बंधन बैंक लोन ऑनलाइन अप्लाई: इस तरीके से मिलेगा तुरंत अप्रूवल

बंधन बैंक लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

आज के समय में सभी बैंक, अपने ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार कई तरह की लोन स्कीमें ऑफर करती हैं। ऐसे बहुत से ग्राहक, जिनकी जरुरत के समय में विभिन्न बैंकों ने लोन दिया, उनमें बंधन बैंक का नाम भी विश्वास के साथ जरुर लिया जाता है। क्योंकि बंधन बैंक ने अपनी कई आसान लोन अप्रूवल स्कीमों के जरिये आवेदकों को खुश रखा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बंधन बैंक लोन कैसे देती है, बंधन बैंक महिला लोन के लिए आवेदन का तरीका क्या है?, जिससे आपको लोन लेने से पहले आवश्यक प्रक्रिया के बारे में बेहतर अंदाजा लग सके –

बंधन बैंक महिला लोन 2023 | बंधन बैंक लोन ऑनलाइन अप्लाई

बंधन बैंक द्वारा आपकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन, होम लोन, बाइक लोन, एग्री लोन आदि, ऑनलाइन व ऑफलाइन एप्लीकेशन मोड द्वारा दिए जाते हैं। इस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट bandhanbank.com है, जहाँ से आप बंधन बैंक लोन से जुड़ी कोई भी जानकारी, ग्राहक सेवा अधिकारी से ले सकते हैं।

भारत में बंधन बैंक एक Limited बैंक के रूप में जानी जाती हैं। यहाँ से आप सभी प्रकार के लोन, अपनी जरूरत और पात्रता के अनुसार ले सकते हैं। बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन की बात करें तो यहाँ व्यक्तिगत (पर्सनल) लोन से लेकर गोल्ड या कार लोन व घर बनाने या खरीदने तक के लोगन लेने तक की सुविधा ग्राहकों को मिलती है। 

बंधन बैंक से लोन लेने के लिए किस प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं। उन सभी दस्तावेजों की सूची आगे बताई गई हैं जिन्हें आप देख सकते हैं। उससे पहले आपको इस लोन के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में भी जान लीजिये। 

इसे भी पढ़ें – स्टेट बैंक लोन स्कीम 2023

बंधन बैंक से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज –

लोन लेने के लिए आपको इन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है –

  • लोन लेने वाले व्यक्ति फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड
  • या वोटर आईडी कार्ड 
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • हस्ताक्षर नमूना पत्र और प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पिछले तीन महीने का सैलरी स्लीप
  • लोन आवेदन फॉर्म
  • निवास प्रमाण पत्र, आदि। 

इसके अलावा कोई व्यवसायी या उद्यमी लोन लेना चाहता हैं तो उसके लिए भी यह सभी दस्तावेज जरुरी हैं –

  • आवेदन का फॉर्म या प्रपत्र।
  • आवेदक का पहचान पत्र या कोई भी ऐसा सरकारी दस्तावेज जो आपकी पहचान को प्रूफ कर सके। 
  • पासपोर्ट या पेन कार्ड। 
  • एक नवीनतम फोटो। 
  • पिछले 2 साल का आईटीआर फाइल। 

अगर कोई नौकरी पेशा व्यक्ति लोन लेना चाहता हैं तो उसके लिए यह दस्तावेज जरुरी हैं। यह सामान्य दस्तावेज हैं जिनकी आवश्यकता हमेशा होती हैं। 

नोट – आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड के माध्यम से भी आपको KYC करवानी होती हैं जो कि  जरुरी हैं। इसके लिए आपको दस्तावेज लेकर आपको बैंक में भी जाना पड़ सकता हैं। हालाँकि अगर आप बंधन बैंक के अकाउंट होल्डर हैं तो आपकी KYC पहले से ही कम्पलीट हो सकती है। 

बंधन बैंक से लोन लेने के लिए करें ये काम –

लोन लेने के लिए आपको जरुरी दस्तावेजों को लेकर और फॉर्म का आवेदन पत्र भर कर बैंक में जमा करवाना होता हैं। उसके बाद आपके लोन के दस्तावेजों की जांच होती हैं और अगर आपके दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती हैं।

Also Read: पैन कार्ड, आधार कार्ड पर लोन चाहिए तो कैसे अप्लाई करें?

Bandhan Bank लोन कैसे देती है, जाने आवेदक की योग्यताएं –

  • इस बैंक से लोन लेने वाला प्रार्थी भारत का मूल निवासी होना चाहियें। 
  • इसके अलावा आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए। 
  • प्रार्थी जो लोन लेना चाह रहा हैं वो या तो उद्यमी या व्यवसायी होना चाहिए या कोई सैलरी लेने वाला या नौकरी करने वाला प्रार्थी। 
  • इसके अलावा आपका बधन बैंक में 6 माह से पुराना खाता होना चाहिए या इस बैंक के साथ सम्बन्ध होने चाहिए। 
  • इसके अलावा आपके उस खाते में महीने में कम से कम 1 जमा और 1 निकासी की एंट्री होनी चाहिए। यह बेहद जरुरी हैं। 

बंधन बैंक से लोन लेने के लिए आपके पास यह सभी योग्यता होना जरुरी हैं। 

बंधन बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन के प्रकार – 

इस बैंक से लोन लेने से पहले जान ले की आप जो लोन लेना चाहते हैं वो लोन यह बैंक देती है या नही –

  • पर्सनल लोन 
  • गोल्ड लोन
  • कार लोन
  • होम लोन
  • व्यवसाय पर लोन
  • प्रॉपर्टी पर लोन 
  • एग्री लोन 
  • टू व्हीलर लोन

इसके अलावा भी कई प्रकार के लोन यह बैंक देती हैं। इन सब की जानकारी के लिए आप एक बार अपनी नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर चेक कर सकते हैं। 

Also Read: आधार कार्ड से 10,000 का लोन कैसे मिलेगा?

बंधन बैंक लोन कैसे देती है, जाने ब्याज दर –

बंधन बैंक से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लोन की राशि पर देना होता हैं। यह भी जरुरी हैं और इसे आपको भी जानना चाहिए। 

गृह लोन ( Home Loan ) – बंधन हर बैंक की तरह घर बनाने के लिए भी लोन देती हैं। इस प्रकार के लोन पर यह बैंक आपसे लगभग और कम से कम 8।50 % प्रतिशत तक का सालाना ब्याज वसूलती हैं, यह ब्याज की राशि 11।75 % तक की हो सकती हैं। घर बनाने पर मिलने वाले लोन की राशि आपको वापस 15 साल में वापस भरनी होती हैं हर माह की किश्त के आधार पर। इस लोन पर बंधन बैंक आपसे लोन की राशि का 1% प्रतिशत या 5000 रूपये तक की प्रोसेसिंग फीस लेती हैं। 

व्यक्तिगत लोन ( Personal Loan ) – बंधन बैंक का पर्सनल लोन भी आप आसानी से ले सकते हैं अगर आप इस बैंक के लोन कोई प्रक्रियाओं को पूरा करते हैं तो। यह लोन आपको 50,000 – 15,00,000 तक की राशि का देता हैं वही इसपे 10।5% तक का सालन ब्याज लेता हैं। 

दुपहिया वाहन लोन ( Two Wheeler Loan ) – इसमें आपको लोन की राशि मिलने वाली आपके On – Road Wheeler का Maximum Amount होगा। इस लोन के बारे में अधिक जानकारी आप इस बैंक से ले सकते हैं। 

बंधन बैंक लोन आवेदन हेल्पलाइन नंबर –

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप 1800 258 8181 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

ईमेल आईडी – [email protected]

बंधन बैंक के अन्य कस्टमर केयर नंबर –

  033-4409-9090

2 thoughts on “बंधन बैंक लोन ऑनलाइन अप्लाई: इस तरीके से मिलेगा तुरंत अप्रूवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *