25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है : बढ़ती महंगाई के इस दौर में अपनी छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग अक्सर लोन लेते हैं. बैंक या कोई भी फाइनेंस कंपनी किसी व्यक्ति की आय व संपत्ति के आधार पर ही उसे लोन देती है. अगर आपकी आय ₹25,000 प्रतिमाह है और आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि 25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है? इस आर्टिकल में आगे हम इसी टॉपिक पर विस्तार से जानकारी देंगे.
25000 की सैलरी पर कितना लोन मिलेगा?
आप जब भी कोई लोन लेने जाते हैं, तो बैंक सबसे पहले आपकी आय, संपत्ति और क्रेडिट स्कोर चेक करती है. इसी आधार पर वह आपको दिए जाने वाले लोन की लिमिट तय करती है. लोन अमाउंट आपकी आय के अनुपात में होता है. इसके अलावा लोन के उद्देश्य, व्यक्ति की आयु, कार्य अनुभव आदि फैक्टर्स भी लोन अमाउंट की लिमिट तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
लोन अलग-अलग उद्देश्यों व जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाता है. जैसे- शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन, घर बनाने के लिए होम लोन, कार खरीदने के लिए कार लोन, खेती करने के लिए कृषि लोन, अन्य निजी जरूरतों के लिए पर्सनल लोन आदि. अलग-अलग लोन की ब्याज दरें या लोन की लिमिट अलग-अलग होती है.
आगे हम आपको 25000 की सैलरी में कितना होम लोन व पर्सनल लोन मिलेगा, इसके बारे में एक-एक कर बताएंगे.
Also, Read: बंधन बैंक होम लोन न्यू ऑफर
Home Loan: 25000 की सैलरी पर कितना होम लोन मिल सकता है?
अगर आपका भी सपना खुद का एक अच्छा-सुंदर घर बनाने का है लेकिन अपनी कम सैलरी के कारण इस सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो अब होम लोन लेकर अपने इस सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
सामन्यतः होम लोन की लिमिट किसी व्यक्ति की सैलरी के 60 गुणा तक होती है. इसका मतलब है कि अगर आप प्रतिमाह नेट सैलरी ₹25000 प्राप्त करते हैं, तो आप मोटेतौर पर 25000×60 = 15,00,000 होम लोन प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपने पहले से कोई दूसरा लोन ले रखा है, तो आपको उसी हिसाब से कम लोन मिलेगा. अगर आपके पास सैलरी के अलावा भी आय का कोई अन्य Source है, तो उसे दिखाकर ज्यादा होम लोन भी प्राप्त किया जा सकता है.
Personal Loan: 25000 की सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
पर्सनल लोन आप अपनी किसी भी तरह की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं. इसमें आपको अपनी कोई संपत्ति बैंक के पास बंघक रखने की आवश्यकता नहीं होती है. पर्सनल लोन व्यक्ति की आय, सैलरी और क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है.
सामान्यतः पर्सनल लोन सैलरी का 24 गुना तक मिल सकता है. अगर आपकी आय ₹25,000 प्रतिमाह है, तो आप 25,000×24 = 6,00,000 तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपके ऊपर पहले से कोई लोन नहीं होना चाहिए. हालांकि ज्यादातर मामलों में बैंक एक बार में आपको इतना पर्सनल लोन नहीं देती है. पहले कम लोन देगी, जब आप उसे समय पर चुका देंगे तब धीरे-धीरे लोन की लिमिट बढ़ा दी जाएगी.
Also, Read: स्टेट बैंक लोन स्कीम 2023
सवाल जबाब (FAQ) –
मेरी सैलरी ₹25000 प्रतिमाह है, मुझे कितना होम लोन मिल सकता है?
– अगर आपकी सैलरी 25000 है, आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है(700 से ऊपर) तथा आपके ऊपर पहले से कोई लोन नहीं है तो सैलरी का 60 गुना यानी लगभग 15 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
25000 की सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिलेगा?
25000 की सैलरी पर बैंक आपको अधिकतम 24 गुना तक यानी 6 लाख रूपये तक पर्सनल लोन दे सकती है.
बैंक लोन किस आधार पर देती है?
– लोन देने से पहले बैंक आपकी सैलरी, आय, संपत्ति तथा क्रेडिट स्कोर चेक करती है. इसी आधार पर आपको दिया जाता है.
Also, Read: बिना गारंटी के लोन कैसे मिलता है?
Also, Read: भूमि विकास बैंक कर्ज माफी लिस्ट

यह Blog, दीपकांत श्रीवास्तव के द्वारा मैनेज किया जाता है। वह SarkariYojnaNews.com के Founder हैं व 2020 से सरकारी योजना व फाइनेंस से जुड़े विषयों पर कई ब्लॉग (Blog) वेबसाइट चलाते हैं।
किसी प्रकार के सवाल, सुझाव या गेस्ट पोस्टिंग से जुड़ी जानकारी हेतु [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।
My..DSA. all India ????????. All bank.
Loan personal