क्या आप भी ऐसे लोगों में से हैं, जिन्हें कोई सैलरी वाली स्थायी नौकरी तो नहीं है, लेकिन फिर भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं. अगर हाँ, तो अब टेंशन की कोई बात नहीं है. इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि बिना नौकरी के बैंक से लोन कैसे लें? आगे इसकी योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया तथा जल्दी लोन प्राप्त करने का सीक्रेट तरीका बताएंगे, जिसे जानने के बाद आप भी काफी आसानी से बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं –
बिना नौकरी के पर्सनल लोन –
पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है, जिसे बैंक केवल व्यक्ति के क्रेडिट के आधार पर देती है. इसमें आपको अपनी कोई भी चल-अचल संपत्ति बैंक के पास सिक्योरिटी या बंधक के रूप में नहीं रखने की आवश्यकता नहीं होती है. इस तरह के लोन लोग अपनी निजी वित्तीय आवश्यकतों को पूरा करने के लिए लेते हैं. इसमें इंट्रेस्ट रेट सेक्योर्ड लोन की तुलना में थोड़ा अधिक हो सकता है, लेकिन इस लोन अमाउंट को खर्च करने में बैंक की तरफ से कोई पाबंदी नहीं होती है.
आप जब भी बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक यह कि जरूर चेक करती है कि आप बाद में लोन वापस कर पाएंगे या नहीं. इसके लिए वह आपका पुराना क्रेडिट स्कोर, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट आदि देखती है. आपके लोन वापस करने के चांसेज जितने अधिक होंगे, बैंक आपको उतनी आसानी से लोन दे देगी. नौकरी करने वालों को हर महीने सैलरी मिलती है, जिसकी वजह से बैंक ऐसे लोगों को जल्दी लोन देती है. लेकिन नॉन-सैलरीड पर्सन के पास हर महीने की सैलरी का कोई रिकॉर्ड नहीं होता है, जिसके कारण बैंक ऐसे लोगों को लोन देने से बचती है.
Also Read: 5 लाख का लोन कैसे मिलेगा
क्या बेरोजगारों को बैंक लोन नहीं देती –
अगर आप सोच रहे हैं कि बिना नौकरी वालों को बैंक लोन नहीं देती है, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. बैंक को वास्तव में आपके नौकरी होने या न होने से कोई मतलब नहीं है, वह तो बस इतना चाहती है कि अगर आप लोन ले रहे हैं तो उसे समय पर वापस कर दें.
अगर आप भी बिना नौकरी के बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बैंक के साथ एक अच्छा रिलेशन स्थापित करना होगा. बैंक को आपके ऊपर विश्वास होगा, तभी वह आपको आसानी से पर्सनल लोन देगी.
बिना नौकरी के बैंक से लोन लेने के आसान तरीके –
अगर आप नौकरी के बजाय स्वरोजगार करते हैं तब भी आप बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने बैंक अकाउंट में नियमित ट्रांजैक्शन करना होगा. बैंक ट्रांजेक्शन व आय प्रमाण पत्र के अनुसार अगर आपकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये या इससे अधिक हो रही है, तो बैंक आपको आसानी से पर्सनल लोन दे सकती है.
अन्य स्रोतों से आय –
अगर आपके पास आय के अन्य स्रोत जैसे कोई बिजनेस, कृषि, किराया, निवेश, लीज आदि हैं तब भी आप बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको अकाउंट ट्रांजैक्शन व अन्य माध्यमों से बैंक के सामने यह साबित करना होगा कि आप सचमुच में अन्य स्रोतों से पैसे कमा रहे हैं और बाद में लोन के पुनर्भुगतान की क्षमता रखते हैं.
Also Read: सस्ती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन देने वाले बैंक
गारंटर की मदद से –
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को गारंटर बनाकर लोन के लिए आवेदन करते हैं, जिसका पहले से बैंक के साथ अच्छा रिलेशन है तथा वह लोन भुगतान करने की क्षमता रखता है, तो बैंक आसानी से लोन अप्रूवल देती है. ऐसे मामलों में बैंक को यह उम्मीद रहती है कि अगर किसी वजह से लोन लेने वाला व्यक्ति लोन पुनर्भुगतान नहीं कर पाएगा, तो उसका गारंटर या को-एप्लीकेंट लोन भरेगा.
अच्छा क्रेडिट या सिबिल स्कोर –
अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक है तो आपको बिना नौकरी के बैंक से लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है. सिबिल स्कोर आपके क्रेडिट की हिस्ट्री होती है. सिबिल स्कोर अच्छा होने पर बैंक बिना नौकरी या इनकम प्रूफ के भी लोन दे सकती है.
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
- वैलिड पहचान पत्र (जैसे-पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि)
- वैलिड आवासीय प्रमाण-पत्र (जैसे- आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल आदि)
- पैन कार्ड
- जमीन/घर के दस्तावेज
- व्यवसाय का प्रमाण जैसे-जीएसटी आदि.
- आय का प्रमाण
- बैंक अकाउंट ट्रांजैक्शन डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इसके अलावा भी बैंक किसी अन्य दस्तावेज की मांग कर सकता है.
Also Read: आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन
बिना नौकरी के बैंक से लोन कैसे लें- सीक्रेट तरीका
- अगर आपके घर के आस-पास किसी बैंक का नया ब्रांच खुला है,तो सबसे पहले वहाँ जाकर अपना एक अकाउंट खुलवाएं.
- अगर आप नियमित ट्रांजेक्शन करते हैं तो करंट अकाउंट सबसे ज्यादा अच्छा रहेगा.
- अपने ज्यादातर ट्रांजेक्शन इसी बैंक खाते में करें.
- कभी भी लम्बे समय के लिए बैंक ट्रांजेक्शन बंद न करें. कभी-कभी बिना जरूरत के भी बैंक जाकर जमा-निकासी करें.
- बैंक मैनेजर व लोन देने वाले वाले कर्मचारी के साथ अपने अच्छे संबंध स्थापित करें.
- सबसे पहले किसी छोटे लोन के लिए आवेदन करें और इसे समय पर पुनर्भुगतान कर दें.
- अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तो किसी विशेषज्ञ से बात करके अपना सिबिल स्कोर अच्छा करें.
- इस तरह और भी कई छोटे-मोटे तरीकों को अपनाने पर बैंक आप पर विश्वास करने लगेगी. इसके बाद आप बिना नौकरी के बैंक से लोन प्राप्त कर पाएंगे.
Also Read: आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें?