हर महीने 5000 के निवेश पर मिलेगा 5 साल में इतने लाख ब्याज, इस स्कीम की बढ़ गयी ब्याज

पोस्ट ऑफिस में हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना ब्याज मिलेगा

अगर आप किसी सुरक्षित निवेश स्कीम में हर महीने 5 हजार रुपये निवेश करना चाहते हैं जो आपको 5 साल बाद अच्छा व गारंटी के साथ रिटर्न दे तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में पैसे लगाना भी अच्छा विकल्प हो सकता है। आइये जानते है कि रेकरिंग डिपाजिट (RD) योजना में बचत करने पर कितना ब्याज व कुल पैसा मिलेगा –

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम की वर्तमान ब्याज दर –

1 अक्टूबर 2023 से पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपोजिट में 5 साल के निवेश पर ब्याज 6.7 प्रतिशत हो चुकी है। इसकी ब्याज दरें हर तिमाही पर बदल सकती हैं। हालाँकि जिस ब्याज दर पर आप खाता खोलेंगे वही पूरे समय तक लागू रहेगी। इसके आलावा ब्याज की कंपाउन्डिंग 3 महीने पर होती है।

Also Read: पोस्ट ऑफिस में ₹1000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

यहाँ देखें पूरा कैलकुलेशन 5 साल में मिलेंगे इतने लाख –

पोस्ट ऑफिस में हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना ब्याज मिलेगा, देखें यहाँ –

निवेश का पैसा हर महीने = 5000 रुपये 

RD स्कीम की अवधि = 5 साल 

कुल निवेश (मूलधन) = 3 लाख रुपये 

5 साल में कितना ब्याज मिलेगा = 56 हजार 830 रुपये (0.56 lakh)

कुल कितना पैसा मिलेगा निवेश समय पूरा होने पर = 3 लाख 56 हजार 830 रुपये 

Also Read: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फायदा कैसे उठायें, पढ़ें डिटेल

कैसे होती है ब्याज का कैलकुलेशन –

आपको बता दें, पोस्ट ऑफिस RD में ब्याज की गणना चक्रवृद्धि ब्याज के आधार पर की जाती है। इस हिसाब से, आपके द्वारा जमा की गई राशि पर हर महीने ब्याज मिलता है और फिर अगले महीने उस ब्याज पर भी ब्याज मिलता है।

आरडी खाता खोलने से पहले जाने ये जरुरी नियम –

  • आरडी खाता खोलने के लिए आपको किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।
  • आप आरडी खाते में कम से कम 100 रुपये या 10 के गुणांक में व अधिकतम कितना भी जमा कर सकते हैं।
  • 10 साल से अधिक आयु के लोक अपना खाता खुलवा सकते हैं।
  • इसमें निश्चित अमाउंट हर महीने जमा करना होता है।
  • यदि आपका खाता 1 साल से जादा का हो जाता है तो आप उनके अवेज पर लोन भी ले सकते हैं।
  • खाता 3 लोग मिलकर भी खुलवा सकते हैं।

पूरे नियम आप ऑफिसियल वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं

Also Read: पोस्ट ऑफिस से लोन कैसे मिलता है?

2 thoughts on “हर महीने 5000 के निवेश पर मिलेगा 5 साल में इतने लाख ब्याज, इस स्कीम की बढ़ गयी ब्याज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *