आईसीआईसीआई होम लोन न्यू इंटरेस्ट रेट 2022, बड़ी अपडेट

अगर आप भी होम लोन लेने की सोच रहे हैं, तो “आईसीआईसीआई होम लोन” आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. ICICI बैंक अपने ग्राहकों को उचित ब्याज दरों पर 30 वर्ष तक की अवधि के लिए होम लोन प्रदान करती है. आप चाहे नौकरी करते हों या कोई बिजनेस, चाहे आपकी सैलरी लाखों-करोड़ों में हो या न्यूनतम ₹10,000 मासिक ; ICICI के पास हर तरह के आवेदकों के लिए अलग-अलग होम लोन स्कीम है. अगर आप भी होम लोन लेना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें. आगे हम आपको आईसीआईसीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट, नई ब्याज दरें, पात्रता तथा इससे जुड़ी अन्य सभी जानकारियां देंगे –

आईसीआईसीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 2022-23

अपना सुंदर मकान हर किसी का सपना होना है. आपके इसी सपने को पूरा करने में मदद करेगी आईसीआईसीआई बैंक की होम लोन स्कीम. ICICI बैंक हर आय वर्ग के लोगों को होम लोन की सुविधा प्रदान करती है. वर्तमान समय यह बैंक अपने ग्राहकों को न्यूनतम कागजी कार्यवाही के साथ कम इंट्रेस्ट रेट पर होम लोन उपलब्ध करवा रही है. इसके साथ ही यहाँ आपको कई तरह के अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

Also Read: एचडीएफसी लोन टोल फ्री नंबर

आईसीआईसीआई होम लोन के बेनिफिट्स –

किफायती होम लोन

आईसीआईसीआई बैंक का होम लोन ग्राहकों के लिए काफी किफायती है. इसमें आप प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ₹2.76 लाख रूपये तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। यह होम लोन वेतनभोगी तथा गैर-वेतनभोगी दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है.

कम ब्याज दर 

ICICI बैंक आज कई लीडिंग बैंक्स से कम ब्याज दरों पर होम लोन दे रही है. वर्तमान में आप यहाँ न्यूनतम 8.40% वार्षिक ब्याज दरों पर होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. ये ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है.

सभी के लिए होम लोन की सुविधा 

ICICI ब़ैक सभी इच्छुक ग्राहकों को होम लोन की सुविधा प्रदान करती है. सरकारी कर्मचारी, प्राइवेट कर्मचारी, बिजनेसमैन, डॉक्टर, इंजीनियर, छोटे-बड़े व्यवसायी, स्व-रोजगार वाले सभी तरह के लोग यहाँ होम लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: 50 हजार का लोन कैसे लें?

न्यूनतम कागजी कार्यवाही

ICICI की एक विशेषता ये भी है कि यहाँ होम आपको होम लोन प्राप्त करने के लिए कम-से-कम कागजी कार्यवाही करनी होगी. उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास इनकम टैक्स रिटर्न जैसे औपचारिक पेपर्स न हों, लेकिन आपका CIBIL Score अच्छा है तो आप होम लोन प्राप्त कर सकते हैं.

त्वरित ऋण –

ICICI की होम लोन प्रक्रिया काफी तीव्र है. अगर आप सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करते हैं, तो महज 72 घंटे के अंदर होम लोन प्राप्त कर सकते हैं.

5 करोड़ तक के लोन –

आईसीआईसीआई बैंक में आप 3 लाख से लेकर 5 करोड़ रूपये तक के होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह बैंक घर बनाने के साथ-साथ प्लॉट खरीदने के लिए भी ऋण देती है.

Also Read: घर बैठे स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें?

ICICI Home Loan Eligibility –

• भारत का कोई भी नागरिक • आयु सीमा : 21-70 वर्ष • अनिवासी भारतीय (NRI) भी होम लोन ले सकते हैं. • वेतनभोगी तथा गैर-वेतनभोगी दोनों तरह के लोग होम लोन ले सकते हैं. • वेतनभोगियों के लिए न्यूनतम मासिक आय ₹10,000 होनी चाहिए. • इसके अलावा पात्रता संबंधी विशेष जानकारी आप नजदीकी ICICI Branch पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

ICICI बैंक होम लोन की नई ब्याज दरें 2022-23

आईसीआईसीआई होम लोन की ब्याज दरें मुख्यतः इन चीजों पर निर्भर करती है :- 1. लोन की राशि 2. लोन की अवधि 3. ग्राहक का क्रेडिट/सिबिल स्कोर 4. ग्राहक की आयु 5. ग्राहक वेतनभोगी या गैर-वेतनभोगी वर्तमान में इंट्रेस्ट रेट 8.40% से 9.50% तक है. आपकी आयु, लोन अमाउंट और अवधि के हिसाब से क्या ब्याज दर आएगी, जानने के लिए ICICI के नजदीकी ब्रांच पर जाकर संपर्क करें.

आईसीआईसीआई होम लोन कस्टमर केयर:

1800 267 4455

 

Also Read: होम लोन सब्सिडी ग्राहक सेवा संपर्क नंबर

Leave a Comment