ICICI बैंक ने लोन के रेट हुए कम, ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी

ICICI बैंक ने लोन के रेट हुए कम

आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने की सोंच रहे ग्राहकों के लिए एक बढ़िया खबर है. दरसल ICICI बैंक ने अगले 1 से 3 महीने के समय अंतराल के लिए MCLR दरों को कम करते हुए कई अहम् बदलाव किये हैं. इससे अगले 1 महीने के भीतर लोन आवेदन करने वाले ग्राहकों को कम ब्याज दरों पर लोन मिल सकता है.

ICICI बैंक ने लोन के रेट हुए कम –

जून, जुलाई और अगस्त महीनों के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी लागत आधारित उधार दरों यानी MCLR में कमी की है। इससे बैंक इस दौरान आनेवाले लोन आवेदनों पर ब्याज दर में कुछ कटौती करेगा. इससे होम लोन, पर्सनल लोन व अन्य प्रकार के लोनों में ब्याज दरों पर फर्क पड़ेगा.

Also Read: होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज की डिटेल

कितना कम हुआ MCLR –

आपको बतादें कि आईसीआईसीआई बैंक ने एक महीने की MCLR को 8.50% से घटाकर 8.35% व तीन महीने की MCLR को 8.40% कर दिया है. 1 जून से नई ब्याज दरें कार्य करने लगेंगीं.

RBI रेपोरेट न्यूज़ –

भारतीय रिज़र्व बैंक ने यह साफ़ बताया गया है कि अभी वह रेपोरेट में अगले वर्ष की शुरुआत तक कोई बदलाव नहीं करने वाला, इससे लोन की ब्याज दरों में समानता देखने को मिल सकती है. कुछ समय पहले हुए सत्र 2023-24 की प्रारंभिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में, रेपोरेट 6.5 प्रतिशत रहने की घोषणा हुई थी, जिसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है.

Also Read: 30 लाख ऋण पर होम लोन, 20 साल की ईएमआई (EMI)

क्या होता है MCLR –

आपको बतादें कि आम तौर पर MCLR में बढ़ोतरी होने पर होम लोन, पर्सनल लोन आदि की ब्याज दरें भी बढ़ जाती हैं, लेकिन यह घटने पर ब्याज दरें भी घट जाती हैं. यह एक पैमाना होता है कि बैंक मिनिमम किस ब्याज दर पर लोन पास करेगी.

 

Also Read: आईसीआईसीआई बैंक हाउसिंग लोन ऑनलाइन अप्लाई 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *