बैंक ऑफ बड़ौदा, तीसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर सरकारी बैंक बैंक है, यहाँ ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार के लोन मिलते हैं. BOB से लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमने बैंक ऑफ बड़ौदा के विभिन्न लोनों की वर्तमान ब्याज दरों के बारे में बात की है –
बैंक ऑफ बड़ौदा लोन 2023 –
पर्सनल खर्चे के लिए लोन चाहिए या घर बनाने के लिए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा हर तरह का लोन देती है। इस बैंक से आप पर्सनल लोन, होम लोन इत्यादि तरह के लोन भी ले सकते हैं। इस बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास कई तरह के आप्शन होते हैं। अपनी आवश्यकता के अनुसार आप लोन अप्लाई कर सकते हैं।
यह पोस्ट पढ़ें – केसीसी लोन की जानकारी, वर्तमान ब्याज दर, लिमिट व मिलने वाली सब्सिडी
बैंक ऑफ बड़ौदा में मिलने वाले बैंक –
बैंक ऑफ बड़ौदा की लोन ब्याज दरें –
लोन का प्रकार | लोन पर लगने वाली ब्याज दर |
पर्सनल लोन | 10.90% से शुरू |
होम लोन | 08.60 % से 11.10 % प्रतिशत |
वाहन पर लोन | 8.85% से 13.65 प्रतिशत |
मुद्रा लोन | बैंक के नियमानुसार |
नोट – लोन की ब्याज दरें, लोन अमाउंट, ग्राहक के प्रकार, सिविल स्कोर, अवधि आदि पर निर्भर करती है. official website डिटेल देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
इसे पढ़ें – क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड –
- पहचान पत्र
- आय का प्रमाण
- बैंक का स्टेटमेंट
बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन एप्लीकेशन कैसे करें
बैंक ऑफ़ बड़ौदा से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने हेतु आपको इस बैंक की वेबसाइट पर आना होता है। इसके बाद इस आपको जो भी लोन लेना है उस लोन के पेज पर जाकर सबसे पहले उस लोन के बारे मे जानकारी लेने के बाद ऑनलाइन Apply कर सकते है।
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए बैंक से लोन का एप्लीकेशन फॉर्म लेना होता है। इसके बाद उस फॉर्म मे अपनी पूरी जानकारी भरनी होती है। फॉर्म भरने के बाद उस फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज लगाने होते है। उसके बाद फॉर्म और दस्तावेजों को लेकर बैंक मे जाना होता है।
इसे पढ़ें – आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा?