राजस्थान सरकार द्वारा पशुपालकों और किसानों को बकरी पालन हेतु प्रोत्साहित करने और किसानों को आर्थिक लाभ देने के साथ बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना का संचालन किया जा रहा है।
इस योजना की तहत किसानों को बकरी पालन हेतु 50 लाख तक की सब्सिडी की सुविधा मुहैया कराती है और इसके अलावा किसानों को बकरी पालन 1 लाख 50 हजार तक के लोन भी सुविधा देती है। 10 बकरी पर कितना लोन मिलेगा? इस योजना के बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी जा रही है –
बकरी पालन लोन सब्सिडी राजस्थान –
राजस्थान में बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से किसानों को जो बकरी पालन करते है उन्हें बकरी की खरीद पर सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी और साथ ही उन्हें बकरी की खरीद हेतु लोन की सुविधा भी दी जायेगी।
योजना का नाम | बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना 2023 |
योजना का संचालन | राजस्थान राज्य सरकार |
योजना का साल | 2023 |
योजना के लाभार्थी | राज्य के किसान और पशुपालन |
योजना का लाभ | बकरी पालन हेतु लोन और सब्सिडी देना |
योजना का फॉर्म ( PDF ) | यहाँ से डाउनलोड करें |
Also Read: जन धन योजना लोन स्कीम
बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना की पात्रता –
- इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु राजस्थान का मूल निवासी होना जरुरी है।
- इस योजना में वो ही किसान आवेदन कर सकते है जो भेड़, बकरी पालन इत्यादि का काम करते है।
- राज्य में लागू इस योजना में लाभ देने के लिए राज्य की महिला और अनुसूचित जाति और जनजाति के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- इस योजना के तहत किसानो को ही लाभ दिया जाएगा।
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 65 साल होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ राज्य के बेरोजगारों को दिया जाएगा।
राजस्थान बकरी लोन सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करें?
इस योजना का आवेदन करने हेतु ऑफलाइन प्रक्रिया उपलब्ध है। इस योजना में आवेदन करने हेतु सीधे बैंक के माध्यम से आवेदन करना होता है। इस योजना में आवेदन करने हेतु यह एक आसान प्रक्रियां है।
- Step 1 – सबसे पहले किसान को अपने पशु और बकरी की जांच करवानी होती है की वो कितनी स्वस्थ्य है।
- Step 2 – इसके बाद इस योजना में आवेदन करने हेतु सबसे पहले नजदीकी पशुपालन विभाग में जाना होता है।
- Step 3 – इसके बाद उस ऑफिस में लोन से सम्बंधित फॉर्म को लेना होता है और उस लोन फॉर्म को भरना होता है।
- Step 4 – इसके बाद उस फॉर्म के साथ कुछ जरुरी दस्तावेज लगाने होते है।
- Step 5 – इसके बाद इस फॉर्म के साथ दस्तावेज लगाने के बाद उस फॉर्म को अपने नजदीकी पशुपालन विभाग में जमा करवाना होता है।
इसके बाद फॉर्म की जांच की जाती है और फॉर्म की जाँच के साथ विभाग द्वारा यह भी जांचा जाता है की आपके पास कितनी बकरियां है और क्या वो स्वस्थ है इत्यादि की जांच की जाती है। फॉर्म और सभी प्रकार की जांच के बाद योजना का लाभ किसान और आवेदक को दे दिया जाता है।
Also Read: आधार कार्ड लोन 50000 ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
बकरी लोन सब्सिडी योजना हेतु जरुरी दस्तावेज –
- किसान का आधार कार्ड
- किसान का राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदन करने वाले किसान के बैंक खातें की पासबुक
- किसान का पहचान पत्र
- किसान का आय प्रमाण पात्र
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज
- किसान के पास कितनी बकरियां है उन सब की जानकारी
- आवेदक के पास कितनी जमीन है, उसकी जानकारी और दस्तावेज
योजना के तहत मिलने वाली लोन की राशि –
राजस्थान राज्य में इस योजना का संचालन राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत बकरी खरीद पर किसानों को सब्सिडी दी जाती है। वही अगर कोई किसान बकरी पालन हेतु ऋण लेना चाहता है तो उसे इस योजना के तहत अधिकतम 1 लाख 50 हजार तक का लोन बैंक से दिया जाता है।
10 बकरी पर कितना लोन मिलेगा?
अगर किसी किसान के पास 10 बकरियां है तो ऐसे किसानों को इस योजना के तहत 50 हजार से 1 लाख 50 हजार तक का लोन मिल सकता है।
Also Read: बिना गारंटी के लोन कैसे मिलता है?
योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी –
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थीयों को सब्सिडी की राशि अलग-अलग जातिवार दी जाती है। इन सब का विवरण इस प्रकार है –
वर्ग | मिलने वाली सब्सिडी |
अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग | 60 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रति बकरी |
अन्य वर्ग | 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रति बकरी |
राज्य में संचालित इस योजना के तहत 50 लाख तक की सब्सिडी का प्रावधान है। पहले इस योजना के छोटे किसान शामिल नही थे परन्तु अब इस योजना में बड़ा बदलाव किया गया है जिसके तहत छोटे किसान भी 50 लाख तक की सब्सिडी का लाभ ले सकते है
बकरी पालन ऋण योजना के लाभ और विशेषता –
- राज्य के बेरोजगारों को बकरी पालन के तहत रोजगार उपलब्ध करवाना।
- इस योजना के तहत किसानों को अधिकतम 5 लाख तक का लोन दिया जाता है।
- इस योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों को शामिल किया गया है।
- योजना के तहत 2 बकरियों को एक ही यूनिट ( ईकाई ) माना जायेगा।
सवाल-जवाब (FAQ)
राजस्थान पशुपालन लोन योजना के तहत 10 बकरी पर कितना लोन मिलेगा?
ऐसे किसानों को 50 हजार से एक लाख तक का लोन दिया जाएगा।
बकरी पालन के लिए लोन कहाँ से मिलता है?
राज्य की किसी भी सरकारी और निजी बैंक से लोन ले सकते है।
Also Read: Low सिविल स्कोर पर भी लोन कैसे लें?
में एक गरीब परिवार से हूं किसान का बेटा हूं मुझे लॉन की आश्यकता हैं
Main ek Garib Kisan ka beta hun mujhe bhi loan chahie ji
Me kishan hu or bakri palm Karna chahta hu