एटीएम से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है, जाने सही तरीका

एटीएम से पर्सनल लोन कैसे लिया जाता है

एटीएम से पर्सनल लोन 

वर्तमान में कई बैंक ऐसी हैं जो अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड के जरिये भी लोन देने की सुविधा देती हैं। एटीएम के माध्यम से आपको 1000 से 15,00,000 तक का लोन देती हैं. वर्तमान में केवल भारतीय स्टेट बैंक और HDFC बैंक यो दोनों ही ऐसी बैंक जो इस प्रकार की सुविधा देती हैं. हो सकती हैं की भविष्य में इस बैंक की सूची में और भी नाम बढ़ जाए और आपको देकने को मिल जाए.

इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री आधार कार्ड लोन योजना 

ब्याज दरें – क्रेडिट कार्ड से ATM Withdrawal करने पर

क्रेडिट कार्ड द्वारा एटीएम से पैसा निकालने पर ब्याज दरें विभिन्न कारकों पर निर्भर करती हैं, जिनमें शामिल हैं:

बैंक या NBFC के लिए –

  • विभिन्न बैंकों और एनबीएफसी की अपनी अलग-अलग ब्याज दरें होती हैं।
  • आम तौर पर, ब्याज दरें 2.5% से 3.5% प्रति माह (28% से 42% प्रति वर्ष) तक होती हैं।
  • एचडीएफसी बैंक जैसे कुछ बैंक 1.99% से 3.5% प्रति माह की कम ब्याज दरें भी प्रदान करते हैं।

भुगतान का समय:

  • यदि आप नकद निकासी की बकाया राशि को अगले बिलिंग चक्र में पूर्ण रूप से भुगतान करते हैं, तो आपको ब्याज नहीं देना होगा।
  • यदि आप बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो ब्याज अगले बिलिंग चक्र से लागू होगा।

डेबिट कार्ड ATM से लोन लेने की शर्तें –

  • बैंक द्वारा एटीएम से दिया जाने वाला लोन 15 लाख तक हो सकता है। 
  • लोन देने से पहले बैंक आपके सिबिल स्कोर की जांच करेगी. 
  • लोन में मिलने वाली इस राशि को वापस चुकाने की अवधि 5 साल तक की हो सकती हैं. 
  • एटीएम से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया के दोहरान आपके पास कई मेसेज आयेंगे जिनमे आपको बैंक लोन की जानकारी और लोन की योग्यता के बारे में बताएगी. 
  • बैंक लोन की राशि को आपको वापस कैसे चुकानी होगी और इस पर कितना ब्याज रहेगा इसके बारे में भी आपको जानकारी मेसेज के जरिये दी जायेगी. 
  • यह पूरी प्रक्रिया पपेरलेस होगी.
  • यह बैंक लोन उन लोगो को भी देती हैं जो इस बैंक के रेगुलर कस्टमर नही हैं.

डेबिट कार्ड एटीएम से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया – 

  1. सबसे पहले आपको अपने एटीएम को लेकर अपने नजदीकी एटीएम पर जाना होता है. अगर आपके पास SBI का एटीएम हैं तो आप उसी बैंक के एटीएम पर जाए.
  2. एटीएम में स्वाइप करने पर आपके पास उस एटीएम स्क्रीन पर कई आप्शन आयेंगे जिनमे से आपको Personal Loan का आप्शन दिखाई देगा, उस पर Tap करे.
  3. इस आप्शन पर Tap करने पर उसमे Apply करने का आप्शन दिखाई देगा. उस आप्शन के जरिये आप आप्शन कर सकते.
  4. इसके बाद अगर आपका लोन Approve हो जाता हैं तो लोन का पैसा आपके बैंक खाते में आ जाता है.

इस प्रोसेस के बाद आपके खाते में उस लोन का पैसा आ जाता है. 

इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री रोजगार लोन योजना

डेबिट कार्ड से लोन का पैसा वापस कैसे भरेंगे? 

इस लोन से मिलने वाली राशि पर एक लोन का खाता खुलता हैं. वो खाते आपके एटीएम कार्ड से जुड़े खाते से लिंक हो जाता हैं. आपके लोन लेने पर आपको हर माह एक किश्त देनी होती हैं जो की आपके सेविंग बैंक खाते से खुद बे खुद कट जायेगी. 

  • लोन मिलने के बाद आपके पास उस बैंक से फ़ोन आएगा जिस बैंक के एटीएम कार्ड से आपने लोन लिया हैं. 
  • वहा पर आपको हो सकता हैं कुछ डॉक्यूमेंट जमा करवाने पड़ जाए ताकि आपके लोन की फाइल को प्रोसेस की जा सके. 
  • लोन लेने के बाद आपको इसको समय पर वापस चुकाना होता हैं. अगर आप लोन की राशि को समय पर चूका देते हैं तो उससे आपको फायदा मिलता हैं, हो सकता हैं की आपको लोन की और भी अधिक राशि मिल जाए. 

डेबिट कार्ड से कितना लोन मिलता है? 

डेबिट कार्ड से लोन की राशि कितनी मिलेगी यह इस बात पर निर्भर करता हैं की आपका सिबिल स्कोर कितना हैं. सिबिल स्कोर के आधार पर ही आपको एटीएम कार्ड के जरिये लोन दिया जाता हैं. यह लोन की राशि 1000 से 15,00,000 तक की हो सकती हैं. आपको कितनी राशि बैंक देती हैं इसके लिए कई सारे फैक्टर हैं इनके लिए आप बैंक में जाकर पता कर सकते है.

इसे पढ़ें – मुद्रा लोन कैसे लें?

एटीएम से किस प्रकार का लोन मिलता है? 

डेबिट से अगर आप लोन लेते हैं तो इससे आपको Pre-Approved Personal Loan मिलता हैं. Pre-Approved का मतलब हैं की यह लोन आपके लिए आपके बैंक के व्यवहार के आधार पर पहले से ही आपके लिए लोन Approve हो रखा हैं. इस लोन के केवल आपको Avail करना है। 

डेबिट कार्ड लोन पर ब्याज दर

एटीएम कार्ड से लोन लेने पर आपको इस पर 10 प्रतिशत तक और इससे अधिक का ब्याज देना पड़ सकता हैं. यह ब्याज की राशि अलग – अलग हो सकती हैं इस पर आपको अलग – अलग बैंक बैंक से संपर्क करना पड़ सकता है. 

ATM Card के अन्य फायदे? 

एटीएम से लोन लेने के अलावा आप और भी कई कार्य इस एटीएम की मदद से कर सकते हैं. 

  • एटीएम की मदद से आप अपने बैंक में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं. 
  • इसके अलावा बैंक एटीएम से आप आसानी से अपने खाते से पैसे एटीएम मशीन के माध्यम से निकाल सकते हैं. 
  • अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालने के लिए ही आप इस एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इसे पढ़ें – महिला समूह लोन योजना 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *