इस तरह चेक कर सकते हैं आधार नंबर से बैंक बैलेंस, ज्यादातर लोग नहीं जानते

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक

वैसे तो आधार कार्ड का इस्तेमाल काफी जगह होता है। किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या कोई कानूनी दस्तावेज बनवाना हो, उसके लिए हमे आधार कार्ड की जरूरत होती है। पर क्या आप जानते हैं आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे किया जा सकता है? अगर नहीं तो यहाँ आपको इसकी जानकारी बताई जा रही है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने खाते में उपलब्ध धनराशि के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं। 

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक –

अपने बैंक खाते का बैलेंस, अब आप आधार नंबर की मदद से जाँच सकते हैं। बस ये करने के लिए आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा होना आवश्यक है।

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है –

  • Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर डायल पड़े खोलना होता है। 
  • Step 2 – इसके बाद इसमें यानी डायल पेड़ पर *99# डायल करना होता है। 
  • Step 3 – इसे डायल करने के बाद कुछ समय बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर कुछ आप्शन दिखाई देंगे, जो इस प्रकार है – 
    • Send money 
    • Receive Money 
    • Check balance 
    • My profile 
    • Pending requests 
    • Transactions 
    • UPI Pin 
  • Step 4 – इसके से आपको Check Balance नाम के इस आप्शन का चुनाव करना होता है और इसका रिप्लाई करना होता है। 
  • Step 5 – इस आप्शन का चुनाव करने के बाद और रिप्लाई देने के बाद आपकी UPI का पिन मांगेंगा जिसे आपको डालना होता है। ( UPI पिन एक जरुरी और निजी जानकारी है, इसे किसी और के साथ शेयर नहीं करे, अन्यथा यह घातक को सकता है ) 

अपने मोबाइल के मेसेज में इस UPI पिन को डालने के बाद आपके खाते में उपलब्ध मेसेज आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा। इस पहले तरीके से आप अपने खाते के बैलेंस देख सकते है। 

इसे पढ़ें – पशुपालन व्यवसाय के लिए सबसे आसान लोन

इस तरीके से बैलेंस देखने के लिए आपको दो चीज़ों की आवश्यकता होगी –

  1. मोबाइल नंबर 
  2. UPI और UPI का पिन 

दूसरा तरीका –

इस तरीके में आपको कम से कम अपने 12 अंकों वाले आधार कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी। इन आधार कार्ड नंबर की सहायता से आप अपने मोबाइल का बैलेंस देख सकते है। अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर है और वो आधार कार्ड नंबर आपके बैंक खाते में लिंक है तो आप इस प्रोसेस को फॉलो कर के अपने बैंक खाते का बैलेंस देख सकते है। 

  • Step 1 – इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का डायल पेड़ ओपन करना होता है। 
  • Step 2 – इसके बाद इस डायल पेड़ पर यह नंबर  *99*99*1# टाइप कर के इस नंबर पर कॉल करना होता है। 
  • Step 3 – इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक आप्शन आएगा जिसमे यह आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगेगा, इस आप्शन पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होता है और उसके बाद इस मेसेज का रिप्लाई करना होता है।
  • Step 4 – इसके बाद यह आपसे आपका आधार कार्ड नंबर को वेरीफाई करने को कहेगा, उसके बाद आप जैसे ही आप अपना आधार कार्ड वेरीफाई करते है तो उसके बाद आपको मोबाइल स्क्रीन पर आपके बैंक की जानकारी खुल के सामने आया जायेगी। 

इसे पढ़ें – मुद्रा लोन न चुकाने पर क्या होगा?

तीसरा तरीका –

अगर आपने USSD के बारे में सुना है तो यह अब आपके काम आने वाला है। इस तरीके का इस्तेमाल भी बैंक बैलेंस देखने के लिए किया जा सकता है। इस तरीके से अपनी बैंक का बैलेंस देखने के लिए इस प्रोसेस का इस्तेमाल कर सकते है। 

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में अपने बैंक से जुड़ा USSD कोड डाल कर उस नंबर पर कॉल करना होता है।
  • Step 2 – इसके बाद आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे जैसे 
    • अकाउंट बैलेंस
    • मिनी स्टेटमेंट
    • सेंड मनी यूजिंग MMID
    • सेंड मनी यूजिंग IFSC
    • शो MMID
    • चेंज MPIN
    • जनरेट ओटीपी
    • इत्यादि, इन सभी आप्शन में आपको सबसे पहले वाले आप्शन अकाउंट बैलेंस को चुनना होगा। उसके बाद उस नंबर को रिप्लाई करना होगा। 

इस प्रोसेस को करने के बाद आपके बैंक खाते बैलेंस आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा। 

इसे पढ़ें – पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई बिहार

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए USSD Code लिस्ट –

बैंक का नाम USSD Code
अपना सहकारी बैंक *99*85#
अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक *99*87#
गुजरात स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक *99*90#
हस्ती – को-ऑपरेटिव बैंक *99*89#
पंजाब और महाराष्ट्र को – ऑपरेटिव बैंक *99*88#
एचडीएफसी बैंक *99*42#
भारतीय महिला बैंक *99*86#
एक्सिस बैंक *99*44#
केनाडा बैंक *99*45#
NKGSB Bank *99*83#
मेहसाना शहरी को – ऑपरेटिव बैंक *99*82#
जनता सहकारी बैंक *99*81#
पंजाब नेशनल बैंक *99*41#
सारस्वत बैंक *99*84#
आईसीआईसीआई बैंक *99*43#
कालूपुर कमर्शियल को – ऑपरेटिव बैंक *99*91#
बैंक ऑफ़ इंडिया *99*46#
बैंक ऑफ़ बड़ोदा *99*47#
आईडीबीआई बैंक *99*48#
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया *99*49#
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया *99*50#
इंडियन ओवरसीज बैंक *99*51#
ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ इंडिया *99*51#
अलाहबाद बैंक *99*52#
सिंडिकेट बैंक *99*53#
यूको बैंक *99*54#
कारपोरेशन बैंक *99*55#
इंडियन बैंक *99*56#
आंध्रा बैंक *99*57#
बैंक ऑफ़ महाराष्ट *99*59#
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया *99*61#
विजय बैंक *99*62#
देना बैंक *99*63#
यस बैंक *99*64#
कोटक महिंदा बैंक *99*66#
इन्दुस्लेंड बैंक *99*67#
पंजाब एंड सिंध बैंक *99*69#
फ़ेडरल बैंक *99*70#
कर्णाटक बैंक *99*74#

 

इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री लोन योजना आधार कार्ड पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *