आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन: ब्याज दर व अप्लाई डिटेल्स हिंदी में

आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन

बढ़ती महँगाई व आधुनिकता के इस दौर में अक्सर लोगों को घर-जमीन खरीदने, अच्छी शिक्षा प्राप्त करने, बिजनेस के लिए, मेडिकल इमरजेंसी में, घरेलू समान आदि जरूरतों को पूरा करने के लिए Loan लेना पड़ता है. अगर आप भी Loan लेने की सोच रहे हैं तो ये आलेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इस आलेख में आगे हम आपको आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दरें, पात्रता, क्रेडिट लिमिट, अप्लाई करने का तरीका आदि के बारे में काफी विस्तार से जानकारी देंगे.

आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन –

पर्सनल लोन, लोन का एक ऐसा प्रकार है जो आपकी किसी भी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति करने में मदद करता है. इस लोन में आपको अपनी कोई संपत्ति या Assets को ऋणदाता के पास बंधक रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. यह लोन केवल व्यक्ति के क्रेडिट के आधार पर दी जाती है.

पर्सनल लोन का उपयोग आप मेडिकल इमरजेंसी, इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज, शिक्षा आदि किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए ले सकते हैं. बाकी दूसरे प्रकार के Loans की तरह इसमें खर्च करने पर कोई विशेष पाबंदी भी नहीं रहती है. अगर आप नौकरी-पेशा करने वाले हैं तथा आपका क्रेडिट स्कोर या CIBIL Score अच्छा है, तो आप आसानी से Personal Loan ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें – बिना झिकझिक लोन देने वाले बैंक व संस्थाएं

Aditya Birla Finance Personal Loan –

वैसे तो पर्सनल लोन देने के लिए आज मार्केट में काफी सारे बैंक व कंपनियां हैं, लेकिन इसमें आदित्य बिरला फाइनेंस कुछ अच्छी कंपनियों में से एक मानी जाती है. आज के इस आर्टिकल का हमारा मुख्य फोकस भी यही कंपनी है. Aditya Birla Finance Personal Loan देने वाली एक अग्रणी कंपनी है, जो आसान प्रक्रिया व उचित Interest Rate के साथ अपने कस्टमर्स को Loan उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है. आप इस कंपनी से लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं, जिसके बारे में हम आगे आपको विस्तार से बताएंगे.

आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दरें 2022 –

कोई भी लोन लेते समय हमारे दिमाग में जो सबसे पहला सवाल आता है वो है – इसकी ब्याज दर क्या होगी? ये सवाल बिल्कुल उचित है. कई बार लोग जल्दी लोन प्राप्त करने के चक्कर में Interest Rate, Processing Fee तथा अन्य Charges को देखे बिना ही लोन ले लेते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में High Interest Rate & fees के साथ भुगतना पड़ता है. अतः ये जरूरी है कि आप कोई भी Loan लेने से पहले उसके सारे Charges, Fees और Term & Condition के बारे पूरी जानकारी ले लें.

आदित्य बिरला फाइनेंस के पर्सनल लोन की ब्याज दरें 13% प्रतिवर्ष से लेकर 28% प्रति वर्ष तक होती है, जो आपके Loan Amount और आप कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं इस पर निर्भर करती है. ब्याज दरें समय-समय पर थोड़ी-बहुत ऊपर-नीचे होती रहती है.

यह भी पढ़ें – गांव में घर बनाने के लिए लोन कैसे लें

Other Charges –

Interest के अलावा आदित्य बिरला फाइनेंस कंपनी कुछ Extra Charges भी अपने ग्राहकों से वसूलती है.

  • Processing Fee – 2% + GST
  • Pre-Closure Charges – ₹1000 + GST
  • Cheque Return Charges – ₹500 + GST
  • NOC issuance charges – ₹500
  • Default Penal Charges – 3% of Pending Amount Per Month
  • Loan Cancellation charges – Loan Amount का 4% + GST
  • इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर कई अन्य Charges भी Applicable हो सकते हैं.

पात्रता –

  • आयु 23-60 वर्ष हो.
  • आवेदक/आवेदिका नौकरीपेशा वाले या वेतन प्राप्त करने वाला हो.
  • Credit Score/CIBIL Score अच्छा हो.

Note – ऊपर बताई गई पात्रता Aditya Birla Finance Personal Loan के लिए Apply करने की Minimum Eligibility है. कितना लोन मिलेगा यह Applicant के Monthly Salary, Credit Score, Job Profile, Loan Payment History आदि पर निर्भर करती है. सबकुछ सही रहने पर आप अधिकतम 50 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. इससे ज्यादा लोन लेने के लिए आपको दूसरे तरह के लोन जैसे- बिजनेस लोन आदि के लिए अप्लाई करना होगा.

यह भी पढ़ें – मोबाइल से लोन कैसे ले, बैंक बिना जाए

जरूरी दस्तावेज –

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन क्रेडिट लिमिट –

Aditya Birla Finance अपने ग्राहकों को ₹25,000 से ₹50,00,000 तक का पर्सनल लोन देती है, जो आवेदक की सैलरी, क्रेडिट स्कोर आदि पर निर्भर करती है. इस लोन अमाउंट को आप अधिकतम 7 वर्षों के अंदर जमा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन कैसे लें

Aditya Birla Finance Personal Loan Online Apply –

अगर आप ऊपर बताए गए पात्रता शर्तों के अनुसार पात्र हैं तथा आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हैं, तो आप आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन दो तरीकों से किया जा सकता है- ऑफलाइन और ऑनलाईन. ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको नजदीकी आदित्य बिरला फाइनेंस ब्रांच या इससे जुड़े अभिकर्ता से संपर्क करना होगा. ऑनलाइन आवेदन आप घर बैठे अपने मोबाइल/कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं.

इस लोन के ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें :-

  • सबसे पहले आदित्य बिरला फाइनेंस (Personal Loan) की Official Website  personalfinance.adityabirlacapital.com पर जाएं.
  • इस पेज पर आपको पर्सनल लोन से जुड़ी काफी सारी जानकारियां देखने को मिलेगी, इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें.
  • इसी पेज पर आपको Apply Now का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. इसमें Apply For Personal Loan के नीचे नाम, मोबाईल नंबर, इमेल, लोकेशन तथा लोन अमाउंट भरकर Submit पर क्लिक करें.
  • Submit करने के बाद आपको Aditya Birla Finance की तरफ से एक कॉल आएगा. फिर कंपनी के प्रतिनिधि लोन लेने की बाकी प्रक्रिया को पूरी करेंगे.
  • एक बाद सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद कंपनी 3 कार्य-दिवसों के अंदर Loan Amount आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देगी. अगर आपका Application किसी वजह से Reject हो होता है, तो आपको इसका कारण बताया जाएगा.

यह भी पढ़ें – आधार कार्ड लोन 50,000 रुपये: आवेदन करने का तरीका

आदित्य बिरला फाइनेंस पर्सनल लोन का Status Check कैसे करें?

  • अगर आपने लोन के लिए Apply कर दिया है तो आप ऑनलाइन अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं.
  • Application Status देखने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Know your application Status विकल्प पर जाएं या सीधे इस लिंक पर क्लिक करें.
  • इसमें अपना Application Number और PAN Number डालकर Submit पर क्लिक करें.
  • Submit करते ही आपके आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर दिखने लगेगी.

Aditya Birla Finance Customer Care Number –

इस आलेख में हमने आदित्य बिरला फाइनेंस के पर्सनल लोन से संबंधित सभी प्रमुख जानकारियां, जो एक कस्टमर के लिए जरूरी होती है, उपलब्ध कराने की कोशिश की है. फिर अगर इससे संबंधित कोई अन्य सवाल या कन्फ्यूजन हो तो आप कंपनी के हेल्पलाइन नंबर या इमेल पर संपर्क कर सकते हैं –

  • Aditya Birla Finance Tol Free Helpline No – 1800 270 7000
  • E-Mail – [email protected]
  • इसके अलावा आप चाहें तो कंपनी के नजदीकी ब्रांच पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें – SBI पशुपालन लोन स्कीम का लाभ कैसे उठायें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *