किसानों को डेयरी बिजनेस खोलने का सुनहरा अवसर: बैंक ऑफ बड़ौदा पशुपालन लोन योजना 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा पशुपालन लोन

अगर आप पशुपालन या स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हमने आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. सरकारी क्षेत्र की प्रमुख वित्तीय कंपनी बैंक ऑफ बड़ौदा खेती या पशुपालन से जुड़े लोगों को 10 लाख रूपए तक का लोन प्रदान कर रही है. ये लोन आप काफी आसान शर्तों और कम ब्याज दरों पर प्राप्त कर सकते हैं. इस पर सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है. इस लेख में आगे हम आपको Bank of Baroda द्वारा दिए जाने वाले पशुपालन Loan के लिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी दस्तावेज, ब्याज दरें तथा इसकी प्रमुख विशेषताओं के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे.

बैंक ऑफ बड़ौदा पशुपालन लोन 2023 –

देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार नई-नई योजनाएं लाती रहती है. इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पशुपालन एवं मत्स्य लोन की शुरुआत की गई है. इस लोन योजना का उद्देश्य देश में पशुपालन को बढ़ावा देना और नए रोजगार पैदा करना है. ऐसे लोग जो पशुपालन शुरू करना चाहते हैं लेकिन पर्याप्त पूंजी न होने के कारण शुरू नहीं कर पाते हैं, उनके लिए BOB की ये Loan Scheme एक सुनहरा अवसर लेकर आई है. इस लेख में हम आपको BOB पशुपालन लोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देंगे.

Also Read: स्टेट बैंक SBI पशुपालन लोन 2023

BOB पशुपालन लोन की पात्रता –

  • आवेदक भारत नागरिक होने चाहिए.
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक किसी बैंक का डिफॉल्टर न हो.
  • आवेदक का सिबिल/क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा, उसे लोन मिलने की संभावना उतना ही ज्यादा होगी.
  • आवेदक किसान हो या गैर सरकारी संगठनों/एसएचजी/जेएलजी का सदस्य हो.

ऐसे व्यक्ति जिन्हें डेयरी फार्म चलने का अनुभव है उन्हें बैंक लोन देने में प्राथमिकता देती है.

जरूरी दस्तावेज –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एड्रेस प्रूफ
  • पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि)
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • अगर आवेदक किसान किसी गैर सरकारी संगठन/एसएचजी/जेएलजी का सदस्य है, तो उसकी सदस्यता का प्रमाण-पत्र या आईडी कार्ड
  • मत्स्य पालन या मछली पकड़ने के कार्य से जुड़े लोगों के लिए लाइसेंस या अनुमति प्रमाण-पत्र
  • जिस भूमि पर आप पशुपालन शुरू करना चाहते हैं, उससे जुड़े कागजात

इसके अलावा कुछ अन्य दस्तावेजों की मांग भी बैंक द्वारा की जा सकती है.

Also Read: नाबार्ड बैंक से पशु खरीदने के लिए 12 लाख तक लोन कैसे लें

पशुपालन लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें –

अगर आप BOB Pashupalan Loan लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी पात्रता चेक कर लें. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को इकट्ठा करें. अब अगर आप इसके लिए पात्र हैं और आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हैं, तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाएं. ध्यान रहे इस बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए. अगर पहले से आपका अकाउंट नहीं है, तो पहले अपना अकाउंट खुलवाएं.
  2. बैंक में ऋण विभाग से संबंधित अधिकारी से पशुपालन लोन के बारे जानकारी प्राप्त करें.
  3. इसके बाद बैंक आपको एक आवेदन फॉर्म देगी. इस आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से भरें. ध्यान रहे आपके द्वारा भरी गई जानकारियां सही-सही हों.
  4. अब इस आवेदन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करें.
  5. फॉर्म भरने के बाद इसे बैंक में जमा कर दें.
  6. इसके बाद बैंक द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी. इसमें 7 से 15 दिन तक का समय लग सकता है.
  7. अगर आप इस योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं, तो बैंक द्वारा आपको सूचित किया जाएगा.
  8. अब आपको बैंक के साथ स्टांप पेपर पर एक एग्रीमेंट करना होगा.

सारी प्रक्रिया पूरी होने के एक सप्ताह के अंदर आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन –

बैंक ऑफ बड़ौदा से पशुपालन लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को क्रमशः फॉलो करें –

  1. सबसे पहले Bank of Baroda की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाएं.
  2. इसके बाद मेन्यू में Loan पर क्लिक करें.
  3. यहां आपको Baroda Animal Husbandry and Fisheries Kisan Credit Card (BAHFKCC) Scheme का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  4. इस पेज पर आपको पशुपालन लोन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां बताई जाएगी. इसे अच्छी तरह से पढ़ लें.
  5. इसके बाद Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  6. इसमें मांगी गई सभी जानकारियां जैसे – नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पता आदि भरकर Submit करें.
  7. फॉर्म Submit करने के बाद बैंक अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और लोन से जुड़ी सभी जानकारियां बताएंगे.

इसके बाद आपको बैंक की शाखा जाकर लोन की बाकी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

Also Read: HDFC पशुपालन लोन, कम ब्याज दर पर डेरी फॉर्म खोलने हेतु लोन स्कीम शुरू

पशुपालन लोन की ब्याज दरें –

लोन की राशि के अनुसार इसकी ब्याज दरें अलग-अलग है :-

  • 2 लाख रुपए तक के लोन के लिए ब्याज दरें : 7% प्रति वर्ष अथवा MCLR + SP
  • 2 लाख से 3 लाख रुपए तक के लिए ब्याज दरें : एक वर्ष का MCLR + SP
  • 3 लाख से 10 लाख रुपए तक के लिए ब्याज दरें : एक वर्ष का MCLR + SP + 1.25%

Note – MCLR तथा SP (Special Payment) के बारे में जानकारी आपको बैंक में ही मिलेगी. यह समय-समय पर बदलती रहती है. साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली ब्याज सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा.

बैंक ऑफ बड़ौदा पशुपालन लोन की प्रमुख विशेषताएं –

  • ऐसे व्यक्ति जो पशुपालन से जुड़ा काम शुरू करना चाहते हैं, वे बैंक ऑफ बड़ौदा की पशुपालन लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • पशुपालन के अलावा आप मत्स्य पालन के लिए भी लोन ले सकते हैं.
  • जो लोग पहले से पशुपालन या डेयरी के व्यवसाय से जुड़े हैं, वो इस योजना के तहत आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • इस लोन योजना में आप न्यूनतम 3,000 रूपये से लेकर 10,00,000 रूपये तक का लोन ले सकते हैं.
  • इस लोन की ब्याज दरें 7 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है.
  • इस लोन पर सरकार ब्याज सब्सिडी भी प्रदान करती है.
  • इस योजना के तहत मिलने वाला लोन DBT के माध्यम से सीधे आवेदक के बैंक खाते में भेजा जाता है.
  • गांव के बेरोजगार युवा यह लोन लेकर अपना पशुपालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं.
  • किसान इस लोन से पशुपालन शुरू करके अपनी आय बढ़ा सकते हैं.

लोन लेने से पहले की इसकी ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस तथा सभी नियमों एवं शर्तें के बारे में विस्तृत जानकारी अवश्य ले लें.

आर्टिकल का सारांश –

जो लोग अपने गांव में रहकर स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की पशुपालन एवं मत्स्य पालन लोन एक अच्छी स्कीम है. इसमें ब्याज दरें भी काफी कम है. यदि आप लोन लेने के इच्छुक हैं, तो इसके सभी नियमों व शर्तों की जानकारी अवश्य ले लें. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे दूसरों के साथ अवश्य शेयर करें.

Also Read: महिलाओं के लिए मुद्रा लोन लेना आसान क्यों, कितनी मिलती है छूट

1 thought on “किसानों को डेयरी बिजनेस खोलने का सुनहरा अवसर: बैंक ऑफ बड़ौदा पशुपालन लोन योजना 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *