Loan on Gold: 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है, क्या चल रहा हिसाब

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है

सोना एक मूल्यवान संपत्ति है जिसका उपयोग वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर लोन है जिसमें बैंक या वित्तीय संस्थान आपके सोने के आभूषणों को गिरवी रखकर आपको ऋण प्रदान करती है। 10 ग्राम सोने पर लोन की राशि सोने की शुद्धता, मार्केट वैल्यू और बैंक या वित्तीय संस्थान की नीतियों के आधार पर तय होती है –

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है। इसको जानने से पहले यह जानना जरुरी है की 10 ग्राम सोने की बाज़ार में कीमत क्या है। कीमत जानने के बाद ही यह अंदाजा लगा सकते है की सोने पर कितना लोन मिलेगा। 

उदाहरण के तौर पर –

मान लीजिये की वर्तमान में 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 64 हजार रूपये है। अब हम बैंक से लोन लेते है तो बैंक हमे सामान और सोने की कीमत का 80 प्रतिशत तक ही लोन देती है। तो इस स्थिति में आपको 50 हजार रुपये तक का लोन मिल सकता है। 

अगली पोस्ट – कृषि भूमि खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा

कहाँ से ले सकते हैं सोने पर लोन –

सोने पर लोन देने के लिए कई सारी बैंक और वित्तीय संस्थान है जो सोने पर लोन देती है। अगर कोई ग्राहक बैंक से लोन अपने सोने पर या सोने के जेवरात पर लोन लेने की सोच रहे है तो ऐसे में वो किसी भी नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन ले सकते है। 

सोने पर लोन लेने हेतु जरुरी दस्तावेज –

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • लोन लने वाले का पेन कार्ड 
  • आय का प्रमाण पत्र और दस्तावेज या आईटीआर 
  • सोने की जानकारी ( बिल और खरीद की जानकारी ) 
  • पते का प्रमाण 
  • निवास का प्रमाण पत्र 

इन सब दस्तावेजों के अलावा बैंक द्वारा और भी कई दस्तावेज सकते है। 

अगली पोस्ट – 25 हजार सैलरी पर कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

सोने पर लोन हेतु कैसे आवेदन करें?

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु : 

सोने पर लोन लेने हेतु आवेदन करने के लिए आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से लोन ले सकते है। अगर आप बैंक से लोन लेने की सोच रहा है तो उसके लिए बैंक में आवेदन करना होता है। बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होता है और उस पर ऑनलाइन गोल्ड लोन पर आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु बैंक की साईट पर आवेदन करना होता है। इसके बाद ऑफलाइन Kyc भी करनी होती है। इस तरह से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 

ऑफलाइन आवेदन करने हेतु : 

बैंक में गोल्ड लोन हेतु ऑफलाइन आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले उस बैंक की शाखा में जाना होता है। बैंक में ऑफलाइन फॉर्म को भरना होता है और उसके बाद उस फॉर्म पर डॉक्यूमेंट लगाने होते है और उसे बैंक में जमा करवाना होता है। इसके बाद बैंक द्वारा फॉर्म की जांच की जाती है और सब सही पाया जाने पर लोन की राशि आपको बैंक खाते में भेज दी जाती है। 

अगली पोस्ट – क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन में क्या बेहतर है

सोने के लोन पर लगने वाली ब्याज दर –

किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान से अगर आप लोन लेते है तो उसके बदले में आपको कुछ निश्चित ब्याजदर देनी होती है जो हर बैंक और वित्तीय संस्थान अपनी नियमानुसार वसूलती है। टॉप 10 बैंक द्वारा ली जाने वाली ब्याजदर इस प्रकार है। 

बैंक का नाम लोन पर ब्याजदर प्रोसेसिंग फीस
एचडीएफसी बैंक 7.20% to 11.35% 1% of disbursal amount
कोटक महिंद्रा बैंक 8.00% to 17.00% Upto 2% + GST
यूनियन बैंक 8.40% to 9.65%
भारतीय केंद्रीय बैंक 8.45% to 8.55% 0.50% of loan amount
यूको बैंक 8.50% Rs.250 to 5000 max
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8.55% 0.50% + GST
इंडसाइंड बैंक 8.75% to 16.00% 1% of loan amount
पंजाब और सिंध बैंक 8.85% Rs.500 to 10000 max
फेडरल बैंक 8.89%
पंजाब नेशनल बैंक 9.00% 0.75% of loan amount

सवाल-जवाब

कौनसी बैंक सबसे सस्ता गोल्ड लोन देती है?

वर्तमान में एचडीएफसी बैंक सबसे सस्ता लोन देती है।

अगली पोस्ट – मणप्पुरम गोल्ड लोन का ब्याज कितना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *