बैंक एक ऐसी जगह है जिसके बारे मे हम अब तक सिर्फ इतना ही जानते हैं कि हम बैंक मे अपने पैसे जमा करवा सकते हैं, और बैंक से कई तरह के लोन जैसे होम लोन, बिज़नस लोन, कार लोन आदि तरह के लोन ले सकते हैं। लेकिन आपको क्या ये पता है कि बैंक से पैसे कैसे कमाए? अगर नहीं तो आपको बतादें बैंक मे हमारे लिए कई ऐसे भी अवसर हैं जिससे हम बैंक से पैसे भी कमा सकते हैं। जिसके बारे डिटेल नीचे बताई गयी है –
बैंक से पैसे कैसे कमाए
देश में बैंकिंग सेवाएं अब सभी जगह पहुँच चुकी हैं और लगभग 99% लोगों के पास एक बैंक खाता जरुर है। लेकिन बहुत कम लोगों को बैंक से पैसे कमाने के सही तरीकों के बारे में जानकारी है। जिसका एक बड़ा कारण बैंकिंग सेक्टर व पैसों के मैनेजमेंट के बारे में लोगों को कम नालेज होना है। हालाँकि आप बैंक से पैसे इन तारीखों से कमा सकते हैं –
- बैंक में पड़ें पैसों के ब्याज दर से
- स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके
- NPS, PPF, FD, RD आदि स्कीमों में निवेश करके
- म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके
- बैंकिंग सेक्टर में जॉब पाकर
- बीमा एजेंट बनकर
- लोगों को मिनी बैंकिंग सेवा देकर आदि।
इसे पढ़ें – स्टेट बैंक में खाता कितने से खुलता है?
बैंक में पड़े पैसों से पैसे कैसे कमाए?
Bank में जमा धनराशि से भी आप काफी पैसे बना सकते हैं। इसमें सबसे बेसिक तरीका तो बैंक द्वारा दिया जाने वाला ब्याज दर ही है। लेकिन ये ब्याज दर काफी कम होती है। हालाँकि अगर खाता धारक को पैसों से पैसे कमाने की जानकारी अच्छी हो तो सामान्य ब्याज दर से कई गुना पैसा भी बनाया जा सकता है। जिसे कुछ तरीकों के बारे में नीचे बताया गया है –
बैंक मे नौकरी करके –
अगर आपके पास बैंकिंग सिस्टम की जानकारी है या आप बैंक के कामों के बारे मे जानते है तो आप बैंक मे नौकरी कर के भी काफी अच्छी सैलरी के तौर पर पैसा कमा सकते है। बैंक मे नौकरी करने के लिए आपके पास कुछ विशेष स्किल होना जरुरी है जैसे बैंक के सिस्टम की जानकारी और बैंक कैसे काम करता है, इत्यादि के बारे मे भी जानकारी होनी चाहिए। बैंक मे काम कर के आप 20 हजार से 50 हजार तक की सैलरी आसानी से ले सकते है।
इसे पढ़ें – मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा
बैंक मित्र खोलकर कमाए पैसे –
दोस्तों अगर आपने बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के बारे मे सुना है है तो आप यह भी जानते होंगे की आप बैंक मित्र खोल कर और बैंक के ग्राहकों को सेवा देकर भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। अगर आप बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो इस पर आपको कमीशन मिलता है और इससे आप काफी अच्छा ख़ासा पैसा बना सकते है। बैंक मित्र खोल कर के काम महीने की 20 से 25 हजार और उससे भी ज्यादा कमा सकते है।
बीमा एजेंट बन कर –
एक बैंक कई तरह के बीमा करती है। अगर आप बैंक मे एक बीमा एजेंट बनते है तो उससे भी आपको काफी अच्छी कमी हो सकती है। बीमा एजेंट बनते है और अगर आप महीने के 3 – 5 बीमा भी करते है तो उससे भी आप काफी अच्छा कमीशन कमा सकता है। यह कमीशन कितना होता है यह निर्भर करता है की बीमा की राशि कितनी है।
लोन एजेंट बन कर कमाया अच्छा ख़ासा कमीशन –
कई सारी अपने बैंक से लोगो को कई तरह के लोन देती है जैसे होम लोन, पर्सनल लोन इत्यादि। अगर आप बैंक के लोन एजेंट बनते है तो लोगो को लोन दिलाकर उससे भी काफी अच्छा ख़ासा कमीशन बना सकते है। बैंक से कमीशन कमा के आप अपनी कमाई को 30 से 50 हजार तक बढ़ा सकते है। लोन की जरूरत हर किसी को होती है ऐसे मे आप अगर एक लोंन एजेंट बनते है तो इससे कमाई कर सकते है और बैंक से पैसा कमा सकते है।
शेयर बाजार मे निवेश करके –
आप भी शेयर बाज़ार की मदद से बैंक मे पड़े पैसों का निवेश कर सकते है और बदले मे कंपनियों के स्टॉक खरीद सकते हैं। यह एक तरह से आपकी कंपनी में हिस्सेदारी होती है। जिससे होता ये है कि कंपनी जैसे जैसे ग्रो करती है आपका पैसा भी तेजी से बढ़ने लगता है। इस पैसे को आप कभी निकाल भी सकते हैं।
बैंक मे RD/FD खोल के पैसा कमाए –
बैंक मे निवेश करने का एक और तरीका है जिससे आप निवेश कर के पैसा कमा सकते है। RD और FD मे निवेश कर के पैसा बना सकते है। बैंक मे RD और FD खुलवा कर उससे अच्छा ख़ासा कमीशन कमा सकते है। बैंक आपको RD और FD पर 8 प्रतिशत से अधिक ब्याज देती है। उस ब्याज से ही बैंक से पैसे कमा सकते है।
इसे पढ़ें – बैंक ऑफ बड़ौदा लोन ब्याज दरें
लोगो का खाता खुलवाकर कमीशन के तौर पर पैसे कमाए?
कमीशन की बात करे तो कई बैंक ऐसी भी होती है जिसमे अगर कोई दुसरे किसी लोगो का खाता खुलवाता है तो उस पर भी बैंक काफी अच्छा कमीशन देती है। कई बैंक तो इस पर सैलरी भी देती है और उस पर एक – एक खाते पर कमीशन भी देती है।
क्रेडिट कार्ड का बिज़नस करके कमाए पैसे –
बैंक लोन के अलावा कई तरह के क्रेडिट कार्ड भी देती है, और उस क्रेडिट कार्ड से हर लेनदेन पर कुछ निच्छित कमीशन लेती है। ऐसे मे अगर कोई व्यक्ति बैंक के क्रेडिट कार्ड बेचता है तो उस पर बैंक उस व्यक्ति को कुछ कमीशन देती है। क्रेडिट कार्ड का बिज़नस भी काफी अच्छा और बड़े मार्जिन वाला बिज़नस है और इससे भी आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।
बिज़नस लोन लेकर बनाये बिज़नस –
बैंक से पैसे कमाने के तरीकों मे यह भी एक तरीका है जिससे आप अपने बिज़नस के लिए लोन ले सकते है और अपने बिज़नस के लिए पैसे बना सकते है। बिज़नस लोन लेने के लिए आप बैंक के प्रोसेस को फॉलो कर सकते है और उससे लोन लेकर अपने बिज़नस से पैसे बना सकते है। इसमे बैंक आपको लोन देती तो इसमे यह भी कहा जा सकता की आप अप्रत्यक्ष तौर पर बैंक से ही पैसे कमा रहे है।
म्यूच्यूअल फण्ड और एसआईपी मे निवेश करके –
बैंक मे निवेश करने का यह भी एक और तरीका है। इसमे आप बैंक मे निवेश करने के लिए म्यूच्यूअल फण्ड और एसआईपी भी कर सकते है। इसमे निवेश करने पर आपको बैंक काफी अच्छा रिटर्न देती है जिसे आप अपनी कमाई के तौर पर देख सकते है।
यह है बैंक से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पैसे कमाने के तरीको के बारे मे जानकारी। बैंक से पैसे कमाने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल आप कर सकते है।
अंतिम शब्द –
इस लेख मे आपको बैंक से पैसे कैसे कमाए के बारे मे और इससे जुड़े कुछ तरीकों के बारे मे बताया गया है। उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा।
इसे पढ़ें – स्टेट बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें?

यह Blog, दीपकांत श्रीवास्तव के द्वारा मैनेज किया जाता है। वह SarkariYojnaNews.com के Founder हैं व 2020 से सरकारी योजना व फाइनेंस से जुड़े विषयों पर कई ब्लॉग (Blog) वेबसाइट चलाते हैं।
किसी प्रकार के सवाल, सुझाव या गेस्ट पोस्टिंग से जुड़ी जानकारी हेतु [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।