आईसीआईसीआई बैंक हाउसिंग लोन ऑनलाइन अप्लाई 2024

आईसीआईसीआई बैंक हाउसिंग लोन

अगर आप भी घर बनाने के लिए लोन लेने की सोच रहे है तो आईसीआईसीआई बैंक हाउसिंग लोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ICICI बैंक अपने ग्राहकों को अधिकतम 25 साल तक के लिए घर बनाने हेतु लोन की सुविधा देती है। 

आप चाहे Business करते है या Salary पर काम करते है या नौकरी है और आपकी मासिक आय कम से कम 30 हजार है तो आप इस ICICI बैंक से Home loan लोन ले सकते है। अगर आप भी Home Loan लेना चाहते है तो इस Article को पूरा अवश्य पढ़े। आगे हम आपको ICICI Home loan की पात्रता, आवेदन प्रक्रियां इत्यादि के बारे में जानकारी दे रहे हैं। 

आईसीआईसीआई बैंक हाउसिंग लोन 2024

अपना सुन्दर आशियाना हर किसी का सपना होता है। हर मध्यम वर्ग का सपना होता है घर बनाने के, ऐसे में आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को आसानी से और कम से कम कागजी कार्यवाही में लोन की सुविधा देती है। आईसीआईसीआई बैंक का होम लोन की ब्याज दर काफी कम है। 

Also Read: वाहन खरीदने के लिए लोन कैसे मिलता है

ICICI Bank housing loan में आवेदन कैसे करें? 

आईसीआईसीआई बैंक से Housing Loan के लिए आवेदन करने के लिए दो तरीके ऑफलाइन है जिसमें एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन होता है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोसेस बताया जा रह है। 

ICICI Housing loan offline process

आईसीआईसीआई बैंक से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले लोन से जुड़े दस्तावेजों को जमा करना होता है। इसके बाद बैंक हेतु ऑफलाइन आवेदन का फॉर्म भरना होता है और उसके साथ जरुरी दस्तावेजों जो सलंगन कर उस फॉर्म को बैंक म जमा करवाना होता है। 

फॉर्म जमा करवाने के बाद बैंक के कर्मचारी आपके मकान बनाने की जगह और फॉर्म की जांच करते है। इसके बाद अगर बैंक को लगता है की आपके दस्तावेज और पूरी जानकारी सही है तो लोन की राशि को आवंटन कर दिया जाता है। 

ICICI Housing loan online process

ICICI Housing loan के लिए अआप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यह Process Follow कर सकते है। 

  • Step 1 – इसके लिए पहले ICICI Housing Loan की वेबसाइट पर आना होता है। 
  • Step 2 – इसके बाद इसमें Home Loan के Option पर आना होता है। 
  • Step 3 – इसके बाद इसमें Salaried या Self employed के आप्शन पर आना होता है। 
  • Step 4 – इसमें अपनी श्रेणी के अनुसार अपनी श्रेणी का चुनाव करना होता है और उसके बाद आगे का प्रोसेस Follow करना होता है।

इस पर आते ही इसमें इस लोन से जुडी पात्रता और आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी मिल जाती है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपका नाम और ईमेल आईडी इत्यादि की जानकारी भरनी होती है। 

इस फॉर्म पर जानकारी भरने के बाद बैंक द्वारा आपकी दी जानकारी के अनुसार आपसे संपर्क करती है और उसके बाद लोन लोन हेतु बैंक में ऑफलाइन Apply करने के लिए कहा जाता है। इसके बाद फॉर्म और दस्तावेजों की जांच करने के बाद अगर वो सही पाए जाते है तो लोन की राशि आवंटित कर दी जाती है। 

ICICI Bank housing loan हेतु पात्रता –

  • आवेदन भारत का नागरिक होना जरुरी है। 
  • आवेदन करने वाले की आयु कम से कम 25 और अधिकतम 60 साल की उम्र। 
  • आवेदक किसी न किसी सरकारी या प्रोफेशन में होना चाहिए और उसके पास एक Stable और Decent Income होनी चाहिए।
  • आवेदन अगर होम लोन ले रहा है तो उसके लिए प्रॉपर्टी भी उसी के नाम की होनी चाहिए जिसके नाम से लोन लिया जा रहा है। 
  • किसी भी बैंक से लोन नही लिया हुआ हो और किसी भी बैंक से डिफाल्टर नही हो।

Also Read: 30 लाख ऋण पर होम लोन, 20 साल की ईएमआई पर कैसे लें?

ICICI Housing Loan हेतु जरुरी दस्तावेज –

  • बैंक द्वारा दिया गया ऑफलाइन फॉर्म जिस पर आपकी पूरी जानकारी हो। 
  • कोई एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, परिचय पत्र इत्यादि। 
  • आय का प्रमाण पत्र जैसे आईटीआर इत्यादि।
  • जमीन के दस्तावेज। 

आईसीआईसीआई बैंक हाउसिंग लोन Application charges –

आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेते समय आवेदकों को कुछ निर्धारित शुल्क देने होते है, जो इस प्रकार हैं –

  • आवेदन करने की या लॉग इन करने की फीस : अधिकतम 5 हजार रूपये। 
  • लोन पर प्रोसेसिंग फीस : 0.50 प्रतिशत या 11 हजार रूपये जो भी अधिकतम हो। 

इसके अलावा कोई शुल्क नही देना होता है। हालांकि अगर आप लोन की राशि का भुगतान करने में देरी करते है तो उसमे आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है। 

ICICI Housing loan interest rates –

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से Housing loan लेते है तो इस पर आपको कम से कम 9 प्रतिशत की ब्याज दर देनी पड़ सकती है। यह ब्याज दर कम से कम है, इसके अलावा बैंक अपने हिसाब से ब्याज दर घटा और बढ़ा भी सकती है।

आईसीआईसीआई बैंक हाउसिंग लोन अधिकतम Tenure –

आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने पर उसे अधिकतम 25 साल में वापस चुकाया जा सकता है। होम लोन के लिए आपको कितना समय मिलता है यह लोन की राशि और लोन किस बैंक से ले रहे है, उन सब पर भी निर्भर होता है। 

सवाल जवाब (Faq)

आईसीआईसीआई बैंक अधिकतम कितने समय के लिए गृह लोन देती है ? 

आईसीआईसीआई बैंक अधिकतम 25 सालों के लिए होम लोन देती है। 

ICICI Housing loan के लिए कौन पात्र है ? 

ICICI Housing Loan के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए और मासिक अच्छी इनकम होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *