आज कल 1 हजार से 1 लाख तक भी लोन मिल जाता है, जिसे ऑनलाइन ही कई किस्तों में आप लौटा सकते हैं. इसपर बैंक कुछ निर्धारित ब्याज दर पर पैसे देता है.
- लोन के अमाउंट व प्रकार के अनुसार सिविल स्कोर व सिक्यूरिटी देने की आवश्यकता होती है. कम लोन पर ज्यादातर कम्पनियाँ या बैंक कुछ गिरवी नहीं रखवाते.
- पूरे भारत में कोई भी उम्र का पात्र व्यक्ति कम सिविल स्कोर पर लोन ले सकता है.
कम सिविल स्कोर पर लोन लेने की पात्रता –
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
- उम्र 21 से 59 हो सकती है
- हर महीने की इनकम कुछ होनी चाहिए
- पुराना लोन बकाया नहीं होना चाहिए
- किसी भी बैंकिंग कंपनी से ब्लैक लिस्टेड नहीं होना चाहिए
- negative सिविल स्कोर पर भी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है
Also Read: प्रधानमंत्री लोन योजना आधार कार्ड पर
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज व डिटेल –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ऑनलाइन विडियो KYC
- आधार OTP वेरिफिकेशन
- आवेदक की बेसिक डिटेल जैसे निवास स्थान, नाम, पिता का नाम आदि
Low Civil Score Loan Processing Fees & Interest Rates –
- कम सिविल स्कोर मिलने वाले लोन की ब्याज दरें सामान्य से कुछ अधिक हो सकती हैं
- आम तौर पर पर्सनल लोन की ब्याज दरें 14 प्रतिशत से 30 प्रतिशत भी हो सकती हैं
- आवेदन फॉर्म के अप्रूवल व क्रेडिट मिलने के प्रोसेस की कुछ फीस भी बैंक चार्ज कर सकती हैं यह 199 या उससे अधिक हो सकती है
- लोन रीपेमेंट की निर्धारित तारीख के बाद क़िस्त जमा करने पर भी लेट फीस व जादा ब्याज लग सकती है
- प्रीमियम जमा करते समय कुछ टैक्स जैसे GST आदि भी कट सकता है.
कम सिविल स्कोर पर लोन लेने के तरीके –
online एप्लीकेशन के माध्यम से लोन पाने के लिए आप इन तीन तरीकों को इस्तेमाल कर सकते हैं –
Hero FinCorp Personal Loan –
यह NBFC कंपनी जरुरतमंद ग्राहकों को कम सिविल स्कोर पर भी लोन मुहैया करवाती है. 600 के आस पास स्कोर होने पर भी 1 लाख से अधिक तक लोन देने का दावा करती है. इसमें आप लोन एप्लीकेशन की ऑनलाइन KYC कर सकते हैं. सफलता पूर्वक वेरिफिकेशन के बाद लोन क्रेडिट हो जाता है.
Also Read: पशुपालन व्यवसाय के लिए सबसे आसान लोन
Paysense Personal Loan Offer –
यह लोन ऐप आवेदक की आवश्यकता के अनुसार लोन ऑफर करता है. बढ़िया सिविल स्कोर पर 5 लाख रुपये लोन लोन व कम सिविल स्कोर पर 1 लाख के करीब लोन अप्रूवल मिल सकता है.
Kreditbee Persoanal Loan App –
ऑनलाइन मार्केट में यह भी RBI द्वारा वेरीफाइड मोबाइल ऐप है. इसमें पहली बार लोन लेने वाले ग्राहक को कम लिमिट तक लोन मिलता है लेकिन समय पर लोन लौटने पर लोन लिमिट समय के साथ बढती जाती है.
लोन आवेदन का तरीका –
- सबसे पहले इनमे से कोई मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टाल करें
- नया अकाउंट बनायें और आवश्यक लोन का प्रकार चुने
- ऋण का अमाउंट चुनकर आधार डिटेल भरें
- लोन वापसी की अवधि व किस्त की जानकारी दें
- ऐप द्वारा आवेदन में मांगी गयी बेसिक जानकारी भरें
- विडियो या फोटो KYC कम्पलीट करें
- पासबुक स्टेटमेंट व मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें
- फाइनल आवेदन सबमिट करें
इतना करने के बाद आपके एप्लीकेशन की जाँच होगी, सभी चीजें सही होने पर बैंक निर्धारिक धनराशी आपके बैंक खाते में भेज देगी.
Also Read: मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा

यह Blog, दीपकांत श्रीवास्तव के द्वारा मैनेज किया जाता है। वह SarkariYojnaNews.com के Founder हैं व 2020 से सरकारी योजना व फाइनेंस से जुड़े विषयों पर कई ब्लॉग (Blog) वेबसाइट चलाते हैं।
किसी प्रकार के सवाल, सुझाव या गेस्ट पोस्टिंग से जुड़ी जानकारी हेतु [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।
Ashok kumar Lon ki garat ha