20 000 का लोन चाहिए तो करें ये काम तुरंत मिलेगा पैसा

20 000 का लोन चाहिए

वर्तमान डिजिटल जमाने में लोन लेने के तरीके बदल चुके हैं। यदि आपको 20 000 का लोन चाहिए ऑनलाइन माध्यम से आसानी से ले सकते हैं। लोन का अप्रूवल बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा तुरंत मिलेगा या नहीं इसके लिए ग्राहक को कुछ जरुरी बातों व नियमों का ध्यान रखना होता है। आपको लोन अप्लाई कैसे करना है? ये सारी डिटेल इस लेख में आपको बताई गयी है –

20 000 का पर्सनल लोन 

वैसे तो 20 हजार रुपये कोई बहुत बड़ा अमाउंट नहीं है, लेकिन विषम परिस्थितियों में ये भी बहुत मुश्किल से मिल पाता है। आजकल के ऑनलाइन जमाने में किसी सगे सम्बन्धी से मांगने से पहले हमें खुद ही प्रयास करना चाहिए कि हमें ऑनलाइन माध्यम से कुछ मिनटों में ही लोन मिल जाए। आपको बतादें कि कम धनराशि का लोन तुरंत देने वाले कुछ अच्छे बैंकों व संस्थायें हैं जिनपर पिछले कुछ सालों में लोगों ने अच्छा विश्वास दिखाया है। इनकी जानकारी नीचे बताई है।

गूगल प्ले स्टोर और गूगल सर्च पर आपको ऐसी कई वेबसाइट और एप्लीकेशन मिल जायेगी जो ऑनलाइन Loan-Offer करने का दावा करती हैं, लेकिन इन एप्लीकेशन में से कुछ सही होगें तो कुछ फ्रॉड। लोन आवेदन से पहले ये जरुर पता कर लेना चाहिए कि आप जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं वो सही या नहीं।  

इसे पढ़ें – 10 बकरी पर कितना लोन मिलेगा

20 000 का लोन चाहिए तो ये मोबाइल एप्लीकेशन कर सकती हैं आपकी मदद –

वैसे तो लोन देने के लिए कई एप्लीकेशन हैं जिसके माध्यम से आपको आसानी से लोन मिल सकता हैं। परन्तु हम आपको ऐसी 5 एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी आसान हो जायेगी और उन एप्लीकेशन के माध्यम से आप लोन ले भी सकते हैं। 

यह हैं वो 5 एप्लीकेशन जो आपके लिए बेहद जरुरी हो सकती हैं। हम आपको केवल इन एप्लीकेशन के बारे में सुझाव दे रहे हैं, इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना नहीं करना पूरी तरीके से आपके हाथ में हैं। इन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले अपने स्तर पर इनकी जांच एक बार जरुर कर ले। 

  1. Kredit Bee 
  2. Cashbean
  3. BOB Digital Application
  4. Smart Coin 
  5. Kissht 

इसे पढ़ें – आधार कार्ड लोन 50000 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

यह हैं वो 5 पांचो एप्लीकेशन जिसके माध्यम से आप आसानी से लोन ले सकते हैं और इन एप्लीकेशन पर आपको तुरंत लोन मिलता हैं। अब आपको एक – एक एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Kredit Bee –

हमारी नजर में ऑनलाइन लोन लेने के लिए यह एप्लीकेशन सबसे ज्यादा अच्छी एप्लीकेशन हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से 1,000 से 100,000 तक का लोन ले सकते हैं। यह एक विश्वसनीय एप्लीकेशन हैं जिस पर आप आसानी से लोन ले सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आपको केवल अपना आधार कार्ड अपलोड करना होता हैं और इसके साथ अपना पेन कार्ड भी अपलोड करना होता हैं। उसके बाद आप तुरंत इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।

Cashbean

kredit bee के अलावा यह एक और एप्लीकेशन हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से लोन ले सकते हैं और वो भी कुछ ही मिनट में। इस एप्लीकेशन पर भी आपको अपनी KYC पूरी करने के लिए केवल अपना आधार कार्ड और पेन कार्ड अपलोड करना होता हैं जिसके बाद कुछ स्टेप पुरे करने के बाद आप आसानी से लोन पा सकते हैं। 

इसे पढ़ें – बिना गारंटी के लोन कैसे मिलता है?

BOB Application

यह बैंक ऑफ़ बड़ोदा की एप्लीकेशन। अगर आपका खाता बैंक ऑफ़ बड़ोदा में हैं तो आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से लोन मिल सकता हैं। यह बैंक की खुद की एप्लीकेशन तो यहाँ पर ब्याज दर भी कम लगती हैं। इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपका बड़ोदा बैंक में खुद का एक पर्सनल खाता होना जरुरी हैं। 

Smart Coin

हमने इस एप्लीकेशन को चौथे नंबर पर रखा हैं, इसका मतलब यह है की यह एप्लीकेशन भी अच्छी एप्लीकेशन की सूची में शामिल हैं परन्तु यह आपको कम पैसों के लोन देती हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से 750 रूपये से 30,000 तक का लोन ले सकते हैं। यह भी उन्ही विश्वसनीय एप्लीकेशन में शामिल हैं जिनके माध्यम से आपको आसानी से लोन मिल जाता हैं। 

Kissht

हमने इस एप्लीकेशन को अगर पांचवे नंबर पर रखा हैं। 30,000 का लोन चाहिए तो यह एप्लीकेशन आपको लोन दे सकती है, परन्तु केवल 15 दिनों के लिए। इस एप्लीकेशन पर आपका लोन हाथों हाथ Approve हो जाता हैं। यह एप्लीकेशन ब्याज दर के नाम पर कुछ ज्यादा ही चार्ज लेती हैं जिसकी वजह से हमने इस एप्लीकेशन को पांचवे नंबर पर रखा हैं। 

इसे पढ़ें – महिला समूह लोन योजना

20 000 का लोन चाहिए तो फॉलो करें ये स्टेप्स –

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से इन एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना पड़ता हैं। 
  2. उसके बाद एप्लीकेशन में आपको अपने नाम से एक खाता बनाना होता हैं और उसमे अपने जरुरी दस्तावेज लगा कर अपनी KYC कम्पलीट करनी होती हैं। 
  3. KYC के साथ ही आपको इन एप्लीकेशन में अपना आधार कार्ड और पेन कार्ड अपलोड करना होता हैं जो की बेहद जरुरी हैं। 
  4. इसके बाद इसमें आपको जितना लोन चाहिए उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं, इसके बाद आपका लोन आगर approve हो जाता हैं तो आपको लोन मिल जाता हैं। इसमें लोन रिजेक्ट भी हो सकता हैं वो आपके पेन कार्ड और क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर होता हैं। 

लोन Approve होने के तुरंत बाद ही आपका पैसा आपके बैंक खाते में पहुच जाता हैं। जिसको अगर आप समय पर वापस भर देते हैं तो उसके बाद आपको उसमे और भी ज्यादा राशि दी जाती हैं। 

इसे पढ़ें – पशुपालन व्यवसाय के लिए सबसे आसान लोन

जरुरी दस्तावेज –

  • पेन कार्ड, 
  • आधार कार्ड, 
  • बैंक पासबुक या स्टेटमेंट 
  • बैंक का डिटेल, आदि। 

20 000 का लोन ऑनलाइन चाहिए तो रखें इन बातों का ध्यान –

  • जो एप्लीकेशन आपको लोन दे रही हैं उसके बारे में एक बार जाँच जरुर कर ले की क्या वह आरबीआई से रजिस्टर्ड हैं या नही। 
  • एप्लीकेशन जो लोन दे रही हैं वो इतना ब्याज ले रही हैं और वापस लोन चुकाने के लिए कितना समय दे रही हैं इसके बारे में भी जरुर जान ले। 
  • पूरी जानकारी लेने के बाद ही ऐसी एप्लीकेशन में लोन के लिए आवेदन करे।
  • अपना क्रेडिट कार्ड स्कोर 750 से ऊपर बनाकर रखें
  • पुराने लोन समय से चुकाते रहें, जिससे ऋण देने वाली कंपनी आपपर विश्वास कर सके।

 

इसे पढ़ें – कम सिविल स्कोर पर लोन कैसे लें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *