आज के समय में हर कोई पैसा बनाना चाहता है, जो की बेहतर जीवन यापन के लिए आवश्यक भी है। लेकिन पैसा बनाने के लिए हमे पैसा चाहिए, इस बात को हम हर जगह सुनते है और इसे जानते, समझते भी है। अगर हमे कोई ऐसा आईडिया मिल जाए की हम बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए, तो हमे कितना फायदा होगा?
चलिए जानते है ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में जिन की वजह से हम काफी आसानी से बिना पैसा लगाये या कम पैसा लगाये पैसा बना सकते है। हमारे इस लेख में आपको आज इसी के बारे में बताने जा रहे है। क्या बिना पैसे के पैसा बनाया जा सकता है?
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए –
अगर आपके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हैं तो आज के समय में थोडा मुश्किल जरुर है परन्तु नामुमकिन नही है। अगर आप बिना पैसा लगाये पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको थोड़ी नही बल्कि ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। पैसा कमाने के लिए मेहनत सबसे ज्यादा लगती है। हमारे लेख में बताये गये इन तरीकों में यह है कुछ आसान तरीके।
ये पढ़ें – गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका
ये हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आप बिना पैसे लगाये भी पैसे कमा सकते हैं –
बिना पैसे के पैसे बनाना वैसे तो आसान नही है। परन्तु हम कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसमे आपको केवल मेहनत करनी है। इन बिज़नस और कामों में आपको पैसे बिलकुल भी नही और ना के बराबर लगाने होते है।
तरीका 1 – Youtube पर विडियो बनाना
ऑनलाइन पैसे कमाने और बिना पैसे के पैसा कमाने में के लिए इस प्लेटफार्म का काफी इस्तेमाल किया जाता है। विडियो देखना हो या कोई मूवी, इन सब के लिए Youtube प्लेटफार्म का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
Youtube एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर लोग अपनी पसंद के अनुसार विडियो बनाते है और उन वीडियो को लोगो के साथ शेयर करते है। अब आप सोच रहे होंगे की Youtube से कमाई कैसे होती है ? तो इसके बाद आपका सवाल सही है। Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको इस प्लेटफोर्म पर अपना एक Channel बनाना होता है।
Youtube channel पर अपने विडियो अपलोड करने होते है। उसके बाद यह Youtube आपके विडियो पर कुछ विज्ञापन लगाता है जिसकी मदद से ही आप पैसे कमा पाते है। इसके अलावा Youtube पर पैसा कमाना का एक और आसान तरीका है वो है Sponsorship & Affiliate, इन दोनों तरीकों से आप काफी आसानी से पैसा बना सकते है।
ये पढ़ें – ऑनलाइन लोन लेने के लिए सुरक्षित मोबाइल एप्स
तरीका 2 – Blogging करना
बिना पैसे के पैसा कमाना, इसके लिए यह भी एक अच्छा आप्शन साबित हो सकता है। अगर आपको लिखने का शौक है और आप ब्लॉग्गिंग के जरिये पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए यह एक और बेहतरीन और शानदार आप्शन है।
ब्लॉग्गिंग को करने के लिए वैसे Google के Blogger प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते है। जहा पर काफी आसानी से मुफ्त में ब्लॉग बनाया जा सकता है। Google के Blogger पर ब्लॉग बनाने में कोई खर्चा नही आता क्योंकि यह एकदम मुफ्त है।
बिना पैसे के पैसा कमाना इन दोनों तरीकों को लोग इस्तेमाल कर रहे है। इसने अलावा वे उनके काफी अच्छा पैसा बना भी रहे है। ब्लॉग अगर एक बार चल जाता है तो इस पर आप विज्ञापन लगा कर पैसे कमा सकते है।
ये पढ़ें – स्टेट बैंक से पर्सनल लोन लेने का तरीका
तरीका 3 – Reselling
अगर आपने Meesho और Shop101 का नाम सुना है तो आप Reselling के बारे में जरुर जानते होंगे। यह दोनों ऐसी एप्लीकेशन है जो आपको प्रोडक्ट खरीदने पर और उन्ही प्रोडक्ट को किसी और को बेचने पर कुछ निर्धारित कमीशन देता है।
इन दोनों एप्लीकेशन की मदद से बिना पैसे लगाये काफी आसानी से पैसा कमाया जा सकता है। इन एप्लीकेशन पर उपलब्ध प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के जरिये बेच के अच्छा कमीशन कमा सकते है। इसमें काफी अच्छा कमीशन बनता है।
तरीका 4 – Affiliate Marketing
बिना पैसे के पैसा कमाने के लिए हम आपको एक और तरीका बताते है। इस तरीके में आप Amazon, Flipkart इत्यादि के साथ जुड़ कर Affiliate markting कर सकते है। यह कुछ तो Reselling के सामान ही है।
किसी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कोई भी सामान और सर्विस आप अपने जरिये बेच सकते है। कई लोगो के मन में इस बात को लेकर सवाल रहता है की Affiliate marketing के लिए एक बड़ी वेबसाइट होनी चाहिए। ऐसा जरुरी नही है। अगर आपके पास Traffic है तो आप काफी आसानी से इससे पैसे कमा सकते है।
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है की आपकी पसंद क्या है। मान लीजिये की आपको जुटे पसंद है और आप जूतों के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखते है। तो ऐसे में आप अपनी पसंद के जुटे और ऐसे जुटे जो लोगो को भी पसंद आये, उन्हें शेयर कर सकते है। दोस्तों के साथ शेयर करने पर अगर वो खरीदते है तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलता है।
ये पढ़ें – आधार कार्ड पर लोन कैसे लें?
तरीका 5 – Freelancing
यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदद से आप काफी आसानी से पैसा कमा सकते है। इसमें आपको इस बात की गारंटी मिलती है की अगर आप अपनी स्किल और कौशल के अनुसार काम करते है तो काफी ज्यादा पैसा बना सकता है।
Freelancing के लिए वैसे तो कई प्लेटफार्म है जिनसे आप काम ले सकते है और उस काम को कर के पैसा कमा सकते है। इन प्लेटफार्म में Fiverr, Freelancer, Upwork इत्यादि कई प्लेटफार्म है।
Freelancing में कई लोग और कंपनी आपको काम पर रखती है और आपको काम घर पर करने के लिए देती है। एक निच्छित समय में काम करने के बाद आप उस काम को ऑनलाइन प्रोसेस की मदद से वापस भेज सकते है। उसके बाद उसका जो भी payment होता है वो आपको भेज दिया जाता है।
बिना पैसे के पैसे कमाना क्या सुरक्षित है?
ऊपर जो 5 तरीके बताये गये है उनकी मदद से आप और कोई भी घर बैठे बिना पैसे के पैसे बना सकते है। इनमे थोडा समय जरुर लगता है परन्तु यह सुरक्षित है। इसमें पैसे जाने का या डूबने का कोई डर नही रहता है। वैसे इनके अलावा और भी कई ऐसे तरीके हैं जो यह दावा करते हैं की आप दिन में 10 हजार तक कमा सकते है, परन्तु उनमे पैसे डूबने के चांस ज्यादा रहते हैं।
इस लेख में बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? इन तरीकों में नहीं लगता कोई निवेश के बारे में बताया गया हैं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा।
ये पढ़ें – प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना की जानकरी
Main Paisa kamana chahta hun