इस आर्टिकल में हम, देश में आसानी से लोन देने वाले बैंक या NBFC’s के बारे में जानने वाले हैं, जहाँ लोन अप्रूवल देने के आंकड़े सबसे बढ़िया हैं, और लोगों को उनपर विश्वास भी है। यहाँ हम लेटेस्ट ब्याज दरों व अन्य जरुरी डिटेल भी साझा करेंगे। तो पूरी डिटेल जानने के लिए आप इस आर्टिकल में बने रहिये –
बैंक/NBFC अच्छा है या नहीं कैसे पता करें –
- कम ब्याज दर के साथ, आवेदक को लोन वापस करने की शर्तें भी आसान मिलनी चाहिए
- प्रोसेसिंग फीस व भाग दौड़ कम होनी चाहिए व तुलनात्मक रूप से अन्य बैंकों से जादा नहीं होनी चाहिए
- प्रीमियम जमा करने की अवधि, ग्राहक की सुविधा के अनुसार होनी चाहिए
- रीपेमेंट/प्रीपेमेंट/फोरक्लोजर पर लागू शर्तों में पारदर्शिता होनी चाहिए
- ब्याज दर भी कम होनी चाहिए,
- पैसे वापस करने में लेट होने पर, कम लेट फीस या कुछ दिन की छूट मिलनी चाहिए
आपको एक बात और पता होनी चाहिए कि आवेदक का खाता जिस बैंक में है वह उसे कम शर्तों व डॉक्यूमेंटेसन के साथ लोन, अन्य बैंक की तुलना में दे सकता है. क्योंकि बैंक अपने ग्राहकों को प्राथमिकता देता है।
Also Read: गांव में घर बनाने के लिए लोन कैसे लें?
आसानी से लोन देने वाले बैंक व एनबीएफसी –
पर्सनल लोन या किसी अन्य प्रकार के लोन का अप्रूवल देने से पहले बैंक्स, आवेदक की सिविल स्कोर व लेन देन से जुड़े रिकॉर्ड चेक करती है. ऐसे ग्राहक जिनका सिविल स्कोर अच्छा है वे जल्दी व कम ब्याज पर भी लोन पा सकते हैं. बाकी आसानी से लोन देने वाले बैंकों व संस्थाओं की ब्याज दरें व अन्य डिटेल नीचे आप देख सकते हैं –
भारत में बेस्ट पर्सनल लोन देने वाले बैंकों/ लोन संस्थानों की तुलना करें
बैंक/ एनबीएफसी | ब्याज दर |
HDFC bank | 10.50% से शुरू |
state bank | 11.00% – 15.00% |
पंजाब नेशनल बैंक | 10.40%-16.95% |
ICICI बैंक | 10.75% से शुरू |
ऐक्सिस बैंक | 10.49% से शुरू |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% से शुरू |
इंडसइंड बैंक | 10.49% से शुरू |
IDFC फर्स्ट बैंक | 10.49% से शुरू |
बजाज फिनसर्व | 11.00% से शुरू |
टाटा कैपिटल | 10.99% से शुरू |
Also Read: मोबाइल से लोन कैसे ले
ज्यातर बैंक आसानी से लोन क्यों नहीं देती –
बैंकों को लोन देने से फायदा होता है तो वो लोन तो देना चाहती हैं लेकिन निम्न कारणों के वजह से लोन रिजेक्ट किया जा सकता ही –
- सिविल स्कोर यानी पुराने लोन का रीपेमेंट या लेन देन में अविश्वसनीयता
- लोन वापसी में समस्या लगना या प्रॉपर्टी न होना
- आवेदक की इनकम कम होना या बेरोजगार होने से लोन रिजेक्ट होता है
- समय से भुगतान न करने वाले लोगों को बैंक लोन देने से बचते हैं
इसलिए, इन बिन्दुओं को बैंक्स बड़े ही गौर से देखते हैं यदि आवेदक इनपर खरा उतरता है तो लोन अमाउंट ट्रान्सफर होने में जादा समय नहीं लगता.
Also Read: आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें

यह Blog, दीपकांत श्रीवास्तव के द्वारा मैनेज किया जाता है। वह SarkariYojnaNews.com के Founder हैं व 2020 से सरकारी योजना व फाइनेंस से जुड़े विषयों पर कई ब्लॉग (Blog) वेबसाइट चलाते हैं।
किसी प्रकार के सवाल, सुझाव या गेस्ट पोस्टिंग से जुड़ी जानकारी हेतु [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।